Giraiya Bazar

Giraiya Bazar जीवन के संघर्ष ही जीवन को सफलता के उच्चतम शिखर पर प्रतिस्थापित कर सकते हैं।

18/10/2025

कॉलेज में प्रवेश उस उम्र में होता है जब यौन हार्मोन्स अपने उफान पर होता है । पिक पर होता है सेक्सुअलिटी ।

अमूमन भारत के अधिकांश उन स्कूल्स के पासआउट पहुँचते हैं कॉलेज जिन्होंने इससे पहले एकल स्कूल में पढ़ाई की होती है । लड़का बॉयज स्कूल में । लड़की गर्ल्स स्कूल में ।

इसके पहले लड़का के लिए लड़की और लड़की के लिए लड़का दोस्तों के बीच एक फेंटेसी भर होती है । कॉलेज में साक्षात सामना होता है ।

यौनिकता जो उफान पर होती है वह ड्राइविंग सीट पर बैठ जाती है । जिस ही विपरीत लिंगी के साथ थोड़ी बहुत भी बातचीत होती है वही फेंटेसी को लेके उड़ पड़ती है । इस फेंटेसी को लड़का/लड़की अक्सर मुहब्बत नाम दे देते हैं ।

अलग बात है कि उसका स्मरण कर हस्तमैथुन करते हों, लेकिन यह स्वीकार नही कर पाते कि यह महज सेक्सुअल अट्रेक्शन है ।

मुझसे दिल्ली में एक लड़का ने पूछा कि कैसे फर्क करें कि यह सेक्स है या प्यार । मैंने कहा था किसी के साथ चार बार लगातार सेक्स या हस्तमैथुन करने के बाद भी यदि उसके स्पर्श (दैहिक या मानसिक) की क्रेविंग हो तो समझना प्यार है, इसके बाद यदि वह माइंड से ओझल हो जाए तो समझना सेक्स ।

असल में सेक्सुअल अट्रेक्शन ही इनफेचुएशन बन जाता है । यही इनफेचुएशन तकलीफ देती है । क्यूँकि उसी व्यक्ति पर सेक्सुअलिटी इस कदर डिपेंडेंट हो जाती है उसका ख़य्याल और सेक्स की तलब एक साथ उठती है, इस सेक्स को निकास मिल नही पाता है, यह भीतर ही भीतर घुमड़ कर तड़प भरी पीड़ा पैदा करती है !

यह मुहब्बत नही प्योर सेक्स होता है ।

Facebook

18/10/2025

कॉलेज में प्रवेश उस उम्र में होता है जब यौन हार्मोन्स अपने उफान पर होता है । पिक पर होता है सेक्सुअलिटी ।

अमूमन भारत के अधिकांश उन स्कूल्स के पासआउट पहुँचते हैं कॉलेज जिन्होंने इससे पहले एकल स्कूल में पढ़ाई की होती है । लड़का बॉयज स्कूल में । लड़की गर्ल्स स्कूल में ।

इसके पहले लड़का के लिए लड़की और लड़की के लिए लड़का दोस्तों के बीच एक फेंटेसी भर होती है । कॉलेज में साक्षात सामना होता है ।

यौनिकता जो उफान पर होती है वह ड्राइविंग सीट पर बैठ जाती है । जिस ही विपरीत लिंगी के साथ थोड़ी बहुत भी बातचीत होती है वही फेंटेसी को लेके उड़ पड़ती है । इस फेंटेसी को लड़का/लड़की अक्सर मुहब्बत नाम दे देते हैं ।

अलग बात है कि उसका स्मरण कर हस्तमैथुन करते हों, लेकिन यह स्वीकार नही कर पाते कि यह महज सेक्सुअल अट्रेक्शन है ।

मुझसे दिल्ली में एक लड़का ने पूछा कि कैसे फर्क करें कि यह सेक्स है या प्यार । मैंने कहा था किसी के साथ चार बार लगातार सेक्स या हस्तमैथुन करने के बाद भी यदि उसके स्पर्श (दैहिक या मानसिक) की क्रेविंग हो तो समझना प्यार है, इसके बाद यदि वह माइंड से ओझल हो जाए तो समझना सेक्स ।

असल में सेक्सुअल अट्रेक्शन ही इनफेचुएशन बन जाता है । यही इनफेचुएशन तकलीफ देती है । क्यूँकि उसी व्यक्ति पर सेक्सुअलिटी इस कदर डिपेंडेंट हो जाती है उसका ख़य्याल और सेक्स की तलब एक साथ उठती है, इस सेक्स को निकास मिल नही पाता है, यह भीतर ही भीतर घुमड़ कर तड़प भरी पीड़ा पैदा करती है !

यह मुहब्बत नही प्योर सेक्स होता है ।

09/10/2025

हिमांशु सोनी जलालपुरी #हिमांशुसोनीजलालपुरीmoment

Big thanks to Guddu Bhartifor all of your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!
09/10/2025

Big thanks to Guddu Bharti

for all of your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!

कई औरतों के मन में बहुत ग़लत धारणा होती है कि उनकी ज़रूरत सिर्फ़ सेक्स के लिए है, जैसे कोई वस्तु हो।और वे उसे बहुत अनिच्...
23/09/2025

कई औरतों के मन में बहुत ग़लत धारणा होती है कि उनकी ज़रूरत सिर्फ़ सेक्स के लिए है, जैसे कोई वस्तु हो।

और वे उसे बहुत अनिच्छा से देती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वे दे देती हैं तो उनका इस्तेमाल हो गया, और तब वे आपको डॉमिनेट (हावी) नहीं कर पाएंगी।

तो वे आपको न देकर ही हावी होना शुरू कर देती हैं। वे आपको भूखा रखती हैं।

फिर आप उनके चारों ओर दुम हिलाते हुए घूमते रहते हैं, और वे इसका मज़ा लेती हैं।

वे सोचती हैं कि यह कुछ ऐसा है जिसे वे रोक सकती हैं, आपको उससे वंचित कर सकती हैं, और तब आप उनके ग़ुलाम बन जाते हैं।

कभी किसी स्त्री पर सेक्स के लिए ज़ोर मत डालना। आपको आश्चर्य होगा कि तब वही आपके चारों ओर दुम हिलाते हुए घूमेगी।

क्योंकि उसे भी उसकी उतनी ही ज़रूरत है जितनी आपको। वह भी उसे उतना ही प्यार करती है जितना आप करते हैं।

असल में आपसे भी ज़्यादा, क्योंकि स्त्री सेक्स का आनंद पुरुष से अधिक ले सकती है।

पुरुष के लिए सेक्स बहुत स्थानीय (लोकल) घटना है।

स्त्री के लिए यह बहुत बड़ी बात है — उससे भी बड़ी।
पुरुष एक बड़ा घेरा है और उसमें सेक्स एक छोटा घेरा है।

स्त्री ठीक विपरीत है: उसके लिए सेक्स एक बड़ा घेरा है और स्त्री उसमें एक छोटा घेरा।

वह इसका आनंद लेती है, लेकिन दिखाना नहीं चाहती। क्योंकि अगर वह दिखा दे कि उसे आनंद आ रहा है तो फिर वह आप पर हावी कैसे होगी?

इसलिए वह अपने को कठोर, सख़्त और अकड़ा हुआ बनाए रखती है, और कोशिश करती है यह साबित करने की कि उसे बिल्कुल भी इच्छा नहीं है।

वह कह सकती है कि अगर आप माँगें तो वह आपको दे सकती है, लेकिन तब आपको उसका एहसानमंद होना पड़ेगा।

वह आपको उपकृत करती है।

यह राजनीति है।

— ओशो ❤️
अध्याय 9, डांस योर वे टू गॉड

#ओशो

#जीवन

आप अपने विचार व्यक्त कीजिए??
21/09/2025

आप अपने विचार व्यक्त कीजिए??

20/09/2025

Welcome my friend welcome 🤗

Ramanuj Sahgal

14/09/2025
09/09/2025

Giraiya Bazar Instagram #अक्षरधाम

परम् आदर्श, विचारों के पुरोधा, शिक्षा, शिष्टता, सभ्यता, संघर्ष, संयम, धैर्य व सामर्थ्य के धनी, मेरे प्रेरणास्रोत, नारी स...
14/04/2025

परम् आदर्श, विचारों के पुरोधा, शिक्षा, शिष्टता, सभ्यता, संघर्ष, संयम, धैर्य व सामर्थ्य के धनी, मेरे प्रेरणास्रोत, नारी स्वतंत्रता के मुक्तिदाता, संविधान शिल्पी, आधुनिक भारत के निर्माता, लोकतंत्र के जन्मदाता, ज्ञान के प्रतीक, प्रसिद्ध इतिहासकार, निष्पक्ष न्यायाधीश, निर्भीक पत्रकार, कुशल राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक, समानता के पक्षधर, महान अर्थशास्त्री, दूरगामी विचारक, विद्वान शिक्षाविद, बोधिसत्व, भारतरत्न, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की सभी को कोटि कोटि बधाईयां 🎂 🎉🎈

Address

Kamhariya Road, Jalla Pur
Akbarpur
224147

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giraiya Bazar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Giraiya Bazar:

Share