CommandoJat

CommandoJat Be healthy be happy, My Pride is FITINDIA.

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,पर असल में तो शिव भोले मेरा सारा काम बना...
08/09/2024

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,
पर असल में तो शिव भोले मेरा सारा काम बनाते है।

#ॐनमःशिवाय

डेयरी उद्योग के मालिक, विप्र सेना अध्यक्ष नसीराबाद, परम राम भक्त भाई Nitesh Sharma Tihari को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं...
02/05/2024

डेयरी उद्योग के मालिक, विप्र सेना अध्यक्ष नसीराबाद, परम राम भक्त भाई Nitesh Sharma Tihari को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं 💐🎂
ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ, प्रसन्न, खुशहाल और समृद्ध बनाएं रखें।

कृष्णा टेक्स्टाइल के मेनेजिंग डायरेक्टर, शास्त्र विद्या में पारंगत भाई SN Joshi Badla को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंग...
02/05/2024

कृष्णा टेक्स्टाइल के मेनेजिंग डायरेक्टर, शास्त्र विद्या में पारंगत भाई SN Joshi Badla को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं 💐🎂
ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ, प्रसन्न, खुशहाल और समृद्ध बनाएं रखें।

अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को अपना दोस्त बना लीजिए, तो सफलता आपकी हो जाएगी वरना लोग तो यही कहेंगे कि कोशिश ह...
12/02/2024

अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को अपना दोस्त बना लीजिए, तो सफलता आपकी हो जाएगी वरना लोग तो यही कहेंगे कि कोशिश ही नहीं की तो यही होना था।
#सुप्रभात

सभी देशवासियों से आग्रह है कि अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दीजिए जिससे वो भविष्य में अपना बेहतर जीवन यापन कर सकें लेकिन इस ...
04/02/2024

सभी देशवासियों से आग्रह है कि अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दीजिए जिससे वो भविष्य में अपना बेहतर जीवन यापन कर सकें लेकिन इस प्रकार की शिक्षा से दूरी बनाए रखें जो आपके बच्चों का जीवन बर्बाद कर दें 🙏🏻
हमारे जीवन का एक ही लक्ष्य होता है कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर कर अच्छी नौकरी, पद, रुतबा हासिल करें लेकिन जरूरी नहीं कि हर बच्चा वहीं हासिल कर लें जो आप चाहते हो।
बच्चों के भविष्य के साथ साथ उनके अन्तर्मन और स्मरण शक्ति को भी समझें कि वह इस लक्ष्य को प्राप्त कर पायेगा कि नहीं। बच्चों का भविष्य बनाने की कोशिश में बच्चों की जिंदगी दांव पर न लगाएं 💐🙏🏻
💐 (निजी विचार है अन्यथा न लें) 💐
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
#जीवन

कोटा में एक कोचिंग छात्रा ने एग्जाम के 2 दिन पहले आज यह कहकर अपनी जान दे दी कि वह जेईई परीक्षा नहीं दे सकती. शहर के बोर....

जीवन में मेहनत ऐसी करो किलोगों का  #भ्रष्टाचार से विश्वास ही उठ जाएं 🤗वरना जो सेवा के लिए भ्रष्ट हो गया वो भला क्या सेवा...
04/02/2024

जीवन में मेहनत ऐसी करो कि
लोगों का #भ्रष्टाचार से विश्वास ही उठ जाएं 🤗
वरना जो सेवा के लिए भ्रष्ट हो गया वो भला क्या सेवा करेगा आपकी!
मेहनत का फल मीठा ही नहीं बल्कि #जीवन का परम सुख भी होता है।

27/01/2024

❝ जय श्री राम ❞
❛❛जिस इंसान के साथ सुकून मिलता हैं,
उस इंसान के साथ वक़्त बहुत कम मिलता हैं।❜❜
💐 शुभ रात्रि 💐

27/01/2024

अगर आपको कोई दुखी दिखाई देता है तो...
उसे आपकी सलाह की नहीं ,
आपके साथ की जरूरत है 🙏🏻
असहाय का सहारा बनो, ईश्वर सदैव आपके साथ रहेगा💐

आज हमारी बिटिया का जन्म दिवस है आप सभी बिटिया को दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करें 💐🙏🏻बेटा तुम कितनी ...
27/01/2024

आज हमारी बिटिया का जन्म दिवस है आप सभी बिटिया को दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान करें 💐🙏🏻

बेटा तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ किंतु, हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं लाडली ही रहोगी,
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पूर्ण करें।
to you Beta.
#जन्मदिन 💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂

30/11/2023

हे प्रभु
हे हरि राम कृष्ण जगन्नाथम प्रेमानंद....
ये क्या हुआ..?

24/11/2023

25 नवंबर को जल्दी उठो, ईश्वर का नाम लो और बिना किसी लोभ, लालच व दबाव के अपने मनपसंद, ईमानदार, शिक्षित, ऊर्जावान, मेहनतकश और सेवाभावी उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाकर राजस्थान विधानसभा को स्वच्छ बनाए #म्हारो_राजस्थान 🙏🏻

Address

RAGHUNATHGARH, BIJAINAGAR
Ajmer
305624

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CommandoJat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share