28/09/2025
लखन-सीता ने किया एशिया कप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए चियर्स....
एशिया कप के क्रिकेट के फाइनल मैच में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली हैँ, ऐसे में समुचा देश इंडिया टीम को अपने अपने अंदाज में जीतने की दुआ और प्राथना करता हुआ दिखाई दे रहा हैँ, पूरे भारत देश की निगाहे इस फाइनल पर टिकी है, हर भारतीय इंडिया की जीततें हुए देखना चाहता हैँ, कहीं हवन तो कहीं दुआ चल रही हैँ, क्रिकेट फैन्स अपने अपने अंदाज में टीम इंडिया को चियर्स करते हुए दिख रहे हैँ.....
मुरादाबाद में भी इंडिया क्रिकेट टीम को अनोखे अंदाज में जीत की दुआ मिली, मुरादाबाद की राम लीला मंचन समिति के राम लीला के कलाक़ारो के द्वारा टीम इंडिया की जीत हेतु प्राथना की गई,यहाँ रामलीला के कलाक़ारो के द्वारा भारतीय टीम की जीत के लिए चियर्स किया गया, राम -लखन -सीता सहित अन्य कलाक़ारो के द्वारा एशिया कप के फाइनल मैच को लेकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया गया, हाथों में भारतीय क्रिकेटर्स की फ़ोटो लिए व एशिया कप तथा आई लव इंडिया के पोस्टर्स के जरिये कलाक़ारो ने इंडियन टीम को चियर्स किया....
राम के पात्र ने कहा की इंडिया -पाकिस्तान के मैच की बात ही अलग है, मैदान कोई भी हो हर हाल में हर हिंदुस्तानी भारत की जीत चाहता है, वही लक्ष्मण का पात्र निभा रहे कलाकार ने कहा की सौ प्रतिशत जीत हमारी ही होंगी, इसी टूर्नामेंट में हमने पाकिस्तान को दो बार धुल चटाई है और फाइनल में भी हम यहीं दोहराएंगे, भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है लिहाजा एशिया कप में अजय रहते हुए भारत एशिया कप अपने नाम करेगा.....