Indian News TV

Indian News TV Sanskar News is Positive bilingual Newspaper and Indian News Tv is fastest international growing web channel of India available on all Social Media Platforms
(1)

*एक दिन इंडिगो क्या रुकी थी… लगा पूरा देश रुक गया है! इंडिगो ने सिर्फ एक चेतावनी दी है..**"अगर विकल्प नहीं हैं, तो एक दि...
14/12/2025

*एक दिन इंडिगो क्या रुकी थी… लगा पूरा देश रुक गया है! इंडिगो ने सिर्फ एक चेतावनी दी है..*
*"अगर विकल्प नहीं हैं, तो एक दिन पूरा देश रुक सकता है।"*

इंडिगो का रुकना सिर्फ उन्हीं को महसूस हुआ जिनकी फ्लाइट उस दिन थी। एक सेक्टर की एक कंपनी रुकती है तो कुछ हज़ार लोग परेशान होते हैं।

अब ज़रा कल्पना कीजिए—
*अगर हमारे टेलीकॉम के दो बड़े खिलाड़ी — Jio + Airtel, जो मिलकर लगभग 75% बाजार पर बैठे हैं — एक दिन के लिए ही ठप पड़ जाएं, तो?*
●Net banking बंद
●UPI भुगतान ठप
●OTP ना आए
●Trading apps लटक जाएं
●Cab – Maps – Delivery apps सब ध्वस्त
●काम-काज, बिज़नेस, सरकारी प्रक्रियाएँ— सब शून्य

एक दिन में ही देश का वैल्यू चेन हज़ारों करोड़ के ठप्प नुकसान की तरफ बढ़ जाए।

*यही है डुओपोली (Duopoly) का खतरा।*
जहाँ दो खिलाड़ी ही देश की सांसों पर नियंत्रण रखते हैं।

इंडिगो ने तो बस एक ट्रेलर दिखाया—
“अगर एक बड़ा खिलाड़ी रुका तो क्या होगा?”
अब चलिए देखते हैं कि और किन क्षेत्रों में यही खतरा धीरे-धीरे देश के सिर पर मंडरा रहा है।

*1. Digital Payments → UPI पर डिपेंडेंसी*

UPI का 60% से ज़्यादा वॉल्यूम PhonePe + Google Pay से आता है।
NPCI खुद चिंता जताता है कि "दो ऐप्स पर इतना ज़्यादा भार" खतरनाक है।
👉 अगर इनमें से कोई बड़ी कंपनी एक दिन दिक्कत में पड़ जाए—
देश का आधा पेमेंट सिस्टम ठप।
यानी "Cashless Economy" एक मिनट में Helpless Economy बन सकती है।

*2. E-commerce → Amazon–Flipkart का दोहरा शासन*

भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में 70% से अधिक हिस्सेदारी सिर्फ इन दो के पास है।
●Sellers इन्हीं पर निर्भर
●Deliveries इनके हवाले
●Product visibility इन्हीं की मर्जी पर..
👉 अगर इनमें से कोई एक बड़े स्तर पर तकनीकी समस्या का शिकार हो जाए?
Retail chain पर ripple effect पूरे देश में महसूस होगा।
और किसी छोटे भारतीय प्लेटफॉर्म की क्षमता इतनी नहीं कि वह उस vacuum को अगले दिन भर दे।

*3. Aviation → Indigo की “लगभग-Monopoly”*

इंडिगो की घरेलू मार्केट शेयर 60% के आसपास है।
●स्पाइसजेट संकट में,
●गोएयर बंद,
●विस्तारा–एयर इंडिया merger के बाद इंडिगो का dominance और बढ़ेगा।
👉 Indigo एक दिन रुकती है →https://www.facebook.com/share/p/1DBP5eNuSk/

कल एक इमरती बाई जी थी , आज उनकी जगह ये मोहतरमा आ गयी हैं सं सद में बि कनी पहनकर  राहुल गांधी के चरित्र का आकलन करने के ल...
14/12/2025

कल एक इमरती बाई जी थी , आज उनकी जगह ये मोहतरमा आ गयी हैं सं सद में बि कनी पहनकर राहुल गांधी के चरित्र का आकलन करने के लिये. सं घियों ने सं सद को च कलाघ र बना दिया है ...

+ *SIR, हम कौन हैं ॽ*-----------------------------------------------SIR फॉर्म क्या आया— पूरा समाज पानी पूरी वाली लाइन की...
14/12/2025

+ *SIR, हम कौन हैं ॽ*
-----------------------------------------------
SIR फॉर्म क्या आया— पूरा समाज पानी पूरी वाली लाइन की तरह खड़ा हो गया। तीन अक्षरों का फॉर्म, लेकिन इतना गहरा कि अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे लोगों का “हम तो सब जानते हैं” वाला भ्रम फट से टूट गया।
*1️⃣ रिश्तों की रियलिटी चेक*
SIR ने साफ बता दिया- मां-बाप, दादा-दादी ही असली रिश्ते हैं, बाकी सब “जान-पहचान सूची” में आते हैं।
और मज़ेदार बात ये कि— बेटियाँ शादी के बाद कितनी भी दूर चली जाएँ, रिश्ता मायके से ही साबित होता है— कागजों में, समाज में, और दिल में।
*2️⃣ टूटे हुए रिश्तों में नेटवर्क सिग्नल वापस*
सालों से बात न करने वाले लोग अब फॉर्म भरवाने के नाम पर बीवी के मायके जा रहे हैं, बेटियाँ गाँव लौट रही हैं, लोग दस्तावेज़ ढूँढते-ढूँढते वंश-वृक्ष खोज रहे हैं। SIR ने वो रिश्ते जोड़ दिए जो व्हाट्सऐप भी नहीं जोड़ पाया।
*3️⃣ धर्म का भ्रम… SIR के आगे फ़ेल*_
हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई— सब एक ही काउंटर पर लाइन में खड़े, एक ही पेन से फॉर्म भरते हुए। SIR ने वो कर दिया जो नेताओं की रैलियाँ नहीं कर पाई सबको एक ही नाव में सवार कर दिया।
*4️⃣ पुरानी यादें Rewind Mode में*_
लोग आज फिर वही जगह ढूँढ रहे जहाँ— माँ-बाप रहा करते थे, दादा-दादी की छाया थी, और बचपन की धूल थी। किराएदार अपने मां-बाप का नाम उसी मकान मालिक से पूछ रहे हैं। जिसे कभी किराया देना पड़ता था। इतिहास अब फेसबुक पोस्ट नहीं— घर-घर की खोज बन गया है।
*5️⃣ शिक्षा की असली औकात सामने*_
SIR ने बता दिया— यह दुनिया पैसा नहीं, दस्तावेज़ माँगती है। शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं, अपना वंश और पहचान जानने की योग्यता भी है।
*6️⃣ पुरखे सिर्फ फोटो नहीं—साक्ष्य हैं*_
SIR ने साबित कर दिया— मां-बाप मरकर भी काम आते हैं, वे कागज़ों में, यादों में, और वंश में ज़िंदा रहते हैं।
इसलिए:
उन्हें याद करो, सम्मान दो, और अपनी जड़ें बच्चों को भी बताओ।
*7️⃣ सबसे चुभता सच*_
जब किसी से पूछा— “तुम्हारे दादा-दादी, नाना-नानी का नाम?” तो आधे लोग नेटवर्क खोजते हैं, बाकी आधे गूगल नहीं, मम्मी को कॉल करते हैं। ये सिर्फ जानकारी नहीं— कटी हुई जड़ों की निशानी है।
_*📌 निष्कर्ष: SIR अभी शुरू हुआ है…आगे कितने किस्से, कितनी कहानियाँ और कितने राज खुलेंगे— बस इंतज़ार करिए.
🇮🇳🚍🚐🙏🏻

यह ललित किशोर हैं IAS   2022 बैच।कुछ समय पहले वह बिहार के भागलपुर में ‘दौरे’ पर निकला था। तभी उसका सामना एक एसडीएम से हो...
13/12/2025

यह ललित किशोर हैं
IAS 2022 बैच।
कुछ समय पहले वह बिहार के भागलपुर में ‘दौरे’ पर निकला था। तभी उसका सामना एक एसडीएम से हो गया।
एसडीएम ने उससे रैंक और बैच पूछ लिया। बस फिर क्या था…
गुस्से में तमतमाए ललित ने एक के बाद एक दो थप्पड़ जड़ दिए, यह कहते हुए—
“हमको नहीं पहचानते हो? हमको नहीं पहचानते हो?”

क्योंकि मामला एक IAS अफ़सर से जुड़ा था, इसलिए एसडीएम ने ललित की कहीं शिकायत भी नहीं की। ललित का रुतबा तो IAS अफ़सरों से भी ज़्यादा था—वह लालबत्ती लगी गाड़ी में कई गनर लेकर चलता था और ‘पहुंच वालों’ के बीच उठता-बैठता था।

कई महीने बीत गए।

SDM घर पर न्यूज़ देख रहे थे।
स्क्रीन पर हेडलाइन चल रही थी—

“गोरखपुर पुलिस ने नकली IAS अधिकारी को लखनऊ से पकड़ा।”

चेहरा दिखा तो SDM को गहरा सदमा लगा—
अरे! ये तो वही है जिसने भागलपुर में थप्पड़ मारा था!
तभी उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी गौरव उर्फ़ ललित बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है।
उसने शुरुआती पढ़ाई मेहसौल गांव से की। पढ़ने में तेज़ था, कोचिंग भी खोल ली थी।
पिता पेंट-पॉलिश का काम करते थे; ललित भी कभी-कभार हाथ बंटा देता था।
वह सीतामढ़ी से गणित में स्नातकोत्तर है।

UPSC परीक्षा पास न कर पाने पर उसने सत्ता तक पहुँचने का एक ‘तेज़ रास्ता’ खोज निकाला—
“अगर आप IAS परीक्षा पास नहीं कर सकते, तो बस IAS बन जाइए।”
और इसी तरह “IAS अधिकारी ललित किशोर, 2022 बैच” का उदय हुआ।

उसने जाली दस्तावेज़, फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए और इस धोखे को कायम रखने के लिए पूरा तंत्र खड़ा कर दिया।
वह 10 किराए के गुंडों सहित 15 लोगों के दल के साथ लालबत्ती लगी इनोवा में राज्यों में घूमता था।
फर्जी निरीक्षण, फर्जी निविदाएं, फर्जी फाइलें—सब बनाता था।
इस झूठ को जीवित रखने में उसे हर महीने लगभग पाँच लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे।

छवि मजबूत होने के बाद उसने यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के ठेकेदारों तथा नौकरी चाहने वालों को निशाना बनाया।
चालीस से अधिक लोग उसकी फर्जी निविदाओं और नियुक्तियों के झांसे में आ गए।
अकेले एक सौदे से ही उसे पाँच करोड़ रुपये मिले।

IAS का रुतबा… शानदार कारें… VIP एटीट्यूड…
उसके निजी जीवन को भी नाटकीय बना गया।

चार गर्लफ्रेंड… तीनों ने दावा किया कि वे गर्भवती हैं…
हर एक को लगता था कि वह एक सीनियर IAS अधिकारी से रिश्ते में है

ये बच्चा बड़ा हो कर ज़रूर कुछ बनेगा... चाय भी बेच रहा है, निगाहें  भी कैमरे की तरफ हैं...☺️
13/12/2025

ये बच्चा बड़ा हो कर ज़रूर कुछ बनेगा...
चाय भी बेच रहा है, निगाहें भी कैमरे की तरफ हैं...☺️

देश की राजनीति में अचानक फिर एक तेज़ हलचल उठी है।अन्ना हजारे ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने सत्ता को भी चौंका दिया है ...
13/12/2025

देश की राजनीति में अचानक फिर एक तेज़ हलचल उठी है।
अन्ना हजारे ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने सत्ता को भी चौंका दिया है और जनता को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
वे 30 जनवरी 2026 से रालेगण सिद्धि में आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं—
और यह फैसला उन्होंने सिर्फ लिया नहीं… निभाने की कसम भी खा ली है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे गए पत्र में अन्ना के शब्द किसी चेतावनी से ज़्यादा, एक आख़िरी इरादे जैसे लगते हैं।
“कानून लागू कीजिए, वरना मैं प्राण त्याग दूंगा”—
यह कहने के लिए हिम्मत नहीं, आग चाहिए… और वह आग अन्ना के भीतर अभी भी उसी ताप पर जल रही है।

उनकी घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में अचानक एक बेचैनी दौड़ गई है।
महाराष्ट्र में सत्ता के कमरे शांत हो गए हैं…
दिल्ली में फुसफुसाहटें तेज़ हो चुकी हैं…
क्योंकि जो आदमी सादगी में भी पर्वत की तरह अडिग खड़ा रहता है,
उसे न धमकाया जा सकता है… न डराया जा सकता है।

रालेगण सिद्धि एक बार फिर इतिहास की दहलीज़ पर खड़ा है।
वही मिट्टी, जिसने पहले भी इस देश को सड़क से संसद तक हिलते देखा था…
अब फिर तैयार है उस संघर्ष को देखने के लिए, जिसे अन्ना अपने प्राणों की बाज़ी पर भी नहीं छोड़ने वाले।

उनकी यह घोषणा सिर्फ एक आंदोलन का संकेत नहीं,
एक चेतावनी है—
कि अगर व्यवस्था नहीं बदलेगी,
तो वे खुद को कुर्बान करने में भी देर नहीं लगाएंगे।

“हाय दैय्या - मार गया मोदिया”“पप्पू की दुकान का गल्ला इतना कैसे भरा”धीरज को नहीं कुछ धैर्य -अब कोई कांग्रेसी मोदी से 15 ...
13/12/2025

“हाय दैय्या - मार गया मोदिया”
“पप्पू की दुकान का गल्ला इतना कैसे भरा”
धीरज को नहीं कुछ धैर्य -
अब कोई कांग्रेसी मोदी से
15 लाख नहीं मांगेगा -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन शब्दों का मज़ाक उड़ाते थे कांग्रेस के लोग - “न खाऊंगा और न खाने दूंगा” - आज दिल्ली की गद्दी पर बैठने के बाद करीब 10 साल में मोदी ने साबित कर दिया कि जो वो कहता है डंके की चोट पर कहता है कि जनता से लूटी गई पाई पाई लौटानी पड़ेगी -

कांग्रेस और विपक्ष के लोग शोर मचा कर पूछते थे काला धन कब आएगा, मोदी अपने वादे के अनुसार हमारे खाते में 15 लाख कब आएंगे - लेकिन जब काला धन उनके घरों से ही निकल रहा है तो नानी दादी सब याद आ रही हैं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग दिखाई देता है - किसी भाजपा नेता के घर जब 8 करोड़ मिले थे तो राजदीप सरदेसाई तांडव कर रहा था लेकिन आज उसे सांप सूंघ गया है -

कल विश्व भ्रष्टाचार दिवस था, कल सोनिया गांधी का जन्मदिन भी था और कल ही कांग्रेसी सांसद धीरज साहू से मिले ख़ज़ाने के 300 करोड़ की गिनती भी पूरी हो गई - मजे की बात तो साहू का अगस्त, 2022 का ट्वीट देख कर सामने आई जिसमे उसने लिखा था -

“नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है -
मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं ? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से ख़त्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है”

और ऐसा लिखने वाला धीरज साहू ही “हज़” पर चला गया - इस साहू के अब्बा हुजूर राहुल गांधी लोगों को बरगलाते फिर रहे थे कि “इधर आपने बिजली का स्विच ऑन किया, उधर उसके बिल का पैसा अडानी की जेब में गया - इधर आपने होटल में खाने का बिल अदा किया, वो पैसा सीधा अडानी की जेब में गया” -

जब सारा पैसा अडानी की जेब में जा रहा था तो राहुल गांधी की “मोहब्बत की दुकान” “पप्पू की दुकान” बन गई और उसका “गल्ला” कौन इस तरह लबालब भर गया कि मशीन भी नोट गिनते हुए थक गईं -

मोदी ने कभी नहीं कहा था कि हर किसी के खाते में वो 15 लाख देगा लेकिन सोनिया गांधी से लेकर हर टुच्चा कांग्रेसी 15 लाख मांगता फिरता था - अब मांग लो मोदी से 15 लाख, अभी तो “निर्दयी” मोदिया ने 750 की हेराल्ड में माँ-बेटे की संपत्ति जब्त की और अब 300 करोड़ ये पकड़ा जो कहते हैं 500 करोड़ हो सकता है - इसके अलावा 9 साल में सवा लाख करोड़ से

13/12/2025

रामलला को सरयू में प्रवाहित करना चाहती थी कांग्रेस...

13/12/2025

पिछड़ों की राजनीति करने वाले अगड़े कैसे हो गए...

13/12/2025

इतिहास को पढ़ लो प्रियंका गांधी वाड्रा, पता चल जाएगा तुम्हारी दादी ने हमारे राजस्थान को कैसे लूटा...See more

अनुज विजेंद्र कुमार शर्मा नहीं रहे। उठावना रविवार को...
13/12/2025

अनुज विजेंद्र कुमार शर्मा नहीं रहे। उठावना रविवार को...

13/12/2025

आखिर राम जी ने इनको फोन या व्हाट्सएप क्यों नहीं किया, निर्भीक पत्रकार का यक्ष प्रश्न...See more

Address

Ajmer
305001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian News TV:

Share

Category