17/11/2023
*हजारों की तादाद में उपस्थित जनता ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कानावत को जिताने का लिया संकल्प*
*राजस्थान का विकास नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती है-अमित शाह*
*भाजपा सरकार बनने पर किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये तथा घरेलू गैस सिलिंडर 450 रूपये में दिया जाएगा-अमित शाह*
*मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित, समृद्ध करने का काम किया है,भारत के तिरंगे झंधे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है -अमित शाह*
*जो सरकार खुद की सुरक्षा के लिए रिसोर्ट में बंद हो जाती है,वो सरकार देश की सीमाओं को कैसे बचा सकती है?*
*कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से कॉमी दंगे हुए हैं और सरकार ने हिन्दुओं का दमन किया है*
*जिन्होंने पेपर लीक करके प्रदेश के एक करोड़ 40 लाख युवाओं का भविष्य बिगाड़ा है वो सरकार जनता की भलाई कैसे कर सकती है?*
*जो पार्टी परिवार वाद को बढ़ावा देती है वो आम कार्यकर्ता को कैसे मौका दे सकती है,भाजपा का आम कार्यकर्त्ता आज देश का प्रधानमंत्री है-अमित शाह*
*आपका एक वोट केवल आपके विधायक और राजस्थान की सरकार को जिताने के लिए नहीं है बल्कि डब्बल इंजन की मोदी सरकार बनाने के लिए है*
बिजयनगर (डॉ.मनोज आहूजा )
मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित व समृद्ध करने का काम किया है।भारत के झंडे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है।
जो लोग अपनी सरकार को बचाने के लिए रिसोर्ट में जाकर छुप जाते हैं वो वो देश की सीमाओं को कैसे बचा सकते हैं? राजस्थान की भृष्ट कांग्रेस सरकार के काले कारनामें लाल डायरी में अंकित है,प्रदेश के एक करोड़ बीस लाख युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने वाली पेपर लीक करने वाली भृष्ट सरकार ने भ्र्ष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं उसे उखाड़ फेंको।ये उद्धगार शुक्रवार को मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प सभा के दौरान मसूदा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे।इससे पूर्व जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा,विधायक प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कानावत सहित भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का अभिनन्दन किया।हजारों की तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं को देखकर बड़े ही जोशीले अंदाज में युवाओं को मुंड और जिगर के टुकड़े कहकर सम्बोधित करते हुए भगवान देवनारायण,तेजाजी,पाबूजी महाराज, पन्नालाल जी महाराज व सम्राट पृथ्वी राज चौहान को प्रणाम करते हुए जब बोलना प्रारम्भ किया तो युवाओं ने
मोदी और बीजेपी ज़िंदाबाद के नारे लगाना शुरू किया जिन्हें रोकने के लिए नवीन शर्मा उठे तो उन्हें बिठा दिया।और कहा कि राजस्थान की विधानसभा में आपका वोट विधायक और राजस्थान सरकार को चुनने के लिए नहीं बल्कि आपका वोट राजस्थान और देश को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए है।आपका वोट नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डब्बल इंजिन की सरकार बनाने के लिए है।
कांग्रेस की सरकार ने भ्र्ष्टाचार करने का काम किया है,लाल शर्ट पहने युवाओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्र्ष्टाचार का काला चिठ्ठा लाल डायरी में है।राजस्थान की गहलोत सरकार ने भ्र्ष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।सरकार की सचिवालय में करोड़ों रूपये नगद और किलो में सोना मिला है।केंद्र की मोदी सरकार ने जो राशन भेजा उसमें भी कांग्रेस सरकार एक हजार करोड़ खा गई।उन्होंने जनता से सवाल किया कि गरीबों के गेहूं खाने वाली सरकार गरीबों का भला कर सकती है क्या?
शाह ने कहा कि भाजपा ने आम कार्यकर्त्ता को देश का प्रधानमंत्री बनाया है जबकि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है,अशोक गहलोत उनके पुत्र को लॉन्च करना चाहते हैं और सोनिया गाँधी अपने पुत्र राहुल बाबा को लॉन्च करना चाहते हैं।इनका रॉकेट फ़ैल हो चुका है।5 साल में पेपर लीक करके राजस्थान के एक करोड़ 40 लाख युवाओं का भविष्य खराब किया।
जिन्होंने पेपर लीक करके राजस्थान के युवाओं का भविष्य खराब किया वो जनता का भला कर सकते है क्या?
गहलोत सरकार में ना महिलाएं सुरक्षित है ना बच्चियां सुरक्षित है।कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति पर प्रहार करते हुए हिन्दू त्योहारों पर धारा 144 लगाने,अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर तोड़ने, संतो द्वारा आत्मदाह करने सहित कई मुद्दों पर प्रहार करते हुए कॉमी दंगों की सरकार को खदेड कर फेंक दो।
उन्होंने कहा कि अपनी सरकार को बचाने के लिए रीसोर्ट में जाकर रहने वाली सरकार जो खुद को नहीं बचा सकते वो देश की सीमाओं को कैसे बचा सकती है?
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को फिर से दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है केंद्र सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राजस्थान वासियों को अयोध्या यात्रा करवाने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया है।मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने व समृद्ध करने का काम किया है।भारत के झंडे को चंद्रयान के साथ चन्द्रमा तक पहुँचाने का काम किया है।प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर किसानों को हर साल 12 हजार रुपया दिया जाएगा।गेंहू उत्पादकों को एम एस पी बोनस देकर 27 रूपये क्विंटल में ख़रीदा जाएगा।
प्रत्येक जिले में महिला पुलिस स्टेशन और महिला डेस्क लगाया जाएगा।
बिटिया के पैदा होने पर लाडो प्रोत्साहन योजना पर व्यस्क होने पर दो लाख का बॉन्ड दिया जाएगा। बालिका शिक्षा पूर्ण रूप से निशुल्क होगी।सभी बेटियों को 12 वीं पास करने पर स्कूटी दी जाएगी। अगले 5 साल तक गैस सिलिंडर 450 रूपये में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभी भी राजस्थान के विकास के लिए अरबों रूपये दिए हैं। आगे भी राजस्थान का विकास नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ही कर सकती है।उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन को दोनों हाथ उठाकर विजय संकल्प दिलवाया कि वो भाजपा प्रत्याशी को जिताकर मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में विधायक बनाकर भेजेंगे।