
28/06/2025
मित्रो बूंद बूंद से घड़ा भरता हैं
2 दिन पहले खाते में मात्र 5 रुपए थे
आप सबके सहयोग से अब तक 1,40,000 ₹ एकत्रित हुए है, आज मुहीम का तीसरा दिन और दीपक सिंह जी की मृत्यु के बाद चौथा दिन है, अतः सभी से आग्रह है कि अधिक से अधिक सहयोग करे व अन्य को भी प्रेरित करे।
आप की छोटी सी मदद किसी के जीने का सहारा बन सकती हैं
🙏🙏🙏