MOHAN SINGH RAWAT

MOHAN SINGH RAWAT ओनली हिन्दू जय श्री राम 🙏🏼
❤️ M S ❤️
M S टायर्स माखुपुरा जिला अजमेर

BOOS 🙏🏼
07/07/2025

BOOS 🙏🏼

आखिरी सेल्फी अहमदाबाद से लंदन जा रहे, एयर इंडिया के प्लेन की आख़िरी तस्वीर… यह महिला जो सेल्फी ले रही थी, इन्होंने यह तस...
12/06/2025

आखिरी सेल्फी
अहमदाबाद से लंदन जा रहे, एयर इंडिया के प्लेन की आख़िरी तस्वीर… यह महिला जो सेल्फी ले रही थी, इन्होंने यह तस्वीर अपने परिवार को भेजी थी, कि जिस फ्लाइट में मैं आ रही हूँ, उसी में मेरे पीछे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी हैं, कुछ ही मिनिट बाद यह प्लेन क्रैश हो गया, जीवन का एक सेकंड का भी भरोसा नही,सभी पुण्य आत्माओं को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें, उपचाराधीन को स्वास्थ्य लाभ हो 🙏🙏🚩

चाहता तो मैं भी शांत बैठ सकता था ...लेकिन नहीं, संघर्ष को मैने खुद चुना है जय बाबा री सा 🙏M S टायर्स
24/05/2025

चाहता तो मैं भी शांत बैठ सकता था ...
लेकिन नहीं, संघर्ष को मैने खुद चुना है
जय बाबा री सा 🙏
M S टायर्स

11/05/2025

श्री कृष्ण ने भी दुर्योधन को बहुत समझाया किंतु नहीं समझा,अंत में महाभारत युद्ध हुआ परिणाम इतिहास में दर्ज है,पाकिस्तान भी दुबारा गलती अवश्य करेगा और इस बार उस का मिटना सुनिश्चित है 🙏

ये नया भारत, घर मे घुस कर मारता है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी।सिन्दूर कि ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ...
07/05/2025

ये नया भारत, घर मे घुस कर मारता है।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी नारी शक्ति ने दी।
सिन्दूर कि ताक़त भारत की महिला अधिकारियों ने बताई।

🇮🇳💪🏻

06/05/2025

शिक्षक भी सिखाता है और
वक्त भी सिखाता है मगर फर्क दोनों में
सिर्फ इतना है… शिक्षक सिका कर
परीक्षा लेता है और.. वक्त परीक्षा
लेकर सिखाता है..!✍️💯

04/05/2025

टूटे हुए काच की तरह चकना चूर हो गया,
किसी को चुभ ना जाऊं इसलिए कुछ लोगों से दूर हो गया
जय श्री राम
M S

अति सरहानीय कार्य 🙇🏻‍♀️🙏🏻 कोटि कोटि साधुवाद 🥰जल ही जीवन है ऐसी गर्मी में जल सेवा करते रहो बड़ा पुण्य मिलेगा जय श्री राम ...
01/05/2025

अति सरहानीय कार्य 🙇🏻‍♀️🙏🏻 कोटि कोटि साधुवाद 🥰
जल ही जीवन है ऐसी गर्मी में जल सेवा करते रहो बड़ा पुण्य मिलेगा जय श्री राम 🙏

30/04/2025

कैंची पड़े नहीं काट सकती
कुल्हाड़ी बाल नहीं काट सकती,
हर इंसान में अलगे खूबी है
किसी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती 🙏

Address

Makhupura
Ajmer

Telephone

+919166240132

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MOHAN SINGH RAWAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share