12/06/2025
#भीषण_विमान_हादसा
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रेश हो गया है। विमान में 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार हैं।
ये भीषण हादसा मेघानी नगर में एयरपोर्ट के पास हुआ। एयर इंडिया का अहमदाबाद से लंदन जा रहा ये विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रेश हो गया। विमान रिहायशी इलाके में गिरा है।
प्लेन क्रैश होने के बाद आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया है। हताहतों के बारे में विवरण की प्रतीक्षा है।