Azad Vikranta News Sach Tak Ambedkar Nagar

Azad Vikranta News Sach Tak Ambedkar Nagar अवध की आवाज

16/04/2024

राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादस

मेरठ निवासी 7 लोगों की कार में जिंदा जलकर मौत

सभी लोग सालासर बालाजी के दर्शन करने गए थे।

16/04/2024

कैराना लोक सभा सीट से BJP उम्मीदवार प्रदीप चौधरी की पत्नी वोट मांगने के लिए जैसे ही ग्राम पंचायत झबीरन मे पहुंची तो राजपूत समाज ने जबरदस्त विरोध के साथ BJP मुर्दाबाद के
और प्रदीप मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध किया। और फिर उन्हें वापस लौटना पड़ा।

08/01/2024

नारी सशक्तीकरण पर सरकार फेल

02/01/2024
30/12/2023

*जब-जब धर्म आडंबर की चादर ओढ़ेगा, तब तब असली धर्म ( मानवता ) हजारों कोस दूर चली जाएगी।*
--------------------------------------------
अयोध्या राम मंदिर महोत्सव में पुष्प वर्षा करने पर ,
दलित समाज के बच्चों को आयोजकों ने पीटा।
केवट और शबरी के प्रसंग को कौन कितना समझा है,
यह आधुनिक शोशेबाज लोग ही जाने!
इस खबर को पढ़कर कम से कम मेरा धर्म के प्रति दृष्टिकोण आहत हो गया।
*बंदहुं बाल रूप सोइ रामू....*
जो राम को समझ लेगा ....
वह फूल फेंकने पर किसी बालक के ऊपर ,
ऐसा घातक निश्चर की तरह प्रहार नहीं करेगा।
बच्चा दलित समाज का हो या किसी शुक्ला जी का,
*मेरा तात्पर्य कभी जाति से नहीं रहा बच्चा केवल बच्चा है।*
सच्चा धर्म समझने का जब मन करे तो सियासत की गंदगी से अपनी नाक बाहर निकलिए ....
राजनीतिक बदबू से दूर हटिए तब सच्चा धर्म समझ में आएगा।
नहीं तो राम जन्म भूमि पर मुकदमा चलेगा जबकि राम जी का जन्म होता ही नहीं ।
वह तो प्रकट होते हैं ...
सकल भूमि गोपाल की या में अटक कहां ?
भगवान का प्रकट स्थल कहीं भी हो सकता है!
हिंदू जनमानस के आस्था के आधार पर माननीय अदालत ने फैसला किया,
फैसला सर माथे पर ।
किसी सियासी पार्टी का दबाव अदालत पर नहीं था ।
और कोई राजनीतिक पार्टी राम मंदिर हमारी झोली में लाकर नहीं डाली है।
धन्यवाद तो उन्हें है जिन्होंने मुकदमा लड़कर जीत हासिल किया।
*हिंदू धर्म की दशा 'गो ब्राह्मण कन्या, गंगा और गायत्री पर आधारित है' ।*
हिंदू धर्म की आधारशिला गौ माता....
खेत खलिहानों में डंडे खा रही हैं ।
*या गौशालाओं में अघोषित आजीवन कारावास झेल रही है।*
अगर ब्राह्मण सबल और संपन्न नहीं है तो लोगों को प्रणाम करने में अरुचि महसूस होती है!
कितने लोग हैं जो गायत्री के नाम पर पूर्णिमा को हवन करते हैं।
या बिना गायत्री मंत्र का जाप किये भोजन नहीं करते ।
आत्मा को टटोलिए धर्म दिखने लगेगा।
*पराई बेटियों में हवस तलाशने वाले लोग ....*
जो डेढ़ साल 2 साल 3 साल की बच्चियों का भी,
बलात्कार करने में मर्दानगी महसूस करते हैं ।
और वे जब धर्म पर चपर चपर अपनी जबान चलाते हैं तो ,
भले लोगों को आत्महत्या कर लेने को मन होता है।
अयोध्या पर देश की नज़रें टिकी हुई है 500 वर्षों के प्रबल इंतजार के बाद ऐसी सुखद घड़ी आई है ।
*लेकिन ऐसी जल्दी पड़ी है जवाबदारों को ?*
रामजी जन्म का दिन चैत्र रामनवमी है।
आखिर ऐसी क्या जल्दी है कि रामनवमी का इंतजार नहीं किया जा सकता?
शंकराचार्य समेत देश का प्रबुद्ध वर्ग भी इस पर भी अपनी राय व्यक्त कर चुका है।
कि बिना रामनवमी का इंतज़ार किए,
जल्दी से जल्दी अपना कौन सा मनोरथ भुना लेना चाहते हैं हम ?
*किसी भी धर्म से , मानवता का धर्म हमेशा बड़ा होता है आयोजन में फूल फेंकने वाले बच्चों को गिर कर मारना धर्म की कौन सी विशेषता है ।*
सियासत के ताल पर, धर्म के साथ नाचना हर आदमी के वश की बात नहीं है।

29/12/2023

Ded body se rupya vasula ja raha hai

19/12/2023
11/12/2023

अम्वेडकर नगर में लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने 20000रुपये घूस लेते किया गिरफतार। लेखपाल रुपेश यादव लेखपाल संघ का अध्यक्ष भी है।

Address

Akbarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Vikranta News Sach Tak Ambedkar Nagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azad Vikranta News Sach Tak Ambedkar Nagar:

Share