12/08/2025
1)- गदर फिल्म एक प्रेम कहानी है जो 15 जून 2001 को रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही सुपरहिट साबित हुई की हुई थी,यह मूवी इतनी सुपरहिट हुई कि इस मूवी ने उसे जमाने में 70 करोड़ का करिश्माई कलेक्शन हासिल किया।
2)- इंडियन मूवी 26 अक्टूबर 2001 को रिलीज हुई थी जिसमें सनी देओल ने एक निडर पुलिस वाले का अभिनय किया था, इस मूवी को काफी अच्छे दर्शक मिले थे।
3)- घायल मूवी 8 नवंबर 1996 में रिलीज हुई थी जो की सुपर डुपर हिट हुई और यह मूवी सनी देओल के जीवन के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई, इस मूवी ने उनके करियर को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया।
4)- घातक मूवी 15 जून 1990 को रिलीज हुई थी जिसमें सनी देओल ने जबरदस्त एक्टिंग कर कर लोहा बनवाया, इस मूवी का बहुत ही फेमस डायलॉग भी रहा हैं, जैसे की यह मजदूर का हाथ है कातिया, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है, यह ताकत खून पसीने से कमाई रोटी की है, मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं, गली में कीड़े मकोड़े की तरह रहने से बेहतर है, यहां मर्दों में रहो शेर की तरह आदि फेमस डायलॉग रहे इस मूवी ने सनी देओल को एक नई पहचान दी।