Rajpal Singh rawat

Rajpal Singh rawat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rajpal Singh rawat, Digital creator, Ajmer.
(2)

RajpalRAWATVlogs
बस आप लोगों का प्यार दिखाइए ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहिए हमारे चैनल का लिंक नीचे है सब्सक्राइब जरूर करें
https://www.youtube.com/

07/07/2025
05/07/2025
Hand Burn Prank❤️‍🔥 || Prank On Boyfriend (Gone Emotional😭) || Shahfaiz World🧑‍🤝‍🧑🍻💙🤗🧑‍🤝‍🧑 हर पल की दोस्ती का इरादा है आ...
15/06/2025

Hand Burn Prank❤️‍🔥 || Prank On Boyfriend (Gone Emotional😭) || Shahfaiz World

🧑‍🤝‍🧑🍻💙🤗🧑‍🤝‍🧑
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ होंगे आपके उम्र भर के लिये,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
🧑‍🤝‍🧑🍻💙🤗🧑‍🤝‍🧑
🧑‍🤝‍🧑🍻💙🤗🧑‍🤝‍🧑
गीत की ज़रूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है।
🧑‍🤝‍🧑🍻💙🤗🧑‍🤝‍🧑

27/05/2025

आज रवीना इसके मां की शादी में जा रही है तो उसने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई है आपको पूरी वीडियो दिखेगी शादी की तो आप जितना हो सके जितना लाइक शेयरसब्सक्राइब करें

25/05/2025

बहुत दिनों के बाद इसने बोला है कि आज मैं पानी पीना चाहती हूं धीरे-धीरे बोलना सीख रही है सोशल मीडियापर

तीन साल की उम्र में तेजाब में फेंका गया. आंखें चली गईं और शरीर बुरी तरह झुलस गया. लेकिन ये दर्दनाक घटना इस मासूम के जज्ब...
14/05/2025

तीन साल की उम्र में तेजाब में फेंका गया. आंखें चली गईं और शरीर बुरी तरह झुलस गया. लेकिन ये दर्दनाक घटना इस मासूम के जज्बे को न तोड़ सकी. यही कारण है कि अब जब ये बच्ची 15 साल की हुई तो 10वीं क्लास में स्कूल टॉप कर दिया. हम बात कर रहे हैं 'काफी' की, जिसने चंडीगढ़ के ब्लाइंड स्कूल में दसवीं क्लास में स्कूल टॉप किया है. दरअसल, काफी एक एसिड सर्वाइवर है और जब वह महज तीन साल की थी, तब हिसार के गांव बुढ़ाना में पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने जलन के चलते काफी पर तेजाब फेंक दिया था.

इसके चलते वह नेत्रहीन हो गई और उसका पूरा मुंह व बाजू बुरी तरह से झुलस गए, लेकिन काफी ने हार नहीं मानी. आज काफी के घरवाले और पूरा स्कूल उसकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. काफी के दसवीं में 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती है.

.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं पर कड़ा प्रहार किया। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में चल रहे कई...
14/05/2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और उनके आकाओं पर कड़ा प्रहार किया। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में चल रहे कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। तिलमिलाए पाक ने दुस्साहस किया तो उसे करारा सबक सिखाया। भारत की सैन्य ताकत को दुनिया ने देखा।

असल में यह सब भारत के मजबूत रक्षा तंत्र के चलते ही संभव हो पाया। भारत ने अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए पिछले कुछ सालों में कई अहम कदम उठाए हैं। सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है। अपने सशस्त्रों बलों का आधुनिकीकरण किया है। कई अहम रक्षा डीलें की हैं।

पिछले करीब 11 सालों में रक्षा बजट में ढाई गुणा से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यहीं नही, रणनीतिक सुधार, निजी क्षेत्र की भागीदारी और नवाचार ने स्वदेशी उत्पादन को भी बढ़ावा दिया है, जिससे भारत एक आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय रक्षा निर्यातक भी बन गया है।

मेरी मां और बहन जम्मू में है...', चिंता में उड़ी 'महाभारत' एक्टर की नींद, भारतीय जवानों पर जताया भरोसाटेलीविजन एक्टर शही...
14/05/2025

मेरी मां और बहन जम्मू में है...', चिंता में उड़ी 'महाभारत' एक्टर की नींद, भारतीय जवानों पर जताया भरोसा

टेलीविजन एक्टर शहीर शेख ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने भारतीय सेना का आभार भी जताया है. अपने हालिया इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पिछले दिनों कितने परेशान थे. यह संघर्ष तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में मुख्य सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए.

13/05/2025

जैसे ही पीएम मोदी आर्मी कैंप पूछे और आर्मी इंडियन का हौसला बढ़ाया तो बुलंद हो गए आर्मी के और पाकिस्तान अपने कानों में सुनते ही उनकी धन-धन हालत खराब होगई

बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी के बीच जब हम अपने-अपने घरों में सुरक्षित थे तब सीमा में पाकिस्तान के हम...
13/05/2025

बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच हुई गोलीबारी के बीच जब हम अपने-अपने घरों में सुरक्षित थे तब सीमा में पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे हमारे देश के जवान. इनमें से आठ जवानों ने देश की रक्षा के लिये सर्वोच्च बलिदान बलिदान दिया.



[Indian Army, brave soldiers, border security, Pakistan firing, soldier sacrifice, national defense, Indian martyrs, frontline heroes, military response, national pride, patriotic spirit, Indian soldiers, protectors of the nation, India-Pakistan border, ultimate sacrifice]

13/05/2025

बस एक बार चेहरा दिखा दो। मैं खुद को समझा लूंगी। आंसुओं के सैलाब के बीच वीरांगना सीमा ने जब ताबूत में शहीद सुरेन्द्र मोगा का पार्थिव शरीर देखा तो लिपटकर रोने लगी और रूंधे गले से बोली ‘उठ जा यार... प्लीज एक बार तो उठ जा।

फिर सैल्यूट कर जय हिंद बोली तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई।

आज भले ही हम ये वीडियो अपने घर परिवार के साथ बैठ के देख रहे होंगे और शायद कुछ दिनों में भूल भी जाएँगे पर वो परिवार जिसने एक बेटा खोया है…

एक वीरांगना ने अपना पति खोया है और वो बच्चे जिनका बाप कहने का हक छीन गया वो शायद इस दिन को कभी भूल पाएंगे।

salute है ऐसी माँ को और उस पत्नी को जिनके यहाँ ऐसा वीर पैदा हुआ।

भगवान शहीद सुरेंद्र की आत्मा को शांति दे और इस परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।

नमन 🙏
.

Address

Ajmer
305623

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajpal Singh rawat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share