Gayatri Swadhyay Kendra, Vivekanandnagar-Hathijan

Gayatri Swadhyay Kendra, Vivekanandnagar-Hathijan श्रद्धा समर्पण विश्वास
श्रद्धा गुरु में
समर्पण गुरु चरणों में
विश्वास गुरु वचनों में

17/08/2025
आज घोड़ासर, अहमदाबाद में मनोरथी परिवार श्री रेखाबेन व्यास के घर गायत्री यज्ञ में माता गायत्री को साड़ी और शृंगार अर्पित क...
03/08/2025

आज घोड़ासर, अहमदाबाद में मनोरथी परिवार श्री रेखाबेन व्यास के घर गायत्री यज्ञ में माता गायत्री को साड़ी और शृंगार अर्पित किये।

31/07/2025

अभी थोड़े दिन पहले गुजरात के द्वारकापीठ के शंकराचार्य ने अन्य कई संप्रदायों का नाम लेते हुए साथ में गायत्री परिवार का भी नाम जोड़ दिया की गायत्री परिवार के यज्ञ शास्त्र प्रमाणित नहीं है। अरे भाई पहले हमारा कर्मकांड भास्कर के मंत्र आप देखो बाद में बोलो।
यह बाबा के साथ अन्य बाबाओं को भी डर है कि यह पीले कपड़े वाले हमारी दुकानें बंद न करवा दे। वैसे तो यह पहली बार नहीं हुआ है पहलेभी गुरुदेव माताजी के समय पर जब यज्ञ का आयोजन मथुरा में हुए तब ऋषियुग्म पैंडल रिक्शा में जाते थे तब भी कई लोग कागज में धमकियां लिख कर उन पर डालते रहते थे तब गुरुदेव यही कहते थे कि, ईश्वरीय सत्ता ने हमे जो प्रयोजन के लिए भेजा है वो तो पूरा होकर की रहेगा। गुरुदेव कहते थे कि बेटा यह अखंड ज्योति यदि कोई इन्सान ने जलाई होती तो कब की बुझ गई होती और भगवान ने जलाई होगी तो अनवरत रूप से जलती रहेगी।
जब जब ऐसे निवेदन आते है तो बस में यही टिप्पणी करूंगा कि ऐसा न बोले कि जब बोले हुए शब्द को वापस लेते वक्त अंदर से चुभन सी महसूस हो।
यदि आप भी मेरी यह बात से सहमत हो तो यह पोस्ट को शेयर करे और अपनी कमेंट करना न भूले।
गुजरात के मशहूर कवि दलपतरामजी ने अपनी एक कविता में कहा है जिसकी कुछ पंक्तियां आप के सामने रख रहा हूं।
ઊંટ કહે આ સીમ માં વાંકા પશુ પક્ષીઓ અપાર છે
પોપટ ની ચાંચ વાંકી, બગલા ની ડોક વાંકી
વાઘ ના છે નખ વાંકા વાંકો વિસ્તાર છે.
દાખે દલપતરામ:
અન્ય નું તો એક વાંકું આપનાં અઢાર છે.
इस कविता में ऊंट कहता है यह गांव की सीमा में कितने सारे पशु पंखी टेढ़े मेढे है जिसमें तोते की चांच नुकीली है, बगुले की मुंडी टेढ़ी है, बाघ के नाखून मुड़े हुए है ऐसे ही यह सारा विस्तार टेढ़ा मेढा है।
अंत में कवि दलपतराम ने कहा अरे ऊंट सभी के तो एक अंग मुड़े हुए है लेकिन तुम तो अठारह अंगों से टेढ़े मेढे हो, यानी तुम्हारा तो सारा शरीर ही मुड़ा हुआ है।
किसी पर एक उंगली उठाते है तब बाकी की तीन उंगली हमारी तरफ रहती है।
सबको सन्मति दे भगवान।
🙏🙏🙏
जय गुरुदेव, जय गायत्री मा

27/07/2025

प्रकृति का यह पावन पर्व हरियाली तीज की शुभकामनाएं

27/07/2025

एक महान वैज्ञानिक, राष्ट्र के विकास को अग्रेसर पहुंचाने में सहायक, मिसाइल मेन, लेखक और भव्य भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत माता के महान सपूत, युवाओ के आदर्श डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब की पुण्य तिथि पर महान आत्मा को शत शत नमन.
ऐसे महान युग पुरुष राष्ट्र को प्राप्त होना राष्ट्र और समुचित भारतीय के लिये आदर्शवाद के रूप में दिव्य प्रसाद है।



06/07/2025

देवशयनी एकादशी और गुजराती कन्याओं को गौरी व्रत (મોળાકત વ્રત) की शुभकामनाएं।

जीवनभर कितने ही महंगे बेस्ट ब्रांड के परफ्यूम और अत्तर लगाओगे तो भी मरने के बाद हमारी राख में से कोई सुगंध नहीं आयेगी पर...
23/06/2025

जीवनभर कितने ही महंगे बेस्ट ब्रांड के परफ्यूम और अत्तर लगाओगे तो भी मरने के बाद हमारी राख में से कोई सुगंध नहीं आयेगी पर जीवन में सत्कर्म किये होगे तो मरने के बाद सत्कर्मों की सुवास फूलों की तरह चारों और फैलती हुई चली जायेगी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना
21/06/2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना

Address

Gayatri Swadhyay Kendra, Sector-4, Geratpur Rly Station Road, Vivekanandnagar, Near Hathijan
Ahmedabad
382445

Telephone

+919726999965

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gayatri Swadhyay Kendra, Vivekanandnagar-Hathijan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share