
19/07/2025
लाश का चेहरा बुरी तरह बिगड़ा हुआ था ।ऐसा कि पहचान में नहीं आ रहा था और ऊपर से ताजे खून से तरबतर था। वह किसी 27,28 वर्ष के डोले शोले वाले युवक की लाश थी जो रेलवे ट्रैक के पास औंधे मुंह पड़ी थी। हालांकि देखने पर चेहरा बिल्कुल दिख नहीं रहा था।पर वहां जमा भीड़ में सबको इतना तो पता ही चल रहा था कि उसके चेहरे की दुर्गति हो चुकी है। लाश के आसपास रेलवे ट्रैक की गिट्टी के ऊपर भी ताजे खून के निशान थे।उस लाश को जिन लोगों ने घेर रखा था वह तरह-तरह की बातें कर रहे थे। उन लोगों की बातों से यह मालूम पड़ रहा था कि अभी कुछ देर पहले ही निकली ट्रेन से वह युवक नीचे गिरा था और उसका इतना बुरा हाल हो गया था कि तुरंत लाश में तब्दील हो गया था । वह ट्रेन से नीचे गिरा कैसे इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा था। सब अपने-अपने कयास लगाए जा रहे थे। कोई कह रहा था की पैर फिसल गया होगा। कोई कह रहा था कि हो सकता है सेल्फी लेने के चक्कर में गिर गया हो। आजकल सेल्फी लेने में कितने ही हादसे अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। कोई कह रहा था कि हो सकता है किसीने भीतर से इसे धक्का दिया हो। पर इतने मजबूत कद काठी के व्यक्ति को आखिर धक्का कौन देगा। हो सकता है दरवाजे पर खड़ा बाहर का नजारा कर रहा हो तब किसी से धक्का लग गया हो और अचानक में नीचे गिरा हो किसी ने दिमाग लगाया।
बड़ा गेम १ : एक हैरतंगेज उपन्यास!
पढ़ें इस लिंक पर, ई-बुक: ५०/-
https://shopizen.app.link/7o60JhN47Ub
अभी तक Shopizen ऐप डाउनलोड नहीं किया!
बड़े ही अचरज की बात है!
आज ही Shopizen डाउनलोड करें और मनोरंजन के सागर में गोते लगाएँ
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shopizen
पुस्तकों के विश्व में आपका स्वागत है!
पुस्तकें पढ़ें, पुस्तकें भेंट दें!
हिन्दी साहित्य को समृद्ध करें!
Shopizen पर आप अपनी ई-बुक स्वयं प्रकाशित कर सकते हैं
निःशुल्क प्रकाशन
निःशुल्क मुखपृष्ठ
निःशुल्क प्रचार
लेखकों को रॉयल्टी
सशुल्क व निःशुल्क साहित्य पढ़ने के लिए Shopizen की ऐप डाउनलोड करें । इस लिंक पर क्लिक करें:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shopizen
Email : [email protected]
www.shopizen.in
संपर्क: 9926576455