14/08/2025
🌸 राधा कृष्ण – प्रेम का अनमोल सत्य 🌸
वृंदावन की एक शांत संध्या थी, जब बांसुरी की मधुर धुन गूँज उठी।
राधा जी उस स्वर को सुनते ही जान गईं —
यह कान्हा का बुलावा है।
राधा जी ने मुस्कुराते हुए बांसुरी की ओर कदम बढ़ाए।
कान्हा ने बांसुरी रोकते हुए कहा –
"राधे, जब-जब मैं बांसुरी बजाता हूँ, वो केवल तुम्हारे लिए होती है।"
राधा जी ने उत्तर दिया –
"कान्हा, तुम्हारी बांसुरी केवल मेरे कानों को नहीं, मेरी आत्मा को भी छू लेती है।"
उस क्षण, दोनों की आँखों में जो प्रेम था,
वो शब्दों में नहीं, केवल हृदय की धड़कनों में महसूस किया जा सकता था।
🌿 कथा का संदेश (Moral) –
सच्चा प्रेम वह है, जो बिना शब्दों के भी समझा जा सके,
और केवल आत्मा से महसूस हो।