GuRjar

GuRjar गुर्जर का दिल नरम
अर दिमाग गर्म होया करअ।
खेती बरगा धन्धा कोनी
ओर गुर्जर बरगा बन्दा कोनी

26/07/2025
🚨गुर्जर गौरव "ईमानदारी की मिसाल – इंस्पेक्टर बिजेंद्र जी बिधूड़ी"गुर्जर समाज के ऐसे रत्न,जो न सिर्फ वर्दी पहनते हैं, बल्...
25/07/2025

🚨गुर्जर गौरव "ईमानदारी की मिसाल – इंस्पेक्टर बिजेंद्र जी बिधूड़ी"

गुर्जर समाज के ऐसे रत्न,
जो न सिर्फ वर्दी पहनते हैं, बल्कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को भी ओढ़ते हैं —
इंस्पेक्टर बिजेंद्र बिधूड़ी जी 🙏💐

इनका जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा है —
जहां सत्य के रास्ते पर चलना,
हर परिस्थिति में न्याय के लिए अडिग रहना,
और समाज की सेवा करना ही मूल मंत्र है।

👉 अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण,
👉 समाज के लिए सदैव सक्रिय,
👉 और युवाओं को सही राह दिखाने वाले सच्चे मार्गदर्शक।

ईमानदारी की पहचान – बिजेंद्र जी बिधूड़ी
हम सभी युवा आपके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे 🙌

गुर्जर भवन कैथल की ओर से पहले की तरह अबकी बार भी - CET परीक्षा 26 व 27 जुलाई में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए...
25/07/2025

गुर्जर भवन कैथल की ओर से पहले की तरह अबकी बार भी - CET परीक्षा 26 व 27 जुलाई में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क ठहरने व चाय पानी की विशेष व्यवस्था गुर्जर भवन कैथल मे की जा रही है इस प्रयास का उद्देश्य है कि हमारे भविष्य निर्माता छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करें। गुर्जर भवन के प्रधान सुरेश तंवर जी ने हरियाणा की समस्त गुर्जर धर्मशालाओं की मैनेजमेंट कमेटियों से यह अपील है कि "हर गुर्जर समाज अपने क्षेत्र में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करें।
📍 स्थान: गुर्जर भवन कैथल चीका रोड नजदीक परशुराम चौंक

अधिक जानकारी व व्यवस्था हेतु संपर्क करें:
7206191399 ,9416310778
जय श्री देवनारायण भगवान की
#गुर्जर_भवन_कैथल

राजस्थान फिल्म जगत के सुपर हीरो राजवीर गुर्जर बस्सी का बाबुल प्यारे फिल्म का शूट के समय लिया छायाचित्र
25/07/2025

राजस्थान फिल्म जगत के सुपर हीरो राजवीर गुर्जर बस्सी का बाबुल प्यारे फिल्म का शूट के समय लिया छायाचित्र

सचिन जी पायलट साहब के इन मजबूत साथियों के लिए एक लाईक तो बनता है साथियों ❤️
25/07/2025

सचिन जी पायलट साहब के इन मजबूत साथियों के लिए एक लाईक तो बनता है साथियों ❤️

25/07/2025

कौनसी जाति है जिसने आंदोलन करना सिखाया है हिंदुस्तान में कैसे आंदोलन होता है ??

भाई शिवराम : कर्नल साहब के ड्राइवर थे (2008-2017) पर  इस के साथ साथ वह , कर्नल साहब के सहचर, साथी और केयर टेकर रहे हैं। ...
25/07/2025

भाई शिवराम : कर्नल साहब के ड्राइवर थे (2008-2017) पर इस के साथ साथ वह , कर्नल साहब के सहचर, साथी और केयर टेकर रहे हैं। आप अभी साहब के घर की देखभाल कर रहे हैं । आगन्तुकों को कर्नल साहब के किस्से सुनाना शिवराम जी की साहब के प्रति भक्ति है। ये आज़ भी अपने आप को साहब से जुड़े हुए पाते हैं ।

दैनिक भास्कर मे पत्रकार श्री जीतू गुर्जर ने शिवराम जी के व्यक्तित्व और चरित्र पर गरिमापूर्ण लेख लिखा है, जिसे यहाँ साझा कर रही हूं।

-------------

शिवराम गुर्जर : एक मौन समर्पण की अमर गाथा”

शिवराम गुर्जर (पाटकटारा जिला करौली)वो नाम जो शायद कभी किसी अख़बार की हेडलाइन नहीं बना, ना किसी सभा में पुकारा गया, लेकिन जिसने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हर आंदोलन, हर यात्रा, हर थकान और हर संघर्ष में एक साया बनकर साथ निभाया, उसे भुला पाना मुमकिन नहीं। वह केवल एक ड्राइवर नहीं था—वह बैंसला साहब के जीवन का मौन संगी, एक ऐसा सच्चा साथी था जो बिना बोले सब समझता था और बिना मांगे सब दे देता था। तपती दोपहर में धूल भरी सड़कों पर गाड़ी के स्टेयरिंग को थामे, भूखे-प्यासे लंबे आंदोलन के बीच जब बाकी सब रुक जाते थे, तब शिवराम बिना थके चलता रहा। कभी सभा स्थल के बाहर, कभी रेल की पटरी के पास, कभी किसी सचिवालय के बाहर बैठा वह व्यक्ति आंदोलन की रीढ़ था—भले ही वह तस्वीर में न हो, लेकिन हर दृश्य में उसकी छाया मौजूद रहती थी। कर्नल बैंसला ने उसे कभी ड्राइवर नहीं कहा, वे कहा करते थे—"शिवराम मेरा आदमी नहीं, मेरा संतुलन है, मेरे जीवन की यात्रा का मौन साथी है," और वास्तव में वह वही था—एक ऐसा इंसान जिसने कभी अपनी उपस्थिति जताई नहीं, लेकिन जिसकी उपस्थिति के बिना कोई मंज़िल पूरी नहीं होती। उसने परिवार से अधिक समय कर्नल साहब की सेवा में बिताया, लेकिन उसकी आँखों में कभी शिकायत नहीं दिखी—बस वह स्थिर मुस्कान जो यह कहती थी, "मैं वहीं हूँ, जहाँ मुझे होना चाहिए।" उसका जीवन प्रदर्शन नहीं, पूर्ण समर्पण की मिसाल था; वो नायक नहीं था, पर वह हर नायक के पीछे खड़ा वह अडिग किरदार था जिसके बिना कोई इतिहास पूरा नहीं होता। शिवराम जैसे लोग कभी नाम की पंक्ति में नहीं होते, लेकिन जब किसी आंदोलन की आत्मा को समझा जाता है, तो उनकी छाया सबसे गहराई में बैठी होती है। वे लोग जो मंच पर नहीं दिखते, पर हर संघर्ष के पीछे नींव की ईंट की तरह टिके होते हैं—ऐ

अपना भाई धर्म राज गुर्जर राजस्थान पुलिसयुवाओं के प्रेरणास्रोत।आपकी मेहनत व संघर्ष पर गर्व है।
25/07/2025

अपना भाई धर्म राज गुर्जर राजस्थान पुलिस
युवाओं के प्रेरणास्रोत।
आपकी मेहनत व संघर्ष पर गर्व है।

 #कैंसर जैसी बीमारी का इलाज होता हैं देवमाली गांव राजस्थान  #ब्यावर जिले  #मसूदा तहसील देवमाली गांव में  ゚viralシ    #देव...
25/07/2025

#कैंसर जैसी बीमारी का इलाज होता हैं देवमाली गांव राजस्थान #ब्यावर जिले #मसूदा तहसील देवमाली गांव में ゚viralシ #देवमाली

सैनिकों फौजियों के लिए रात दिन संघर्षरत और विशेष कर अपने स्वयं के खर्चे पर अकेले ही वैर बयाना भरतपुर राजस्थान के वीर गुर...
25/07/2025

सैनिकों फौजियों के लिए रात दिन संघर्षरत और विशेष कर अपने स्वयं के खर्चे पर अकेले ही वैर बयाना भरतपुर राजस्थान के वीर गुर्जर विधूड़ी
केशव कमांडो साहब त्यौहारी
सैन्य बलों अर्द्धसैन्य बलों की आवाज
पूर्व रक्षा विशेषज्ञ
मुंबई होटलताज हमले में आतंकियों से लोहा व देश के अशांत क्षेत्रों में आतंकी मुठभेड़ों का सामना
विदेश शांति सेना सेवा
संयुक्त राष्ट्र संघ सेवा शांति सैनिक सम्मानित
स्काई मार्शलिंग व उड़ाने सुरक्षा
एंटी हाईजैकिंग टास्क फोर्स
जैसे अनुभवों के साथ उनके नारे...
जय हिंद भारत, हर जगह हर समय राष्ट्र प्रथम
जय हिंद की सेना कहने वाले
गुर्जर समाज आराध्य स्व महापुरुष कर्नल किरोड़ी बेसला साहब भारतीय सेना को नमन,
श्री केशव कमांडो साहब भारतीय सेना सैन्य बलों और अर्द्ध सैन्यबलों की आवाज
आज आयकर विभाग जयपुर गए और सबसे बड़ी बात हम सभी के लिए यह है कि आयकर विभाग की चीफ श्रीमती सुनीता बेसला जी यहां हेड रही थी,
जैसे ही केशव कमांडो साहब ऑफिस पहुंचे तो कर्नल साहब के फैन और सुनीता बेसला के ऑफिस के ईमानदार और कर्त्तव्य निष्ट अधिकारी श्रीमान निशांत श्रीवास्तव (Lab) "हिम्मत मेहनत और नियत" कर्नल किरोड़ी बेसला साहब के जीवन पर किताब जो दीदी सुनीता बेसला द्वारा लिखित भेट की
केशव कमांडो साहब ने कहा कि में महापुरुष कर्नल किरोड़ी बेसला की किताब पा कर धन्य हुआ
पुनः यादें जीवित हुई और किताब को बहुत बारीकी से देख कर पढ़ा ।

सचिन पडियार देव गुर्जर कोटा का सबसे बड़ा लड़का
25/07/2025

सचिन पडियार देव गुर्जर कोटा का सबसे बड़ा लड़का

गुर्जर समाज का राज गुर्जर जो सबसे बड़ा बॉडीबिल्डर है भाई जीवन में खुब मौज करें
24/07/2025

गुर्जर समाज का राज गुर्जर जो सबसे बड़ा बॉडीबिल्डर है भाई जीवन में खुब मौज करें

Address

Deoli

Telephone

+916376079621

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GuRjar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share