Rishi Darshan

Rishi Darshan This is the official page of Rishi Darshan which is the spiritual monthly Video magazine of Sant Shri Asharamji Ashram

This is an official page of Rishi Darshan which is the spiritual monthly Video magazine of Sant Shri Asharamji Ashram

16/10/2025

बारह महीने में एक बार दिवाली सामाजिक ढंग से तुम मनाओ। हमारी मनाह नहीं है, लेकिन हम तो तुम्हें ऐसी दिवाली दिखा देना चाहते हैं कि ओ मिठाई खाओ और फिर मिठाई की बुरी हालत हो। ऐसी दिवाली हम तुम्हारे लिए सदा नहीं चाहते। फटाखड़ा पेट फोड़ कर तुम्हें आनंद दे और खुद नाश हो जाए। ऐसी दिवाली हम सदा के लिए नहीं चाहते हैं। साल में दो चार दिन के लिए भले तुम करो, लेकिन हम तो चाहते हैं कि उन बुद्ध पुरुषों के वशिष्ठ, वेदव्यास, पाराशर, कबीर, नानक आदि ऋषियों ने जो मिठाई बनाई है *ब्रह्मविद्या की* जय जय उस *ब्रह्मविद्या की मिठाई* खाकर तुम *समता के सिंहासन* पर ऐसे बैठो कि हर श्वास तुम्हारी दिवाली हो और *हर कर्म* तुम्हारा *कुशलता से भरा* हुआ हो और *हर निगाह* तुम्हारी *ब्रह्म की निगाह* हो!


खजूर की खीर !!सामग्री: खजूर - 5-7 दूध - 200 मिलीइलायची - 1 या 2 बादाम - 2-3यह सामग्री 200 मिली दूध की खीर बनाने के लिए ह...
15/10/2025

खजूर की खीर !!
सामग्री: खजूर - 5-7
दूध - 200 मिली
इलायची - 1 या 2
बादाम - 2-3
यह सामग्री 200 मिली दूध की खीर बनाने के लिए है ।
सम्पूर्ण विधि जानने के लिए देखें -
“ऋषि दर्शन” - फरवरी 2024, पार्ट 5







15/10/2025

टाइटल : सबसे प्यारी, बापूजी के प्यारों की दिवाली
लोक हितैषी संत आशारामजी बापू ने बरसों पहले दीवाली भंडारों का प्रचलन शुरू किया था l
बापूजी दरिद्र नारायणों के बीच में पहुंच कर उन्हें दिवाली के उपहार, मिठाईयां, और दक्षिणा आदि दिया करते थे और आज दीवाली भंडारों का वो प्रचलन आज भी जस का तस चल रहा हैं।
बापूजी के शिष्यों ने दीवाली भंडारों की जो धूम मचाई हैं उसे कहीं कहीं मीडिया में भी छपी थी ।
लोक हितेषी संत आशारामजी बापू ने अपने शिष्यों में सत्संग, संस्कार, संस्कृति
और सेवा के लाखों वट वृक्ष लगा डालें हैं।
बापूजी ने अपनी जिम्मेदारी लगभग पूरी कर दी है।
अब बारी देशवासियों की हैं
प्रशासन की हैं..
कानूनी दुनिया की हैं, वो सब अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से कब निभाएंगे यही देखना है।










अपेक्षाएँ दुःख का मूल !अपेक्षाएँ जितनी कम होती जायेंगी, हम उतने ही सुखी होते जायेंगे । - पूज्य बापूजी                   ...
14/10/2025

अपेक्षाएँ दुःख का मूल !
अपेक्षाएँ जितनी कम होती जायेंगी, हम उतने ही सुखी होते जायेंगे ।
- पूज्य बापूजी






14/10/2025

पूजा पाठ करने वाले भी क्यों दुःखी हैं?
एक भक्त आया कि जो धर्म करता है, सेवा पूजा करता है, वो दुःखी रहता हैऔर दूसरे लोग सुखी और धनवान।
हम लोग धार्मिक हैं तो दुःखी हैं। उस बेचारे को पता नहीं कि धर्म को न समझने के कारण दुःखी और तू जब फरियाद करता है कि वो सुखी है, वो ऊंचा हैऔर हम दुःखी है, तो तेरे में वासना और ईर्ष्या मौजदू है। तो तूने
अभी धर्म को जाना ही नहीं। अगर धर्म तू करता है, धर्म पर चलता है, तो तेरे चित्त में ईर्ष्या को जगह नहीं, द्वेष को जगह नहीं और वासना को जगह नहीं। जब तू फरियाद करता है तो पता चलता है कि धर्म के तत्व को तूने जाना नहीं l









जून 2025पाप काहे करो ??शरीर की तीन स्थिति के सिवाय चौथी स्थिति नहीं है | या तो राख बनेगा या मिट्टी बनेगा या विष्ठा बनेगा...
13/10/2025

जून 2025
पाप काहे करो ??
शरीर की तीन स्थिति के सिवाय चौथी स्थिति नहीं है | या तो राख बनेगा या मिट्टी बनेगा या विष्ठा बनेगा जो राख बनने वाला है उसके लिए इतना पाप काहे करो ? - पूज्य बापूजी






13/10/2025

कर्म को कर्मयोग बनाओ..
आप किसी का भला सोचें तो सामने भी आपकी भलाई का भाव आएगा। आप किसी को ठगना चाहते तो आपको भी कोई बड़ा ठग मिलता है। आप जो देते हैं, घूम फिर के आपके पास आता है। Every action create a reaction । तो दिन भर के काम में बार बार भगवान के नाम की स्मतिृ किया तो आपका कर्म, कर्मयोग हो
जाएगा। कर्म बांधनेवाला नहीं होगा, मुक्ति करनेवाला होगा ।
[12/10, 10:11 pm] +91 99113 05043:





ध्यानआपने और हमने ध्यान की महिमा बहुत सुनी है और जिसे करने में हमारा मन जो बाधाएँ पैदा करता रहता है उन्हें दूर करने का र...
12/10/2025

ध्यान
आपने और हमने ध्यान की महिमा बहुत सुनी है और जिसे करने में हमारा मन जो बाधाएँ पैदा करता रहता है उन्हें दूर करने का रास्ता बता रहे है “पूज्य बापूजी” !
जुड़े ऋषि दर्शन के साथ और जानें ध्यान का रहस्य !
June 2025, Part 13




12/10/2025

Rishi Darshan App
Google Play Store से अथवा App Store से डाउनलोड करें
OR
Website- www.rishidarshan.org
किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए जायें एप्लिकेशन के Help Desk Section में अथवा सम्पर्क
करें-
9898 220 666 पर
ऋषि दर्शन की नई सदस्यता शुल्क
भारत में
1 वर्ष - 120₹
2 वर्ष - 240₹
5 वर्ष - 500₹
विदेश में
1 वर्ष - 20$
2 वर्ष - 40$
5 वर्ष - 80$
अधिक जानकारी हेतु सपंर्क करें:-
ऋषि प्रसाद, ऋषि दर्शन कार्यालय अहमदाबाद आश्रम-05
फ़ोन- 07961210777, 9898220666






Every man is the god but playing the foolसब में वो परमात्मा सत्ता छुपी है लेकिन जगत को, कपट को, भोग को, वासना के वेग को ...
11/10/2025

Every man is the god but playing the fool
सब में वो परमात्मा सत्ता छुपी है लेकिन जगत को, कपट को, भोग को, वासना के वेग को महत्त्व देकर जीव बेचारा कंगाल हो गया ।
-पूज्य बापूजी





11/10/2025

हर साल सर्वपितृ अमावस्या पर बापूजी की प्रेरणा से सभी आश्रमों में सर्वपितृ अमावस्या पूरे वैदिक तरीके से और विधि विधान से मनाई जाती है। आइए देखते हैं इस बार की सर्वपितृ अमावस्या की कुछ झलकियां।
यह है अहमदाबाद में मोटेरा स्थित सतं श्री आशाराम जी बापू आश्रम। जहां सुबह से ही पितरों को तर्पण करने वाले साधकों ने रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया था और अब हम आ पहुंचे हैं इंदौर आश्रम में। यहां तो बड़ा
ही अद्भतु नजारा दिखा। इंदौर गरुुकुल के विद्यार्थियों ने भी सामूहिक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया और यहां की हर गतिविधि को संपूर्ण श्रद्धाभाव से निभाया। नन्हे पडिंत जी सर्वपितृ मत्रं उच्चारण कर रहे थे और सभी एकत्र साधक तर्पण विधि को बड़े श्रद्धाभाव से आगे बढ़ा रहे थे। सभी ने यह एहसास किया कि उनके पितरगण आज तृप्त हो रहे हैं।








रविवारी सप्तमी -12 अक्टूबर(दोपहर 2:16 से 13 अक्टूबर सूर्योदय तक)भगवद् आनंद व माधुर्य से सराबोर करनेवाला कीर्तनबापूजी के ...
10/10/2025

रविवारी सप्तमी -12 अक्टूबर
(दोपहर 2:16 से 13 अक्टूबर सूर्योदय तक)
भगवद् आनंद व माधुर्य से सराबोर करनेवाला कीर्तन
बापूजी के सान्निध्य में भाग लेकर भगवान की उपस्थिति का रस लें…
ॐ ॐ आनंद ॐ…
ॐ ॐ प्रभु शरण ॐ..
ॐ ॐ हरि ॐ जय हो…
Devotional kirtan – In Rishi Darshan. Join now !
September 2025, Part 9





Address

Sant Shri Asharamji Ashram
Ahmedabad
380005

Opening Hours

Monday 9am - 9am
Tuesday 9am - 9am
Wednesday 9am - 9am
Thursday 9am - 9am
Friday 9am - 9am
Saturday 9am - 9am
Sunday 9am - 9pm

Telephone

+917961210777

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rishi Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rishi Darshan:

Share

Category