Anil Kumar Pal

Anil Kumar Pal प्रदेस सचिव अहिल्या आर्मी उत्तर प्रदेश

गलवान घाटी में चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए थे, उन शहीदों के नाम 👇1. कर्नल संतोष बाबू2. नायब सूबेदार न...
01/09/2025

गलवान घाटी में चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए थे, उन शहीदों के नाम 👇

1. कर्नल संतोष बाबू
2. नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन
3. नायब सूबेदार मंदीप सिंह
4. सूबेदार सतनाम सिंह
5. हवलदार के. पलानी
6. हवलदार सुनील कुमार
7. हवलदार बिपुल रॉय
8. लांस नायक दीपक सिंह
9. सिपाही राजेश ओरंग
10. सिपाही कुंदन कुमार
11. सिपाही गणेश राम
12. सिपाही चंद्रकांत प्रधान
13. सिपाही अंकुश
14. सिपाही गुरबिंदर
15. सिपाही गुरतेज सिंह
16. सिपाही चंदन कुमार
17. सिपाही कुंदन कुमार
18. सिपाही अमन कुमार
19. सिपाही जयकिशोर सिंह
20. सिपाही गणेश हंसदा

समाज के लिए समर्पित लोग समाज के लिए काम करते है। उनके दुःख दर्द मे साथ खड़े होते हैं, उनकी आवाज बनते हैं, समाज के साथ राज...
31/08/2025

समाज के लिए समर्पित लोग समाज के लिए काम करते है। उनके दुःख दर्द मे साथ खड़े होते हैं, उनकी आवाज बनते हैं, समाज के साथ राजनीती नही करते। जबकि समाज के नाम का सिर्फ उपयोग करने वाले लोग बहाना बनाते है।
सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल जी के जज्बे को सलाम। काश हमारे समाज के नाम पर वोट लेने वाले सांसद विधायक भी समाज के लिए काम करने लगें।

31/08/2025
फ़िरोज़ाबाद थाना रजावली क्षेत्र गढ़ी पांडे में 9 बर्षीय बालिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा गांव का ही ध्यानपाल उर्फ पप...
30/08/2025

फ़िरोज़ाबाद थाना रजावली क्षेत्र गढ़ी पांडे में 9 बर्षीय बालिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा गांव का ही ध्यानपाल उर्फ पप्पू ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने दी मामले की जानकारी

28/08/2025

अहिल्या आर्मी मैनपुरी की पूरी टीम कल फिरोजाबाद के लिए कूच करेगी।

थाना राजवली के गांव गढ़ी पांडे में बुधवार को 10 वर्षीय बालिका निर्मम हत्या से गांव में तनाव है।, बच्ची की हत्या के कही पह...
28/08/2025

थाना राजवली के गांव गढ़ी पांडे में बुधवार को 10 वर्षीय बालिका निर्मम हत्या से गांव में तनाव है।, बच्ची की हत्या के कही पहलुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी...



27/08/2025

📰 प्रेस विज्ञप्ति

अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन
(सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित संगठन)

---

📢 प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक: 27/08/2025
स्थान: जनपद फिरोजाबाद, थाना रजावली

आज सुबह जनपद फिरोजाबाद के थाना रजावली अंतर्गत गाँव पाने गड़ी में मात्र 10 वर्ष की मासूम बेटी की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। बच्ची घर के पास सड़क किनारे बकरियाँ चरा रही थी, तभी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई और कुछ समय बाद उसका शव पास के बाजरे के खेत में गले में फाँसी लगी हुई मिली।

यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि हमारे समाज और व्यवस्था पर गहरा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। मासूम बच्ची की इस बर्बर हत्या से पूरे गाँव में आक्रोश है, जिसके चलते ग्रामीणों ने रजावली चौराहे से फिरोजाबाद की ओर सड़क पर जाम लगाया।

अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करता है और निम्न माँगें करता है—

1. दोषियों की शीघ्र पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए।

2. अपराधियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

3. पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सुरक्षा और कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाए।

4. प्रदेश सरकार बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाए।

हम संगठन की ओर से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और न्याय की इस लड़ाई को पूरी ताक़त से आगे बढ़ाएँगे।

✊ अब समय आ गया है कि समाज मिलकर ऐसी घटनाओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए और यह सुनिश्चित करे कि हमारी बेटियाँ सुरक्षित रहें।

---

अनिल कुमार पाल
प्रदेश सचिव अहिल्या आर्मी
भारत एकता मिशन
➡️
➡️
➡️

Address

Agra

Telephone

+919412500000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anil Kumar Pal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anil Kumar Pal:

Share