Agra 24

Agra 24 Agra 24 is a news website with a difference, serving bilingual news, views and analysis of the daily events in Agra.

Founded by four senior journalists of Agra - Vishal Sharma, Sunayan Chaturvedi, Dr. Siraj Qureshi and Vijay Upadhyay, this news portal is aimed more towards analysis of the events, instead of simply presenting bare facts.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस (जे डी वेंस) की 23 अप्रैल को प्रस्तावित आगरा यात्रा को देखते हुए भारतीय पुरातत्व स...
22/04/2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस (जे डी वेंस) की 23 अप्रैल को प्रस्तावित आगरा यात्रा को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताजमहल को बुधवार सुबह पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर लिया गया है, जो उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं। इस दौरान ताजमहल की टिकट विंडो भी बंद रहेंगी और केवल वेंस के भ्रमण के बाद ही आम पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

वेंस सोमवार को अपने परिवार के साथ भारत पहुंचे और 23 अप्रैल की सुबह वह जयपुर से आगरा आएंगे। उनके आगरा आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से वह होटल आईटीसी मुगल जाएंगे, जहाँ से ताजमहल के भ्रमण के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा में उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी साथ होंगे। विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उन्हें शिल्पग्राम पार्किंग से ताजमहल तक विंटेज लुक वाली बैटरी कार में ले जाया जाएगा, जैसा कि फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान किया गया था।

ताजमहल

ASI ने J D Vance की यात्रा के चलते ताजमहल को बुधवार सुबह पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है।

शुक्रवार सुबह आगरा की जामा मस्जिद में एक संदिग्ध बोरे के भीतर आपत्तिजनक वस्तु मिलने से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन ...
11/04/2025

शुक्रवार सुबह आगरा की जामा मस्जिद में एक संदिग्ध बोरे के भीतर आपत्तिजनक वस्तु मिलने से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई। यह घटना फजर की नमाज के बाद सामने आई, जब नमाजियों ने मस्जिद के हौज के पास बोरा पड़ा देखा। सूचना पर मंटोला थाना पुलिस सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुँचा। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीसीपी सिटी ने भी मौके पर हालात का जायज़ा लिया।
पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सर्विलांस और अन्य इकाइयों की एक 100 सदस्यीय विशेष टीम गठित की। महज़ चार घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी नज़रूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। वह मंटोला क्षेत्र का ही रहने वाला है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने यह हरकत अकेले की या किसी साजिश के तहत।
घटना के बाद मुस्लिम समुदाय ने कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से माँग की कि दोषी को तुरंत पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। समुदाय के लोगों ने संयम का परिचय देते हुए सभी से अमन बनाए रखने की अपील की।
सिराज कुरैशी, अध्यक्ष, हिंदुस्तानी बिरादरी ने घटना की निंदा करते हुए कहा:
“यह

आगरा की जामा मस्जिद में आपत्तिजनक वस्तु मिलने की घटना से शहर में कुछ समय के लिए तनाव फैल गया, लेकिन पुलिस ने 4 घंटे मे...

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा सर्कल में एक महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ है। आगरा सर्कल के वर्तमान अधीक्ष...
08/04/2025

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा सर्कल में एक महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ है। आगरा सर्कल के वर्तमान अधीक्षक पुरातत्वविद्, डॉ. राज कुमार पटेल का स्थानांतरण दिल्ली सर्कल में कर दिया गया है। डॉ. पटेल ने आगरा में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्त्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण, विकास और दिशा-निर्देशन में प्रमुख भूमिका निभाई।

डॉ. राज कुमार पटेल का कार्यकाल गाइड लाइसेंस से संबंधित मामलों के कारण कई बार चर्चा में भी रहा। इन मुद्दों पर स्थानीय गाइड समुदाय और एएसआई के बीच मतभेद की स्थितियां बनीं, किंतु इसके बावजूद उन्होंने संवाद और समाधान की प्रक्रिया को बनाए रखने का प्रयास किया।

उनके स्थान पर अब हैदराबाद सर्कल से आदरणीय स्मिता एस कुमार को अधीक्षक पुरातत्वविद् के रूप में आगरा सर्कल भेजा गया है। स्मिता एस कुमार का पुरातत्व संरक्षण, प्रशासन और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में उल्लेखनीय अनुभव रहा है, और उनके आगरा सर्कल में आगमन से स्थानीय पर्यटन उद्योग एवं विरासत संरक्षण को नई दिशा मिलने की संभावना है।

आगरा पर्यटन से जुड़े संगठनों और गाइड समुदाय ने डॉ.

डॉ. राज कुमार पटेल का कार्यकाल गाइड लाइसेंस से संबंधित मामलों के कारण कई बार चर्चा में भी रहा। इन मुद्दों पर स्थानी....

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस...
01/03/2025

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ, जब वाराणसी और प्रयागराज से महाकुंभ में शामिल होकर श्रद्धालु जयपुर लौट रहे थे। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस में सवार यात्री गहरी नींद में थे। अचानक हुए इस टक्कर के कारण बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस और यूपीडा की टीम ने खिड़कियां तोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों के नाम:

- दीपक

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौक....

27/02/2025

चंबल नदी का पानी फतेहपुर सीकरी तक ले जाने की योजना से बाह तहसील में भयंकर जल संकट उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है। इस परियोजना से न केवल किसानों की सिंचाई व्यवस्था बाधित होगी, बल्कि स्थानीय जलस्रोतों पर भी गहरा असर पड़ेगा। जल संकट के गंभीर परिणामों को देखते हुए सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और क्षेत्रीय नेताओं ने इस योजना का विरोध किया है।
जल दोहन से प्रभावित होगी बाह की अर्थव्यवस्था
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चंबल नदी का जल पहले से ही सीमित मात्रा में उपलब्ध है। कोटा बैराज से आगरा जिले तक पहुंचने वाली जलराशि का पहले से ही अत्यधिक दोहन हो रहा है। ऐसे में यदि कोई नई परियोजना शुरू की जाती है, तो राजा महेंद्र रिपुदमन सिंह चंबल लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम की नहरों का संचालन ठप हो सकता है, जिससे बाह तहसील की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा, "बाह मेरी कर्मभूमि है, और मैं यहां के किसानों और आम जनता के हितों की अनदेखी नहीं कर सकता। यदि इस योजना पर अमल किया गया, तो मैं इसका कड़ा विरोध करूंगा।" उन्होंने यह

एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'हर घर नल, हर घर जल' योजना पूरे देश में जल संकट दूर करने के लिए चलाई जा रही है, वहीं ...
20/02/2025

एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'हर घर नल, हर घर जल' योजना पूरे देश में जल संकट दूर करने के लिए चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर चंबल के पानी को अन्यत्र ले जाने की खबरों से बाह क्षेत्र के किसानों और आम जनता में गहरी चिंता व्याप्त हो गई है।

इस मुद्दे पर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा है कि यदि बाह क्षेत्र के लिए निर्धारित चंबल का पानी अन्यत्र मोड़ा गया, तो जनता जल संकट से जूझेगी और किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हालत में 'राजा महेन्द्र रिपुदमन सिंह चंबल डाल परियोजना' को बंद नहीं होने दिया जाएगा।

1979 से संघर्ष, 1997 में मिली सफलता

राजा अरिदमन सिंह ने बताया कि 1979 में उनके पिता राजा महेन्द्र रिपुदमन सिंह ने जब प्रदेश में जनता पार्टी सरकार में मंत्री रहते हुए इस परियोजना को स्वीकृति दिलाई, तब विपक्ष की सरकार ने इसे रोक दिया। 1997 में जब वे मंत्री बने, तो उन्होंने इस परियोजना को फिर से स्वीकृत कराया। तत्कालीन सिंचाई मंत्री ओमप्रकाश जी ने इसमें रुचि ली और सख्त निर्देश देकर इसे पूरा करवाया। तब एक चीफ इंजीनियर

एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'हर घर नल, हर घर जल' योजना पू

आगरा किले में 359 वर्षों बाद एक बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी की ऐतिहासिक यादों को जीवंत किया जाएगा...
19/02/2025

आगरा किले में 359 वर्षों बाद एक बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी की ऐतिहासिक यादों को जीवंत किया जाएगा। इस वर्ष, शिवाजी जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को आगरा किले के जहांगीरी महल में महाराष्ट्र के अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान द्वारा एक भव्य शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फिल्म 'छावा' में संभाजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विकी कौशल प्रमुख रूप से शामिल होंगे।
समारोह का नया स्थान और बीते वर्षों की चुनौतियाँ
पिछले दो वर्षों से यह आयोजन आगरा किले के ऐतिहासिक दीवान-ए-आम में किया जा रहा था। हालांकि, पिछले वर्ष के समारोह के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)

पिछले दो वर्षों से यह आयोजन आगरा किले के ऐतिहासिक दीवान-ए-आम में किया जा रहा था। पिछले वर्ष के समारोह के बाद ASI ने इस ऐ...

🚀 महाशिवरात्रि धमाका ऑफर! 🚀  🔥 अब मौका है Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने का – दमदार परफॉर्मेंस और बेजोड़ कंफर्ट...
18/02/2025

🚀 महाशिवरात्रि धमाका ऑफर! 🚀

🔥 अब मौका है Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने का – दमदार परफॉर्मेंस और बेजोड़ कंफर्ट के साथ! 🔥

⚡ सिर्फ़ एक चार्ज में 121 KM तक चले – और वो भी 60 किमी/घंटा की तेज़ रफ्तार में!
💺 शानदार लंबी सीट और एक्स्ट्रा लेग स्पेस – आराम से सफर करें!
🔋 पोर्टेबल एडवांस लिथियम-आयन बैटरी + फास्ट चार्जिंग – अब चार्जिंग की टेंशन खत्म!
👩‍🦰 लेडीज़ फुटरेस्ट और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ भी शामिल!

🚨 ऑफ़र सिर्फ़ 28 फरवरी तक! 🚨
⏳ अभी संपर्क करें – देर न करें!

📍 Goyal Vehicles
BSNL ग्राउंड के सामने, शहजादी मंडी क्रॉसिंग, आगरा
📞 7455892282

आगरा के शिल्पग्राम में मंगलवार शाम से ताज महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस बार आयोजन की थीम ‘संस्कृति का महाकुंभ’ र...
18/02/2025

आगरा के शिल्पग्राम में मंगलवार शाम से ताज महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस बार आयोजन की थीम ‘संस्कृति का महाकुंभ’ रखी गई है, जिसके तहत शिल्पग्राम की दीवारों को पारंपरिक चित्रकारी और सजावट से संवार दिया गया है। महोत्सव में ब्रज की फूलों की होली और गायक श्रद्धा मिश्रा की प्रस्तुति से रंग जमने की उम्मीद है।

महोत्सव की तैयारियां पूरी
सोमवार को शिल्पग्राम और अन्य आयोजन स्थलों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शिल्पग्राम में 10 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जबकि शिल्प मेला 13 दिनों तक चलेगा। महोत्सव में प्रवेश शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जबकि तीन वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

शिल्पग्राम में वर्ष 1992 में ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी और इस बार इसका 33वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। शिल्पग्राम में सोमवार से ही विभिन्न राज्यों से शिल्पियों का आगमन शुरू हो गया। इस बार कुल 376 स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें शिल्प व फूड स्टाल शामिल हैं।

ऑनलाइन टिकट और सुरक्षा प्रबंध
महोत्सव में ऑनलाइन टिकट स्मार्ट सिटी के मेरा आगरा एप और ताज महोत्सव की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं।

आगरा के शिल्पग्राम में मंगलवार शाम से ताज महोत्सव का शुभारंभ

एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग द्वारा किए गए एक हालिया शोध में महिलाओं के रक्त में कीटनाशकों की उपस्थिति और उनके ...
17/02/2025

एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग द्वारा किए गए एक हालिया शोध में महिलाओं के रक्त में कीटनाशकों की उपस्थिति और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को उजागर किया गया है। इस शोध में सामने आया कि शरीर में कीटनाशकों की बढ़ती मात्रा के कारण महिलाओं के हार्मोन प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उनके चेहरे पर हल्की दाढ़ी और मूंछें उग रही हैं।
शोध की प्रमुख बातें
इस अध्ययन में 18 से 30 वर्ष की 220 महिलाओं के रक्त के नमूनों की जांच की गई। शोध की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रुचिका गर्ग के अनुसार, इन महिलाओं में 15 प्रकार के कीटनाशक पाए गए, जो हार्मोनल असंतुलन, मधुमेह, थायरॉयड, अवसाद और बांझपन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
शोध में शामिल महिलाओं का वर्गीकरण:

71.8% विवाहित और 28.2%
#अवसाद #एसएनमेडिकलकॉलेज #कीटनाशकप्रभाव #चेहरेकेअनचाहेबाल #जैविकखेती #डिब्बाबंदखाद्यपदार्थ #थायरॉयड #पर्यावरणीयखतरे #फास्टफूडकेदुष्प्रभाव #बांझपन #बालझड़ना #मधुमेह #महिलाओंकास्वास्थ्य #महिलाओंकीसेहत #योगऔरव्यायाम #रक्तपरीक्षण #सरकारीदिशानिर्देश #स्वास्थ्यअध्ययन #स्वास्थ्यसावधानियां #हार्मोनलअसंतुलन

महिलाओं में 15 प्रकार के कीटनाशक पाए गए, जो हार्मोनल असंतुलन, मधुमेह, थायरॉयड, अवसाद और बांझपन जैसी गंभीर बीमारियों .....

Address

Agra

Opening Hours

Monday 9am - 11pm
Tuesday 9am - 11pm
Wednesday 9am - 11pm
Thursday 9am - 11pm
Friday 9am - 11pm
Saturday 9am - 11pm
Sunday 9am - 11pm

Telephone

09412652381

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agra 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Agra 24:

Share