Agra ujala news सच की आवाज

Agra ujala news सच की आवाज 1. "आगरा उजाला न्यूज – सच की आवाज"
आगरा की धरती से

ताज़ा खबरें, जन‑अधिकारों का मंच
निष्पक्ष • तेज़ • भरोसेमंद

जुड़िए और सच की आवाज़ बनिए!

12/06/2025

✈️ अहमदाबाद विमान हादसा — ब्रेकिंग न्यूज़ (12 जून 2025)

🚩लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की पुण्य स्मृति में भव्य मूर्ति अनावरण समारोह🚩आज शमशाबाद ब्लॉक (फतेहपुर सीकरी लोकसभा) में ज...
10/06/2025

🚩लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की पुण्य स्मृति में भव्य मूर्ति अनावरण समारोह🚩

आज शमशाबाद ब्लॉक (फतेहपुर सीकरी लोकसभा) में जिला पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की मूर्ति का अनावरण समारोह गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

🔸 केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल जी
🔸 भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत पौनिया जी
🔸 विधायक श्री छोटेलाल वर्मा जी
🔸 पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह जी
🔸 एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकगण

यह कार्यक्रम हमारी मातृशक्ति के सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।
जय लोकमाता अहिल्या देवी! 🙏

जलेसर में स्वर्गीय बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह सम्पन्नजलेसर, 9 जून 2025 — आज जलेसर में स...
09/06/2025

जलेसर में स्वर्गीय बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह सम्पन्न

जलेसर, 9 जून 2025 — आज जलेसर में स्वर्गीय बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामवासी, समाजसेवी और गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

इस शुभ अवसर पर फतेहाबाद विधायक माननीय श्री छोटेलाल वर्मा जी ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में समारोह को संबोधित किया। मंच की गरिमा को और ऊँचाइयाँ प्रदान करते हुए सात बार के सांसद एवं महामंडलेश्वर माननीय श्री साक्षी महाराज जी ने अपने विचार साझा किए और स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के योगदान को याद किया।

सभा की रौनक बने माननीय श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया जी, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। वहीं, आगरा की आन, बान और शान माने जाने वाले सांसद प्रोफेसर श्री एस.पी. सिंह बघेल जी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम में दूर-दराज़ से पधारे अनेक समाजसेवी अध्यक्षगण, कार्यकर्ता और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और आयोजन की शोभा बढ़ाई। यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि अर्पण का अवसर बना, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेरणा का संदेश भी दे गया।

Address

Agra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agra ujala news सच की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share