
14/07/2025
जयपुर में टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी ने “घर घर सोलर” अभियान की शुरुआत की, अभियान के तहत सोलररूफ की नई रेंज और पैनल हुए लांच, 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट के सोलररूफ़ पैनल किए गए लांच, सोलररूफ पैनल के ग्राहकों के लिए फाइनेंस की सुविधा भी की शुरू, ग्राहकों को 2 किलोवाट के लिए करने होंगे सिर्फ 7499 रुपए खर्च, बाकी भुगतान सिर्फ 2499 रुपये की मासिक ईएमआई पर हो जाएगी शुरू, कंपनी का दावा ये अभियान प्रधानमंत्री के “पीएम सूर्य घर योजना” को करेगा सपोर्ट।