21/07/2025
"जय भीम साथियों!"
"भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस की बधाई"
आज का दिन हमारे लिए केवल एक तिथि नहीं, बल्कि इतिहास के उस अध्याय का आरंभ है जिसने हाशिए पर खड़े समाज को हक़ और सम्मान की लड़ाई लड़ने की ताक़त दी।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन की स्थापना उस विचार की लौ है जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत रविदास, गुरू घासीदास, महात्मा फुले और पेरियार के विचारों से प्रेरित होकर जलती आई है — विचार समानता का, शिक्षा का, संघर्ष का और संगठन का।
हमने इस संगठन को बनाया ताकि—
जो पढ़-लिख रहा है, वह आवाज़ बने।
जो दबाया गया है, वह लड़ सके।
और जो टूटा है, वह फिर खड़ा हो।
आज हम केवल किसी संगठन का स्थापना दिवस नहीं मना रहे, बल्कि हम उस संकल्प को दोहरा रहे हैं —
"न झुकेंगे, न बिकेंगे, संघर्ष ही हमारा संस्कार रहेगा!"
साथियों,
भीम आर्मी सिर्फ़ एक नाम नहीं, यह क्रांति की चेतना है। ये वो चिंगारी है, जिसने गाँव-गाँव, गली-गली में बहुजन समाज को जागरूक किया है।
हमने देखा है कि जब कोई अन्याय हुआ, तो भीम आर्मी सबसे पहले आवाज़ बनी।
जब कोई बहन-बेटी पर अत्याचार हुआ, तो भीम आर्मी सबसे पहले खड़ी हुई।
जब शिक्षा के अधिकार छीने गए, त