Ajaymeru Press Club

Ajaymeru Press Club Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ajaymeru Press Club, News & Media Website, Ajaymeru Press Club, Behind Petrol Pump, Vaishali Nagar, Ajmer district.

"आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं "---------------------------------------अजयमेरु प्रेस क्लब के स्वरांंजलि कार्यक...
15/10/2024

"आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं "
---------------------------------------

अजयमेरु प्रेस क्लब के स्वरांंजलि कार्यक्रम में किशोर दा को दी गई श्रद्धांजलि
-----------------------------------------

अजमेर। नग़मे थे महान पार्श्वगायक किशोर कुमार के, आवाज़ें थीं अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की, और मौका था किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर होने वाले सालाना कार्यक्रम "स्वरांजलि" का। अजयमेरु प्रेस क्लब के खचाखच भरे सभागार में सदस्यों द्वारा दी गई एक-एक प्रस्तुति श्रोताओं को हंसाती रही, गुदगुदाती रही, थिरकने पर मजबूर करती रही । किसी दर्द भरे गीत पर सोचों में डूबोती रही तो दार्शनिक शब्दों पर ख़यालों में गोते लगवाती रही।
सुरेश श्रीचंदानी के गीत "भोले ओ भोले", अनिल गुप्ता के "आ चल के तुझे मैं लेके चलूं", अरविंद शुक्ला के "नखरे वाली", सैयद सलीम के "दीये जलते हैं", शरद कुमार शर्मा के गीत "यादों में वो" से शुरू हुआ गायकी का सिलसिला धीरे धीरे परवान चढ़ता गया और श्रोता अपनी कुर्सियों पर बंधे हर प्रस्तुति को दाद बांटते रहे।
इसके बाद प्रदीप गुप्ता ने "ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं" गीत से जोश भरा, तो फरहाद सागर ने "मंज़िलें अपनी जगह हैं रास्ते अपनी जगह" गाकर जीवन के फलसफे सुनाए। सूर्यप्रकाश गाँधी जब "मेरे सपनों की रानी" गीत लेकर मंच पर उतरे तो मानो फ़िजां चहक उठी। इस चहक में प्रेम के रंग भरे क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल व उनकी पत्नी आभा शुक्ला ने युगल गीत "तुम आ गए हो नूर आ गया है" गाकर; जिस पर की-बोर्ड पर संगत हेमंत कुमार शर्मा ने की।
गीतों का सिलसिला आगे बढ़ाया डॉ. अतुल दुबे ने "वो शाम कुछ अजीब थी" तथा ए.बी.एल. माथुर ने "ये वही गीत है" गाकर। उसके बाद पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत ने किशोर दा का कालजयी गीत "चिंगारी कोई भड़के" अपने चिरपरिचित अंदाज़ में सुनाया, तो हेमंत कुमार शर्मा व उनकी पत्नी रक्षा शर्मा ने किशोर कुमार के 50, 60 व 70 के दशक के कुछ यादगार गीतों की सुंदर माला पिरोकर मेडले की प्रस्तुति दी। क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने महिलाओं को समर्पित फ़िल्म "सुहागरात" का संजीदा गीत "अरे ओ रे धरती की तरह हर दुःख सह ले" गाकर किशोर की गायकी के अनछुए पक्ष को सामने रखा, तो अमित टण्डन ने एक बार फिर अपने मस्तीभरे अंदाज़ को बिखरते हुए "दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे" गाकर सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा दिया। क्लब के सचिव गुरजेंद्र सिंह विर्दी ने एक सुंदर व सार्थक संदेश देता मेडले प्रस्तुत किया । जिसमें कुछ ऐसे गीतों के अंश शामिल किए गए, जो गीत किशोर कुमार ने "ज़िन्दगी" की थीम पर गाकर जीवन-मृत्यु, खुशी-ग़म, ख़्वाब-हक़ीक़त और उत्थान-पतन के फलसफों को दुनिया के सामने रखा था। कार्यक्रम का दमदार समापन "संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति" के संयोजक फरहाद सागर सहित अन्य सदस्यों हेमंत शर्मा व शरद कुमार शर्मा ने एक गीत "प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया" से किया।
कार्यक्रम में हमेशा की तरह एक खास मेहमान की उपस्थिति व प्रस्तुति रही। इस बार के खास मेहमान थे "घीसी बाई मेमोरियल मित्तल अस्पताल व रिसर्च सेंटर" के निदेशक डॉ. दिलीप मित्तल व उनकी पत्नी संगीता मित्तल, जिन्होंने युगल गीत "आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं" गाकर सबको अचंभित कर दिया। इसी प्रकार अनिल जैन ने " तुम बिन जाऊं कहां " गीत गाकर श्रोताओं की दाद बटोरी ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने डॉ. भगवती सिंह बारेठ , जाॅनी भाषानी , गोविंदराम शर्मा और धीरज गोयल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत और अमित टंडन ने किया, जबकि साउंड सिस्टम प्रबंधन फरहाद सागर और कराओके साउंड ट्रेक व्यवस्था गुरजेन्द्र सिंह विर्दी ने संभाली।
इससे पूर्व वरिष्ठ सदस्यों, पदाधिकारियों व कुछ अतिथियों ने किशोर कुमार के चित्र पर फूल अर्पित किए। पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल ने किशोर कुमार के जीवन व व्यवहार पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने अतिथियों को क्लब के इतिहास व नवाचारों की जानकारी दी। अंत में श्री गांधी ने आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी अतिथियों , सदस्यों और उनकी पत्नियों ने स्वादिष्ट भोजन का रसास्वादन भी किया ।

कैरम गुरु अशरफ़ प्रेस क्लब मेंअजयमेरु प्रेस क्लब में मुंबई के प्रख्यात कैरम गुरु और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्री अशरफ़ खान श...
15/10/2024

कैरम गुरु अशरफ़ प्रेस क्लब में

अजयमेरु प्रेस क्लब में मुंबई के प्रख्यात कैरम गुरु और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी श्री अशरफ़ खान शुक्रवार को आए।
कैरम समिति के संयोजक श्री देवेंद्र जीरोता ने श्री खान का क्लब के सदस्यों से परिचय कराया। श्री खान इस दौरान वह अजयमेरु प्रेस क्लब के कैरम खिलाड़ियों से रूबरू भी हुए और उन्होंने लगभग एक घंटे तक सदस्यों को कैरम खेल की बारीकियों और स्ट्राइकर चलाने की तकनीकों की भी जानकारी दी। श्री खान मुंबई में श्रेष्ठ कैरम खिलाड़ी और कैरम ट्यूटर हैं। श्री खान डॉक्टर अशोक मित्तल के आग्रह पर अजयमेरु प्रेस क्लब में पधारे ।

राजेन्द्र गुंजल

डांडिया के साथ मनाई किटी पार्टीअजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों के समूह  " हमसफ़र " ने मंगलवार को अपनी मासिक कि...
06/10/2024

डांडिया के साथ मनाई किटी पार्टी

अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों के समूह " हमसफ़र " ने मंगलवार को अपनी मासिक किटी पार्टी का आयोजन किया । इसमें भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने विभिन्न इनडोर गेम्स का आनंद लिया ।
सभी ने जमकर हाऊजी खेली । भारती भोजवानी ने सभी महिलाओं को कई तरह के मजेदार गेम्स खिलाए । इसके बाद सभी ने झूमकर डांडिया नृत्य किया । इसके पहले सभी ने स्वादिष्ट भोजन का रसास्वादन किया ।
इसमें आभा शुक्ला , मधु अग्रवाल , निर्मला सिंह सनकत , जसवीर कौर विर्दी , रेखा कटारिया , आभा गांधी , सविता चौहान , शिखा गुप्ता , सुरेन्द्र बाला शर्मा , श्वेता शबनम , डॉक्टर शशि मित्तल , विमला परिहार , भारती भोजवानी , अनिता डीडवानिया , अनिता सोनी , डॉक्टर रचना जैन , कृष्णा शर्मा , ऋतु गर्ग , सुधा शुक्ला और रानी चौधरी भी उपस्थित रहीं ।

06/10/2024

Address

Ajaymeru Press Club, Behind Petrol Pump, Vaishali Nagar
Ajmer District
305001

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajaymeru Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajaymeru Press Club:

Share