18/11/2023
एक बुजुर्ग सुखी रोटी पानी में डुबो कर खा रहा था,
वहाँ एक फकीर आया उसने सदा लगाई, है कोई यहाँ सख़ी जो मुझे खाना खीलाऐ
बुजुर्ग ने कहाँ सामने वाले घर में ईमाम हुसैन रहेते हैं वो सख़ी भी है, फकीर वहाँ गया और पेट भर कर खाने के बाद बोला थोड़ा और खाना मिल सकता है?
ईमाम हुसैन ने पूछा किस के लिए फकीर ने कहा सामने बैठा बुजुर्ग सुखी रोटी खा रहा है उसके लिए, इमाम हुसैन मुस्कुराऐ और कहा ये घर उनही का तो है,
उनका नाम हज़रत अलि है सुबहान अल्लाह ||