Garvi Gujarat Hindi

Garvi Gujarat Hindi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Garvi Gujarat Hindi, Media/News Company, T. F. 01 Nanakram Super Market, Ramnagar, Sabarmati, Ahmedabad.

28/09/2025

दिल्ली: BMW दुर्घटना मामले में पीड़ितों के वकील अतुल कुमार ने कहा, "हम इस आदेश का अध्ययन करेंगे और फिर उचित कार्रवाई तय करेंगे। हमारी राय में, अभियोजन ने शुरू में स्पष्ट किया था कि यह एम्बुलेंस नहीं बल्कि मृत शरीर ले जाने वाली गाड़ी थी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी, क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।"

28/09/2025

मधुबनी, बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में ₹8,328.82 करोड़ मूल्य के 25 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी आधारशिला रखी।

28/09/2025

झारसुगुड़ा, ओडिशा: मंत्री सुर्यबंशी सूरज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा और झारसुगुड़ा का दौरा किया और युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने Paradeep से झारसुगुड़ा तक की पहलों पर चर्चा की, जिसमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और ओडिशा में IIT समेत अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों का विस्तार शामिल है। राज्य में लगभग 150 उच्च शिक्षा संस्थान स्थापित किए गए हैं, जो ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण पर ध्यान दर्शाते हैं।"

28/09/2025

लखन-सीता ने किया एशिया कप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए चियर्स....

एशिया कप के क्रिकेट के फाइनल मैच में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली हैँ, ऐसे में समुचा देश इंडिया टीम को अपने अपने अंदाज में जीतने की दुआ और प्राथना करता हुआ दिखाई दे रहा हैँ, पूरे भारत देश की निगाहे इस फाइनल पर टिकी है, हर भारतीय इंडिया की जीततें हुए देखना चाहता हैँ, कहीं हवन तो कहीं दुआ चल रही हैँ, क्रिकेट फैन्स अपने अपने अंदाज में टीम इंडिया को चियर्स करते हुए दिख रहे हैँ.....

मुरादाबाद में भी इंडिया क्रिकेट टीम को अनोखे अंदाज में जीत की दुआ मिली, मुरादाबाद की राम लीला मंचन समिति के राम लीला के कलाक़ारो के द्वारा टीम इंडिया की जीत हेतु प्राथना की गई,यहाँ रामलीला के कलाक़ारो के द्वारा भारतीय टीम की जीत के लिए चियर्स किया गया, राम -लखन -सीता सहित अन्य कलाक़ारो के द्वारा एशिया कप के फाइनल मैच को लेकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया गया, हाथों में भारतीय क्रिकेटर्स की फ़ोटो लिए व एशिया कप तथा आई लव इंडिया के पोस्टर्स के जरिये कलाक़ारो ने इंडियन टीम को चियर्स किया....
राम के पात्र ने कहा की इंडिया -पाकिस्तान के मैच की बात ही अलग है, मैदान कोई भी हो हर हाल में हर हिंदुस्तानी भारत की जीत चाहता है, वही लक्ष्मण का पात्र निभा रहे कलाकार ने कहा की सौ प्रतिशत जीत हमारी ही होंगी, इसी टूर्नामेंट में हमने पाकिस्तान को दो बार धुल चटाई है और फाइनल में भी हम यहीं दोहराएंगे, भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है लिहाजा एशिया कप में अजय रहते हुए भारत एशिया कप अपने नाम करेगा.....

28/09/2025

दिल्ली: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "पूरे देश में नवरात्रि का पवित्र त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी पूरी श्रद्धा से देवी मां की पूजा में लगे हैं। लेकिन, इस त्योहार के दौरान जब पूरा देश भक्ति में डूबा है, तभी INDI गठबंधन के नेताओं के कई नकारात्मक इरादे और संदिग्ध रुख भी सामने आ रहे हैं।"

28/09/2025

पटना, बिहार: एसपी परिचय कुमार ने कहा, "24 सितंबर को गौरीचक थाना के पास ब्रांडेड खाने के तेल से भरा एक ट्रक अपराधियों ने लूट लिया। लूट के बाद आरोपी ट्रक को झारखंड के बोकारो ले गए। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने बोकारो में छापा मारकर ट्रक और उसके सभी सामान बरामद किए।"

28/09/2025

मुंबई, महाराष्ट्र: शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "परसों मैं अपने सभी साथियों, स्थानीय सांसदों, जिला प्रमुखों और अन्य अधिकारियों के साथ उस इलाके का दौरा किया। मेरे पास व्यक्तिगत तौर पर कोई अधिकार नहीं है, और आज भी मेरे हाथ में कोई शक्ति नहीं है। लेकिन मैंने जिन किसानों से मुलाकात की, वे सभी आंसू बहा रहे थे, क्योंकि उनकी ज़िंदगियाँ तबाह हो चुकी हैं। नुकसान केवल किसानों का नहीं, उनके पूरे परिवार का है। ऐसी स्थिति में मदद मांगने की बात नहीं, सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"

28/09/2025

अररिया, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से 2022 के बीच लगभग ₹16 लाख करोड़ का निवेश किया है। उनके नेतृत्व में भेद-गले सड़क, सिंचाई सुविधाएं, वडोदरा में कारखानों का पुनरुद्धार, चीनी मिलों की पुनः शुरूआत, पावर प्लांट्स का विस्तार और विभिन्न योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है।"

28/09/2025

बैंगलुरु, कर्नाटक: भाजपा राज्य महासचिव पी. राजीव ने कहा, "आज हमने भाजपा मुख्यालय, बैंगलुरु में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, खासकर कांग्रेस सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में असफलताओं पर। कुल मिलाकर यह सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण किसान गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।"

28/09/2025

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज देश के 23 IIT में से 8 IIT को लगभग ₹11,000 करोड़ का फेज 2 और फेज 3 विस्तार योजना के लिए आवंटित किया गया है। सबसे रोमांचक बात यह है कि पटना IIT भी इसमें शामिल है, और ₹600 करोड़ से अधिक खर्च के आधार पर पटना IIT का फेज 3 विस्तार शुरू होगा। इसके साथ ही, लगभग ₹4,200 करोड़ के खर्च से केंद्रीय बजट द्वारा 275 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों में मेरिट योजना लागू की जाएगी।"
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "आज देश के 23 IIT में से 8 IIT को लगभग ₹11,000 करोड़ का फेज 2 और फेज 3 विस्तार योजना के लिए आवंटित किया गया है। सबसे रोमांचक बात यह है कि पटना IIT भी इसमें शामिल है, और ₹600 करोड़ से अधिक खर्च के आधार पर पटना IIT का फेज 3 विस्तार शुरू होगा। इसके साथ ही, लगभग ₹4,200 करोड़ के खर्च से केंद्रीय बजट द्वारा 275 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों में मेरिट योजना लागू की जाएगी।"

28/09/2025

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: नवरात्रि के दौरान अंबिकापुर में दो निजी होटलों में यूट्यूबर एल्विश यादव और इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को लेकर आयोजित गरबा-डांडिया कार्यक्रमों का हिंदू संगठनों ने विरोध किया।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "नवरात्रि के दौरान गरबा-डांडिया धार्मिक महत्व के कार्यक्रम होते हैं। ऐसे आयोजनों में अगर ऐसे कलाकार बुलाए जाएं जिनका धर्म से कोई संबंध नहीं और जो केवल प्रदर्शन के लिए आते हैं, तो वे समाज को क्या संदेश देंगे? ऐसे लोग हमारे समुदाय के आदर्श नहीं हो सकते। इसलिए हम एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा जैसे कलाकारों का विरोध कर रहे हैं। आज स्थानीय चौक पर उनके पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया और आयोजकों से आग्रह किया कि ऐसे कलाकारों को आमंत्रित न करें

28/09/2025

इंदौर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "‘जिहाद’ शब्द का सही अर्थ समझना ज़रूरी है। इसके लिए दूर जाने की जरूरत नहीं, गूगल पर देखें तो सटीक जानकारी मिल जाएगी। आजकल मुसलमानों के खिलाफ की गई हर कार्रवाई को गलत तरीके से ‘जिहाद’ कहा जा रहा है। असल में जिहाद का मतलब है—समर्पण और आत्मअनुशासन के साथ अपनी कमियों पर विजय पाकर बेहतर इंसान बनना। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमारे देश में कुछ तथाकथित धार्मिक ठेकेदार नफरत फैला रहे हैं और धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं।"

Address

T. F. 01 Nanakram Super Market, Ramnagar, Sabarmati
Ahmedabad
380005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Garvi Gujarat Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Garvi Gujarat Hindi:

Share