Train Journeys with AK

Train Journeys with AK News channel

अम्बेडकरनगर-सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल शिवबाबा धाम सुबह 10.30 बजे व श्रवण क्षेत्र धाम में 11.15 बजे प...
12/06/2025

अम्बेडकरनगर-सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल शिवबाबा धाम सुबह 10.30 बजे व श्रवण क्षेत्र धाम में 11.15 बजे पर होगा।
✍️ Ambedkar Nagar News

अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जलालपुर तहसील के लेखपाल अरुण कुमार यादव को ...
31/05/2025

अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जलालपुर तहसील के लेखपाल अरुण कुमार यादव को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अयोध्या की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने शुक्रवार, 30 मई 2025 को दोपहर में की।

बसिया गांव निवासी इंदु देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखपाल उनके पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ACB की टीम ने इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जाल बिछाया और लेखपाल को जलालपुर तहसील के समीप साहू किराना स्टोर के सामने से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत बसखारी थाने में केस दर्ज किया गया है। जलालपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, ACB की टीम अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और लेखपाल के पिछले कार्यों की भी समीक्षा की जा सकती है ।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल को रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। यह कार्रवाई सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इससे पहले भी अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई हुई है। उदाहरण के लिए, अगस्त 2024 में एंटी करप्शन टीम ने जमीन की पैमाइश के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को गिरफ्तार किया था ।

इस प्रकार की कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को न्याय मिल सके और सरकारी सेवाओं में विश्वास बहाल हो।

अम्बेडकरनगर- जिले के सांसद लालजी वर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिल कर अकबरपुर से इलाहाबाद ट्रेन चलाए जाने, अयोध्य...
28/05/2025

अम्बेडकरनगर- जिले के सांसद लालजी वर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिल कर अकबरपुर से इलाहाबाद ट्रेन चलाए जाने, अयोध्या से मुंबई चलाने वाली ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने,गरीब नवाज और बंदे भारत ट्रेन का स्टापेज अकबरपुर में किये जाने,कैफियत ट्रेन का स्टापेज गोसाईगंज में किये जाने,बस्ती और अकबरपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने और अकबरपुर पुरानी आरटीओ से इल्तिफ़ातगंज मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग को खोले जाने और अटवाई अंडरपास में पानी रिसाव को रोकने आदि माँगो को लेकर ज्ञापन दिया।

🎬 *ब्रेकिंग न्यूज*    *IPL के बचे मैचों को लेकर शेड्यूल जारी* *6 शहरों में खेले जाएंगे 17 मैच, 3 जून को फाइनल*
13/05/2025

🎬 *ब्रेकिंग न्यूज*

*IPL के बचे मैचों को लेकर शेड्यूल जारी*

*6 शहरों में खेले जाएंगे 17 मैच, 3 जून को फाइनल*

अम्बेडकरनगर- गुमशुदा की तलाश में मदद करें.....
09/12/2024

अम्बेडकरनगर- गुमशुदा की तलाश में मदद करें.....

अम्बेडकरनगर- पूर्व विधायक अनीता कमल नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया मुलाकात,क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर किया...
03/12/2024

अम्बेडकरनगर- पूर्व विधायक अनीता कमल नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया मुलाकात,क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर किया चर्चा।

*बहुत ही दुखद घटना**कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेन...
03/12/2024

*बहुत ही दुखद घटना*

*कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेने के लिए मैसूर से हासन जा रहे थे. उसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनके साथ दुर्घटना हो गई .*

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू किया. और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. फिर हालत बिगड़ता देख उन्हें ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई. लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है. और उनका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथलखनऊ। प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरो के नेटवर्क को ध्वस्त क...
05/10/2024

झोलाछाप को सीधा जेल, क्लीनिक सील- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टरो के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए।प्रदेश में अवैध झोलाछाप डाक्टर और मेडिकल पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड सेंटर का बहुत बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है,अवैध डाक्टर मासूम गरीब जनता का बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं।गरीब जनता को ग़लत दवाई देकर लीवर,किडनी भी डैमेज हो रही है। वैसे भी मौसमी बीमारियों का समय चल रहा है।इसलिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ व उप जिलाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी झोलाछाप डाक्टर नहीं रहना चाहिए। प्रदेश में बड़े स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाकर अवैध क्लिनिक को सील किया जाएं व अवैध डाक्टरों को सीधा जेल में पहुंचाए जाए,अभियान दिन ही नहीं रात में भी बड़े स्तर पर चलाया जाए।अक्टूबर और नवंबर के महीने में व्यापक तौर पर अभियान में तेजी दिखाई जाए।

अम्बेडकरनगर- अमरजीत पुत्र शंभू निवासी खुरखुरी इल्तिफातगंज संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया,जिसका सुराग नहीं ल...
27/08/2024

अम्बेडकरनगर- अमरजीत पुत्र शंभू निवासी खुरखुरी इल्तिफातगंज संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया,जिसका सुराग नहीं लगने से परिजन परेशान है।यदि किसी को जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 7317588645 पर सूचित करने का कष्ट करें।

*अम्बेडकर नगर* एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ा एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने लेखपाल को गिरफ्त...
25/08/2024

*अम्बेडकर नगर* एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को पकड़ा
एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार किया
रिश्वतखोरी के 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल
भीटी तहसील में तैनात था लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा
महरुआ थानाक्षेत्र के खड़हरा गांव के पास से हुई गिरफ्तारी,
Ambedkar Nagar News
Awadh Ground News ✍️💯

Address

AKBARPUR
Akbarpur
224168

Telephone

+19316685841

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Train Journeys with AK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Train Journeys with AK:

Share