09/06/2025
जलेसर में स्वर्गीय बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह सम्पन्न
जलेसर, 9 जून 2025 — आज जलेसर में स्वर्गीय बाबूजी श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामवासी, समाजसेवी और गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
इस शुभ अवसर पर फतेहाबाद विधायक माननीय श्री छोटेलाल वर्मा जी ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में समारोह को संबोधित किया। मंच की गरिमा को और ऊँचाइयाँ प्रदान करते हुए सात बार के सांसद एवं महामंडलेश्वर माननीय श्री साक्षी महाराज जी ने अपने विचार साझा किए और स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के योगदान को याद किया।
सभा की रौनक बने माननीय श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया जी, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। वहीं, आगरा की आन, बान और शान माने जाने वाले सांसद प्रोफेसर श्री एस.पी. सिंह बघेल जी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में दूर-दराज़ से पधारे अनेक समाजसेवी अध्यक्षगण, कार्यकर्ता और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए और आयोजन की शोभा बढ़ाई। यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि अर्पण का अवसर बना, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेरणा का संदेश भी दे गया।