GuRjar

GuRjar गुर्जर का दिल नरम
अर दिमाग गर्म होया करअ।
खेती बरगा धन्धा कोनी
ओर गुर्जर बरगा बन्दा कोनी

आज उस महान विभूति की  #जयंती है, जिन्होंने पहाड़ों-जंगलों में संघर्षरत समाज की आंखों में उम्मीद की ज्योति जलाई।जिन्होंने...
12/09/2025

आज उस महान विभूति की #जयंती है, जिन्होंने पहाड़ों-जंगलों में संघर्षरत समाज की आंखों में उम्मीद की ज्योति जलाई।
जिन्होंने तर्जनी उठाकर कहा – “दुनिया में दो ही #जातियां हैं – एक चतुर और एक मूर्ख। यदि जीवन जीना है तो चतुर बनो, वरना तुम्हारे हिस्से की मलाई कोई और खा जाएगा।”

🤝 #स्वर्गीय #कर्नलकिरोड़ीसिंहबैंसला जी 🤝
👉 जिन्होंने शिक्षा, स्वाभिमान और एकता का बिगुल फूंका।
👉 जिन्होंने समाज को झूठी शान और कर्ज की बेड़ियों से मुक्त होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
👉 जिन्होंने #बाबासाहब #अंबेडकर के शब्दों “शिक्षा #शेरनी का #दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा” को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

🌾 जिन्होंने भूख, गरीबी, अकाल और अज्ञानता के अंधेरों से जूझते समाज को शिक्षा, स्वाभिमान और अधिकारों की रोशनी दिखाई।

आज उनकी जयंती पर हम सब उन्हें नमन करते हैं 🙏
उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है, उनका संघर्ष हमारी राह है और उनका सपना हमारा लक्ष्य।

🔥 #कर्नलबैंसला अमर रहें 🔥
🌹🙏🌹

12/09/2025

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व भाजपा नेता स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

सूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार के साथ देवमाली के लोग
12/09/2025

सूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार के साथ देवमाली के लोग

आज उस महान विभूति की जयंती है, जिन्होंने पहाड़ों-जंगलों में संघर्षरत समाज की आंखों में उम्मीद की ज्योति जलाई।जिन्होंने त...
12/09/2025

आज उस महान विभूति की जयंती है, जिन्होंने पहाड़ों-जंगलों में संघर्षरत समाज की आंखों में उम्मीद की ज्योति जलाई।
जिन्होंने तर्जनी उठाकर कहा – “दुनिया में दो ही जातियां हैं – एक चतुर और एक मूर्ख। यदि जीवन जीना है तो चतुर बनो, वरना तुम्हारे हिस्से की मलाई कोई और खा जाएगा।”

🤝 स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी 🤝
👉 जिन्होंने शिक्षा, स्वाभिमान और एकता का बिगुल फूंका।
👉 जिन्होंने समाज को झूठी शान और कर्ज की बेड़ियों से मुक्त होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
👉 जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा” को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

🌾 जिन्होंने भूख, गरीबी, अकाल और अज्ञानता के अंधेरों से जूझते समाज को शिक्षा, स्वाभिमान और अधिकारों की रोशनी दिखाई।

आज उनकी जयंती पर हम सब उन्हें नमन करते हैं 🙏
उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है, उनका संघर्ष हमारी राह है और उनका सपना हमारा लक्ष्य।

🔥 कर्नल बैंसला अमर रहें 🔥
🌹🙏🌹

08/09/2025
चौहान वंश में जन्मे भगवान विष्णु जी के छठे अवतार आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी। इन्हीं के चौहान वंश में आगे चलकर वीर शि...
08/09/2025

चौहान वंश में जन्मे भगवान विष्णु जी के छठे अवतार आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी। इन्हीं के चौहान वंश में आगे चलकर वीर शिरोमणि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान का जन्म हुआ था। 24 बगड़ावत गुर्जरों का जन्म इसी चौहान वंश में हुआ था। मतलब की भगवान देवनारायण जी व गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान व 24 बगड़ावत चौहान गुर्जरों का जन्म इसी चौहान वंश में हुआ था और सबका एक ही वंश है व सबका एक ही परिवार है।

आज जब नरेश मीणा जी जेल से रिहा होकर बाहर आए तो हाथों में थी महान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला साहब की प्रेरणादाय...
07/09/2025

आज जब नरेश मीणा जी जेल से रिहा होकर बाहर आए तो हाथों में थी महान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला साहब की प्रेरणादायी पुस्तक। यह दृश्य सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि संदेश है मुश्किल हालात चाहे जैसे हों,संघर्ष चाहे कितना भी बड़ा हो, राह चाहे कितनी भी कठिन हो,अगर आपके पास हिम्मत है, मेहनत है और नीयत साफ है, तो जीत तय है।कर्नल बैसला साहब ने हमेशा समाज और देश के लिए संघर्ष की लौ जलाए रखी। आज उसी प्रेरणा की गूंज नरेश मीणा जी के हाथों में दिखाई दी। यह किताब सिर्फ कागज नहीं, बल्कि संघर्ष, त्याग और नेतृत्व का आईना है।और यही ऊर्जा हमें हर कठिनाई से बाहर निकालने की ताकत देती है।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एव टोंक विधायक श्री सचिन पायलट को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ...
07/09/2025

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एव टोंक विधायक श्री सचिन पायलट को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
Sachin Pilot

#टोंक जिले कि पहचान में एक नाम #सचिनपायलट का भी आता है

इतिहासकारक कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी ने लिखा है कि "गुर्जरेश्वर सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राटों से ही नहीं वरन् समस्त...
05/09/2025

इतिहासकारक कन्हैयालाल मणिकलाल मुंशी ने लिखा है कि "गुर्जरेश्वर सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर सम्राटों से ही नहीं वरन् समस्त भारत व विश्व के किसी भी अन्य महान शासक से दूसरे दर्जे पर नहीं गिना जा सकता। उसका साम्राज्य भारत में किसी भी अन्य साम्राज्य से जैसे अशोक साम्राज्य, गुप्त साम्राज्य एवं हर्षवर्धन सम्राट से बहुत बड़ा ही नहीं था, बल्कि सबल, सामूहिक, सुदृढ़ एवं धनधान्य पूर्ण था"

भरतपुर के जागीरदार धाऊ साहब श्री रघुवीरसिंह जी खटाना की रियासतकालीन छवि
05/09/2025

भरतपुर के जागीरदार धाऊ साहब श्री रघुवीरसिंह जी खटाना की रियासतकालीन छवि

गुर्जर समाज यानी वीरों का समाज एक ऐसा समाज जहां एक से एक वीर सूरमा है जिसमें आज भी द्वापरयुग के भाती शरीर वाले युवा है ग...
05/09/2025

गुर्जर समाज यानी वीरों का समाज एक ऐसा समाज जहां एक से एक वीर सूरमा है जिसमें आज भी द्वापरयुग के भाती शरीर वाले युवा है गर्व है कि मुझे गुर्जर जाती में जन्म मिला!

वीर शिरोमणि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान मल्लेछ मुहम्मद गौरी का शब्द वेधी बाण से वध करतें हुए।स्त्रोत - पृथ्वीराज ...
05/09/2025

वीर शिरोमणि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान मल्लेछ मुहम्मद गौरी का शब्द वेधी बाण से वध करतें हुए।

स्त्रोत - पृथ्वीराज रासो

Address

Deoli

Telephone

+916376079621

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GuRjar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share