
06/06/2025
कहा जाता है कि 'पंजाब किंग्स' असल में इसी नाम के किसी और क्रिकेटर को खरीदना चाहती थी। ये खिलाड़ी तो गलती से आ गया था। ऑक्शन में बिडर्स की भूल की वजह से इनका नाम आ गया।
उस अपमान के बावजूद, पिछले दो सालों से वो 'पंजाब किंग्स' के कई यादगार पलों के खामोश नायक रहे हैं।
जब उसकी टीम को 2 ओवर में 42 रन चाहिए थे, और मैच सिर्फ 6 रन से हार गई – वो रो रहा था… आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, शशांक सिंह ने 22 रन बना दिए।
लेकिन आखिर में किसी कैमरे ने उन्हें नहीं दिखाया, सब विराट कोहली को दिखाने में व्यस्त थे।
आज भी विराट कोहली के शापमुक्ति के दिन इस सज्जन के 30 गेंदों पर 61 रन की जंग शायद परदे के पीछे ही रह जाएगी।
मैच के बाद वो आंखें पोंछते हुए मैदान से निकला, वो तस्वीरें भी कहीं नहीं दिख रहीं।
आज विराट का दिन है। होना भी चाहिए।
लेकिन इस गलती से खरीदे गए उदास हीरो की कहानी भी थोड़ी सी जगह पा ही ले।
असल में, वो एक ट्रै जिक हीरो है। 🥹
Shashank Singh को सेल्यूट 👏❤️