Sanskar News Bharat

Sanskar News Bharat Bilingual newspaper of Positive News Only

*proudly Announcement* आज नव संवत्सर के अवसर पर *संस्कार न्यूज* का वेब पोर्टल AI से कनेक्ट हो गया है। आपकी रचनाएं https:...
30/03/2025

*proudly Announcement*

आज नव संवत्सर के अवसर पर *संस्कार न्यूज* का वेब पोर्टल AI से कनेक्ट हो गया है।
आपकी रचनाएं https://www.sanskarnews.in/ पर भी उपलब्ध रहेंगी।
ख़ास बात यह हैं कि अब आप संस्कार न्यूज की खबरों और अपनी को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा सात भारतीय भाषाओं गुजराती, मलयालम, मराठी पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी पढ़ सकते हैं। शीघ्र ही इसमें ऑडियो बटन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जससे आप अपनी रचनाओं और हमारी खबरों को सुन भी सकेंगे।

30/03/2025
11/02/2025

कृपया ध्यान से पढ़ें---
यह महाकुंभ ग्रह नक्षत्र के संयोग से 144 वर्ष बाद पड़ा है जिसका प्रभाव पूरे 144 दिन रहेगा जो कि पौष पूर्णिमा दिनांक -13 जनवरी 2025 से गंगा दशहरा दिनांक - 05 जून 2025 तक सर्वमान्य रहेगा।
अतः आप सभी श्रद्धालु जन प्रेम से महाकुंभ में अपने सुविधा एवं समयानुसार आकर स्नान दान आदि करके पूण्य के भागी बनते रहें।
आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक"
प्रयागराज

🚩 सावधान अजयमेरु की दरगाह का मामला कोर्ट में  विचाराधीन है चिंता का विषय नहीं चिंतनीय विषय है यदि हम भारतीय संविधान को म...
02/12/2024

🚩 सावधान अजयमेरु की दरगाह का मामला कोर्ट में विचाराधीन है चिंता का विषय नहीं चिंतनीय विषय है यदि हम भारतीय संविधान को मानते हैं और राष्ट्रवादी हैं तो हमें न्याय तंत्र पर विश्वास करना ही होगा और यह निश्चित है न्याय तंत्र एक स्वतंत्र तंत्र है जो लोकतंत्र का प्रहरी है सभी भारतीय हिंदू और भारतीय मुसलमान और सभी भारतीयों से निवेदन है कि राजनीतिक पार्टियों की जुमलेबाजी से दूर रहे और अपना पक्ष जो भी हो वह न्यायालय में जाकर रखें संविधान विधान विधी प्रक्रिया और न्याय तंत्र लोकतंत्र का ही आधार है आपस में धमकी अपशब्द ओछी हरकतें किसी भी समाज के लोग करें तो आप उनकी निंदा करें यह आपका और हमारा दायित्व है हरकत कोई करता है बदनाम समाज वर्ग धर्म होता है सच्चा धर्म वही है जो राजतंत्र राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि समझता है और सहयोग देता है 🚩जय सनातन🚩

02/10/2024

StarMaker, breaking barriers with the universal language of music!

02/10/2024

StarMaker, breaking barriers with the universal language of music!

01/10/2024

StarMaker, breaking barriers with the universal language of music!

30/09/2024

तू कंप्यूटर युग की छोरी, मन की काली तन की गोरी !
किंतु तुम्हें मैं अपनी बाहों का, गलहार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी ,मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!

तुम फैशन टीवी की चैनल , मैं संस्कार का चैनल हूं !
तुम मिनरल वाटर की बोतल, मैं गंगा का पावन जल हूं !!
तुम लक्सरी कार में चलती हो, मैं पाव पाव चलने वाला !
तुम हाय हेलो में पली बढ़ी , मैं दीपक सा जलने वाला !!
वो चमक दमक वाला तुमको, संसार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी, मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!

तुम रैंप पर देह दिखाती हो, मैं संस्कार को जीता हूं !
जब तुम्हें देखकर सिटी बजता, मैं घुट लहू का पीता हूं !!
तुम सदा स्वप्न में जीती हो, मैं यथार्थ में जीने वाला !
तुम बियर व्हिस्की पीती हो, मैं हूं मट्ठा पीने वाला !!
तुम्हें फास्ट फूड भी मैं हर बार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी,मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!

तुम क्लॉक अलार्म सी नजरों में, मैं कॉक वार्न से जगता हूं !
तुम डिस्को की धुन पर नाचो, मैं राम नाम ही जपता हूं !!
तुम डैडी को अब डैड कहो, मम्मी को मॉम बताती हो !
तुम करवा चौथ भूल बैठी, डे वेलेंटाइन मनाती हो !!
मैं तुम्हें तुम्हारे सपनों का, त्यौहार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!

तुम पॉप म्यूजिक सुनने वाली, मैं बंसी की धुन की धुनिया !
मैं लैपटॉप भी ना रखता , तुम इंटरनेटी की दुनिया !!
तुम मोबाइल की मैसेज सी, मैं पोस्टकार्ड लिखने वाला !
तुम टेडी बीयर सी लगती, मैं गुब्बारे सा उड़ने वाला !!
मैं भौतिकवादी सुख साधन का , संसार नहीं दे पाऊंगा !
तू माफ करो मुझको देवी मैं प्यार नहीं दे पाऊंगा !!

-:रमेश मुस्कान :-

30/09/2024

StarMaker, breaking barriers with the universal language of music!

Address

177/10, Matruchhaya, Sindhi Topdara
Ajmer
305001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanskar News Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanskar News Bharat:

Share