
17/07/2025
एअर इंडिया ने अपने सभी बोइंग 787 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच (Fuel Control Switch/FCS) को लॉक करने के सिस्टम का निरीक्षण बुधवार (16 जुलाई, 2025) को पूरा कर लिया और इसमें किसी तरह की कोई खराबी नहीं पाई गई. विमानन कंपनी एअर इंडिया के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार (14 जुलाई, 2025) को सभी विमानन कंपनियों से उनके बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच लॉकिंग सिस्टम (Fuel Switch Locking System) की जांच करने का निर्देश दिया था....
एअर इंडिया ने अपने सभी बोइंग 787 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच (Fuel Control Switch/FCS) को लॉक करने के सिस्टम का निरीक्षण बुधवार (1...