
12/09/2025
आज उस महान विभूति की #जयंती है, जिन्होंने पहाड़ों-जंगलों में संघर्षरत समाज की आंखों में उम्मीद की ज्योति जलाई।
जिन्होंने तर्जनी उठाकर कहा – “दुनिया में दो ही #जातियां हैं – एक चतुर और एक मूर्ख। यदि जीवन जीना है तो चतुर बनो, वरना तुम्हारे हिस्से की मलाई कोई और खा जाएगा।”
🤝 #स्वर्गीय #कर्नलकिरोड़ीसिंहबैंसला जी 🤝
👉 जिन्होंने शिक्षा, स्वाभिमान और एकता का बिगुल फूंका।
👉 जिन्होंने समाज को झूठी शान और कर्ज की बेड़ियों से मुक्त होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
👉 जिन्होंने #बाबासाहब #अंबेडकर के शब्दों “शिक्षा #शेरनी का #दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा” को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
🌾 जिन्होंने भूख, गरीबी, अकाल और अज्ञानता के अंधेरों से जूझते समाज को शिक्षा, स्वाभिमान और अधिकारों की रोशनी दिखाई।
आज उनकी जयंती पर हम सब उन्हें नमन करते हैं 🙏
उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है, उनका संघर्ष हमारी राह है और उनका सपना हमारा लक्ष्य।
🔥 #कर्नलबैंसला अमर रहें 🔥
🌹🙏🌹