News Of India

News Of India News of India is plateform to get real News of India. we are providing only facts based News and more

04/05/2024

"संदेशखाली भाजपा की साजिश थी"

लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल से स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है।

यह स्टिंग ऑपरेशन उसे संदेशखाली की घटनाओं को लेकर है जिसने पूरे देश में तहलका मचाया था।

स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया है कि संदेशखाली की औरतों से यह कहा गया था कि आप रेप की जुठी FIR करवाओं

यह वीडियो संदेशखाली के भाजपा के नेता का बताया जा रहा है कैमरा को छुपा कर भाजपा नेता से सारी बातें उगलवाइ गई। पूरा वीडियो यहां पर देखें।

07/02/2024

"Let me read what Prime Minister Nehru had said from the Red Fort. 'Indians generally do not have the habit of working very hard, we do not work as much as the people of Europe or Japan or China or Russia or America'," PM Narendra Modi said in Lok Sabha last week.

"It means that Nehru ji thought that Indians were lazy and less intelligent," he further said amid sloganeering by Congress MPs.

Is it true that Jawaharlal Nehru considered Indians "lazy"?

Let's see what Nehru said in his 1959 address.

"In India, there has not been a habit of working hard. It’s not our fault, sometimes such habits get formed. But the fact is we don’t work as hard as Europeans, Japanese, Chinese, Russians or Americans. Don’t think that those countries developed due to some magic, they became so because of hard work and intelligence,” Jawaharlal Nehru said in his Independence Day speech of 1959.

vs

बीजेपी की 'वॉशिंग मशीन' में कितने दागी-भ्रष्टाचारी नेता धुले, पढ़ें बीते 9 साल की पूरी लिस्ट:-1. हिमंत बिस्वा सरमा, असम-...
07/02/2024

बीजेपी की 'वॉशिंग मशीन' में कितने दागी-भ्रष्टाचारी नेता धुले, पढ़ें बीते 9 साल की पूरी लिस्ट:-

1. हिमंत बिस्वा सरमा, असम- कांग्रेस की तरुण गोगोई सरकार में मंत्री रहे हिमंत बिस्वा शर्मा पर शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने आरोपी बनाया था. सरमा पर आरोप था कि शारदा ग्रुप के डायरेक्टर सुदीप्त सेन से 20 लाख रुपए हर महीने लिए, जिससे ग्रुप का कामकाज बेहतर तरीके से चल सके.

सरमा जी से अंतिम बार सीबीआई ने 27 नवंबर 2014 को पूछताछ की थी. हिमंत ने अगस्त 2015 में बीजेपी ज्वॉइन कर लिया था. कांग्रेस का आरोप है कि इसके बाद सीबीआई ने हिमंत की फाइल बंद कर दी. हिमंत अभी असम के मुख्यमंत्री हैं.

2. शुभेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल- ममता सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी से सीबीआई ने शारदा घोटाले में पूछताछ शुरू की थी. उन पर आरोप था कि शारदा ग्रुप के डायरेक्टर सुदीप्त सेन से फेवर लिया था. शुभेंदु पर बाद में नारदा स्टिंग ऑपरेशन में भी पैसा लेने का आरोप लगा, जिसकी जांच ईडी ने शुरू की.

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि शुभेंदु जब टीएमसी में थे, तब जांच एजेंसी उन्हें परेशान कर रही थी, लेकिन जैसे ही बीजेपी में गए तो सारे मामले में उन्हें क्लिन चिट मिलने लगा. 2022 में बंगाल पुलिस ने शुभेंदु के खिलाफ शारदा घोटाले में जांच शुरू की. शुभेंदु वर्तमान में बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता यानी नेता प्रतिपक्ष हैं.

3. जितेंद्र तिवारी, पश्चिम बंगाल- आसनसोल के कद्दावर नेता जितेंद्र तिवारी ने 2021 में तृणमूल छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. उस वक्त मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रीयो ने इसका खुलकर विरोध किया था. सुप्रीयो ने कहा था कि कोयला चोर और तस्करों को पार्टी में लाने का नुकसान होगा.

4. नारायण राणे, महाराष्ट्र- शिवसेना उद्धव गुट का आरोप है कि नारायण राणे को भी बीजेपी ने वाशिंग मशीन में डालकर पाक-साफ कर दिया है. राणे अभी मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उन पर आदर्श सोसायटी मामले में हेरफेर का आरोप लगाया था.

5. बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक- कर्नाटक में बीजेपी का चेहरा बीएस येदियुरप्पा पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. येदियुरप्पा को इसकी वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. येदियुरप्पा पर 2011 में 40 करोड़ रुपए लेकर अवैध खनन को शह देने का आरोप लगा था और लोकायुक्त ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था.

2016 में सीबीआई की विशेष अदालत ने येदियुरप्पा को क्लीन चिट दे दिया था. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी में आने के बाद येदियुरप्पा के खिलाफ एजेंसी ने जांच ठीक ढंग से नहीं किया.

6. प्रवीण डारेकर, महाराष्ट्र- 2009 से 2014 तक मनसे के विधायक रहे प्रवीण डारेकर पर 2015 में मुंबई कॉपरेटिव बैंक में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया था. बीजेपी ने इस मामले को जोरशोर से उठाया, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा को केस की जांच सौंपी गई.

2016 में डारेकर बीजेपी में शामिल हो गए और विधान परिषद पहुंच गए. साल 2022 में आर्थिक अपराध शाखा ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया. डारेकर अभी मुंबई कॉपरेटिव बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष हैं.

7. हार्दिक पटेल, गुजरात- पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर बीजेपी सरकार के दौरान राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था. हार्दिक को इसकी वजह से तड़ीपार भी रहना पड़ा था. हार्दिक पर 20 केस दर्ज किए गए थे.

पटेल गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस का आरोप है कि राजद्रोह केस में बचने के लिए हार्दिक ने यह कदम उठाया. हार्दिक अभी बीजेपी के वीरमगाम से विधायक हैं.

विपक्ष का कहना है कि इन नामों के अलावा सोवन चटर्जी, यामिनी जाधव और भावना गवली जैसे नेताओं पर भी जांच एजेंसी ने कोई एक्शन नहीं लिया, क्योंकि सभी बीजेपी या उनके सहयोगी पार्टी में चले गए.

05/02/2024

बीजेपी वाले जनता को कैद कर ज़बरदस्ती भाषण सुनाते है?

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का एक कार्यक्रम था, जिसमें सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर लोगों को बरगला कर लाया गया और भाषण खत्म होने तक जनता को कैद कर के रखा गया।

जनता खुद कह रही है......👇

05/02/2024

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में इस वक्त काफी ठंड है. लेकिन इसी कपकपाती ठंड में राज्य के दर्जे और संवैधानिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर भारी विरोध हो रहा है.

हज़ारों की संख्या में लोग इस मांग के साथ इकठ्ठा हुए. जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. इसके चलते पूरे लद्दाख में बंद जैसी स्थिति देखने को मिली.

प्रदर्शन कर रहे लोगों की तीन मांगे हैं. पहली लद्दाख़ को पूर्ण राज्य बनाया जाए.

दूसरी संविधान की छठी अनुसूची यानी सिक्स्थ शेड्यूल को लागू करना. छठी अनुसूची के तहत जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत्त जिले बनाने का प्रावधान है. लद्दाख में भी कई तरह की जनजातियां रहती हैं, इसलिए ये मांग ज्यादा उठ रही.

तीसरी और आखिरी मांग है लेह-कारगिल जिलों के लिए अलग अलग संसदीय सीट स्थापित करना.

29/10/2023

An Israeli marketing professional, presented as an Israeli defence official on a Mirror Now show, chose to target the green, red and black of the channel’s executive editor Shreya Dhoundial’s outfit to allege a pro-Palestine bias when asked about the destruction of a hospital in Gaza.

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से ज्यादा लोकेशन पर रेड की है। पुलिस कुछ पत्रकारों को अपने साथ ले गई...
03/10/2023

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को वेबसाइट न्यूजक्लिक के 30 से ज्यादा लोकेशन पर रेड की है। पुलिस कुछ पत्रकारों को अपने साथ ले गई है। इनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश और परंजॉय गुहा ठाकुरता शामिल हैं।

अभिसार शर्मा और यह सब पत्रकार यूट्यूब पे सरकार की आलोचना कर रहे थे। लेकीन क्या सरकार की आलोचना करना अपराध है?।

दिल्ली पुलिस ने आज सुबह कुछ पत्रकारों के घर पर रेड डाली 👇🏽संजय राजौराभाषा सिंहउर्मिलेशप्रबीर पुरकायस्थअभिसार शर्माऔनिंद्...
03/10/2023

दिल्ली पुलिस ने आज सुबह कुछ पत्रकारों के घर पर रेड डाली 👇🏽

संजय राजौरा
भाषा सिंह
उर्मिलेश
प्रबीर पुरकायस्थ
अभिसार शर्मा
औनिंद्यो चक्रवर्ती
सोहेल हाशमी

फ़ोन और लैपटॉप ज़ब्त किए. ये सभी न्यूज़क्लिक से जुड़े हुए हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि महिला आरक्षण विधेयक साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं क...
19/09/2023

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि महिला आरक्षण विधेयक साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला विधेयक है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महिलाओं की भलाई और कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा, 'विधेयक के प्रावधानों को गौर से पढ़ने पर पता चलता है कि यह 'महिला बेवकूफ बनाओ' विधेयक है।' विधेयक के अनुसार, परिसीमन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आरक्षण लागू होगा और 15 वर्षों तक जारी रहेगा।

विधेयक के अनुसार, प्रत्येक परिसीमन प्रक्रिया के बाद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की अदला-बदली होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नए संसद भवन में पहले कानून को पेश करने का एलान किया उन्होंने कहा कि महिला सशक्ती...
19/09/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नए संसद भवन में पहले कानून को पेश करने का एलान किया उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश करने जा रही है। पीएम मोदी ने इसके लिए विपक्षी दलों से सहयोग मांगा और कहा कि 19 सितंबर का ये दिन इतिहास में अमर होने वाला दिन है। इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में यह विधेयक पेश किया। इसमें महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण का एलान किया गया। बताया गया है कि लोकसभा में अब महिलाओं के लिए 181 सीटें आरक्षित होंगी।

लेकीन क्या आप जानते है की अर्जुन राम मेघवाल ने इसी लोकसभा में महिलाओ का अपमान कीया था?

बात 2016 की है, तब मेघवाल भाजपा के सचेतक थे। अर्जुन राम मेघवाल की महिला विरोधी टिप्पणी पर बवाल हो गया था। इसके लिए मेघवाल को न केवल तत्कालीन स्पीकर सुमित्रा महाजन बल्कि अपनी ही पार्टी की कई महिला सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ा था।

वायुसेना में महिलाओं को लड़ाकू पायलटों की भूमिका सौंपे जाने के संबंध में मेघवाल ने रक्षा मंत्री से किए गए अपने सवाल में कहा था कि महिलाएं वायुसेना में शामिल होने की इच्छुक तो हैं, लेकिन वे मिग-21 विमान हादसों की खबरों के कारण उन्हें उड़ाने से डरती हैं।

इस पर तत्कालीन स्पीकर महाजन ने कहा था कि आप गलत कह रहे हैं। उन्होंने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर से भी सवालिया अंदाज में कहा था कि क्या वह मेघवाल की बात से सहमत हैं। पार्रिकर ने कहा था की, 'वह मेघवाल की बात से कतई सहमत नहीं हैं, बल्कि उन्हें उम्मीद है कि जब वायुसेना के दरवाजे लड़ाकू पायलट भूमिका की खातिर महिलाओं के लिए खोल दिए जाएंगे तो आवेदनों की बाढ़ आ जाएगी।'





संसद के विशेष सत्र के बीच सोमवार (18 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई....
19/09/2023

संसद के विशेष सत्र के बीच सोमवार (18 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अब यह बिल विशेष सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा. संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसद कोटा देने के लिए लाए गए इस बिल के बीज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार में बोए गए थे.

यूपी के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी के तबादले से नाराज पिता ने कहा, 40 साल से बीजेपी के साथ जुड़ा हूँ।लेकिन अब भाजपा को ...
18/09/2023

यूपी के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी के तबादले से नाराज पिता ने कहा, 40 साल से बीजेपी के साथ जुड़ा हूँ।लेकिन अब भाजपा को वोट नहीं दूंगा।”

अपने IPS बेटे के ट्रांसफर से नाराज चल रहे पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 13 साल की नौकरी में मेरा बेटा 21 बार ट्रांसफर झेल चुका है। सरकार उसके बेहतर काम का बुरा इनाम दे रही है।

पिछले दिनों यूपी के बरेली जिले में एक कांवड़ियों का जत्था ऐसे संवेदनशील इलाके में प्रवेश करना चाह रहा था। जहां पर अनहोनी होने की आशंका पुलिस प्रशासन को पहले से मालूम थी। फिर भी जब कांवड़िए जबरन उस इलाके में प्रवेश कर गए जहाँ पुलिस उन्हें जाने से रोक रही थी।

इसके बाद बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी बलपूर्वक कांवड़ियों को रोकने कामयाब रहे। लेकिन इसके बदले उनका ट्रांसफर कर दिया गया।

Address

Ahmedabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Of India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share