लोकसभा कानपुर ग्रामीण

लोकसभा कानपुर ग्रामीण कानपुर और उसके आसपास के जिलों की Election and Other News Update के लिए Follow करे |

अकबरपुर (कानपुर देहात)
कानपुर नगर
फतेपुर
उन्नाव
मिश्रिख
कन्नौज
इटावा
जालौन

बड़ी खबर ⚠️यूपी रोडवेज ने अपने 15 डिपो निजी कंपनियों को सौंप दिए है, इधर है लिस्ट जो डिपो निजी हाथों में गए है....अवध डि...
12/11/2024

बड़ी खबर ⚠️
यूपी रोडवेज ने अपने 15 डिपो निजी कंपनियों को सौंप दिए है, इधर है लिस्ट जो डिपो निजी हाथों में गए है....
अवध डिपो (लखनऊ)
नजीबाबाद डिपो
हरदोई डिपो
जीरो रोड डिपो
ताज डिपो
साहिबाबाद डिपो
देवरिया डिपो
वाराणसी कैंट डिपो
सुल्तानपुर डिपो
झांसी डिपो
बलिया डिपो
बांदा डिपो
बदायूं डिपो
इटावा डिपो
बलरामपुर डिपो..
क्या आपको लगता है कि इन डिपो के निजीकरण से बसों का किराया और महंगा होगा या सुविधाओं में और इजाफा होगा....
👍

  के 06 नोड में विकसित हो रहे  #डिफेंस_कॉरिडोर में निवेशकों को सबसे ज्यादा कानपुर और झांसी पसंद आया है।  अभी तक आए ₹25 ह...
07/10/2024

के 06 नोड में विकसित हो रहे #डिफेंस_कॉरिडोर में निवेशकों को सबसे ज्यादा कानपुर और झांसी पसंद आया है।

अभी तक आए ₹25 हजार करोड़ के निवेश में कानपुर में ₹10 हजार करोड़ और झांसी में ₹7,800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं...

कानपुर में फ्रॉड पति राजीव कुमार दुबे और पत्नी रश्मी दुबे ने किदवई नगर में थेरेपी सेंटर खोला, कहा इजरायली मशीन की 'ऑक्सी...
04/10/2024

कानपुर में फ्रॉड पति राजीव कुमार दुबे और पत्नी रश्मी दुबे ने किदवई नगर में थेरेपी सेंटर खोला, कहा इजरायली मशीन की 'ऑक्सीजन थेरेपी’ के जरिये 60 साल के बूढ़े को 25 साल का जवान बना देगी बुजुर्गों से ​​35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली!
फिलहाल दोनों फरार हैं...

उत्तर प्रदेश के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार ने IIT JEE advance में सफलता हासिल की, उनको पढ़ाई के लिए IIT धनबाद मिला।...
01/10/2024

उत्तर प्रदेश के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार ने IIT JEE advance में सफलता हासिल की, उनको पढ़ाई के लिए IIT धनबाद मिला।

अतुल के पिता जी दिहाड़ी मजदूर हैं, वह लास्ट टाइम पर 17,500 रुपए फीस की व्यवस्था कर पाई लेकिन

तब तक वेबसाइट बंद हो चुकी थी, अतुल का एडमिशन हाथ से निकल चुका था फिर

आज CJI डीवाई चंद्रचूड़ जी ने इस मामले में कहा है कि

"हम ऐसे युवा प्रतिभाशाली लड़के को जाने नहीं दे सकते"

डी. वाई चंद्रचूड़ जी ने एडमिशन करने का आदेश देते हुए छात्र से कहा कि

'ऑल द बेस्ट, अच्छा करिए !

प्राइमरी शिक्षकों को अलादीन का चिराग बनाना चाहती सरकार...!!
01/10/2024

प्राइमरी शिक्षकों को अलादीन का चिराग बनाना चाहती सरकार...!!

मेक इन इंडिया   मैन्युफ़ैक्चरिंग का   में हिस्सा 2013-14 में 17.3% था , 10 साल भी उतना ही है मतलब हिस्सेदारी मेक इन इंडि...
30/09/2024

मेक इन इंडिया

मैन्युफ़ैक्चरिंग का में हिस्सा 2013-14 में 17.3% था , 10 साल भी उतना ही है मतलब हिस्सेदारी मेक इन इंडिया के बाद भी बढ़ी नहीं है.

रोज़गार में मैन्यूफ़ैक्चरिंग की हिस्सेदारी थोड़ी सी कम हुई है. पहले हर 100 में से 12 लोग कारख़ाने में काम कर रहे थे और अब 11 🧵

लो जी, आम आदमी की कटी फटी जेब पर एक और बोझ की तैयारी. रात में सड़क किनारे कार-बाइक पार्किंग पर अब हर महीने नगर निगम को 3...
30/09/2024

लो जी, आम आदमी की कटी फटी जेब पर एक और बोझ की तैयारी.
रात में सड़क किनारे कार-बाइक पार्किंग पर अब हर महीने नगर निगम को 3000 रुपए तक देने होंगे.
नगर विकास विभाग ये योजना बना रहा है.
सड़कें गड्ढों से भरी हैं, कूड़ा फैला है, जलभराव है.. नालियां बजबजा रहीं.. पर टैक्स लादेंगे दनादन..

दैनिक भास्कर ने 96 लाख हारने का दावा करने वाले हिमांशु मिश्रा की पोल खोल दी है।दैनिक भास्कर की पड़ताल में पाया गया है कि...
27/09/2024

दैनिक भास्कर ने 96 लाख हारने का दावा करने वाले हिमांशु मिश्रा की पोल खोल दी है।

दैनिक भास्कर की पड़ताल में पाया गया है कि

हिमांशु मिश्रा बिहार का नहीं बल्कि कानपुर का रहने वाला है। हिमांशु का अपनी दर्दभरी कहानी सुनाकर लोगों को ठगना पेशा है।

हिमांशु मिश्रा ने कानपुर में एक व्यक्ति को अपनी कहानी सुनाई तो

उस व्यक्ति ने हिमांशु मिश्रा के रहने और पढ़ने का इंतज़ाम किया मगर हिमांशु कुछ ही दिनों में वहां से भाग गया।

हिमांशु के कई जानने वालों से बात करने पर पाया गया कि उसे किसी ने भी कोई भी बड़ा कर्ज नहीं दिया है।

यही लड़का ऑनलाइन खेलों में 96 लाख रुपए हारा है इसने शालिनी कपूर के पॉडकास्ट में खुद बताया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि ...
25/09/2024

यही लड़का ऑनलाइन खेलों में 96 लाख रुपए हारा है
इसने शालिनी कपूर के पॉडकास्ट में खुद बताया है।
और सबसे बड़ी बात ये है कि ये JEE के exam में 98 % पर्सेंटाइल लाया था ।
कॉलेज की फीस भी इसने ऑनलाइन गेम की लत में उड़ा दी।
कर लिया ना इसने अच्छा ख़ासा जीवन बर्बाद।
इसी लड़के ने पत्रकार प्रतीक त्रिवेदी के शो में अपनी कहानी बताई थी ।
इसे Online Games की लत 49 रुपए में टीम बनाने वाले खेलों से लगी थी । यानि ड्रीम 11 जैसे App
इसने दोस्तों में आपस में खेलना शुरू किया और बहुत से सट्टे वाले ऐप्स से खेला।

इस लड़के का यह भी कहना है कि यह न तो कोई नशा करता है और न ही कोई बुरी आदत है सिवाय ऑनलाइन गेम्स के।

और जो लोग यहाँ कह रहे हैं कि उनके आसपास अथवा रिश्तेदार लाखों करोड़ों जीत चुके हैं । ये उनकी आँखें खोलने वाला है ।
अथवा ये कह रहे हैं कि ऑनलाइन गेम्स या सट्टेबाजी फेयर होती है ।
ये एक ट्रैप है और आप चिड़िया । आपको जाल में रखा हुआ दाना बहुत आकर्षक लगेगा लेकिन अगर आपने दाना खा लिया तो आपका फँसना तय है ।
तो भाई ऑनलाइन गेम, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जितना हो सकें बचें ।
©FunFacts

कुछ लोग बता रहे हैं कि अवध ओझा सर से पढ़ा हुआ पहला छात्र IPS बन गया है😂😂सूत्रों की मानें तो यह छात्र बिहार का रहने वाला ...
24/09/2024

कुछ लोग बता रहे हैं कि

अवध ओझा सर से पढ़ा हुआ पहला छात्र IPS बन गया है😂😂

सूत्रों की मानें तो

यह छात्र बिहार का रहने वाला है, जो ओझा सर की प्रत्येक Reel बेहद ही ध्यान से देखा करता था। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि

ओझा सर के इस छात्र ने अपने आपको पूर्ण रूप से ओझा सर की Reels में ही समर्पित कर दिया था, तब जाके आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है।

ख़ैर, मैं आपको बता दूं, यह मात्र एक अफ़वाह है, यह ओझा सर का छात्र नहीं है बल्कि एक फर्जी IPS बनकर घूमने वाला लड़का है।
©jaiky

कुछ दिनों पहले यूपी में रेलवे लाइन पर पुराना लोहे के खम्भा मिला.• तड़ातड़ खबर चली- आतंकी साजिश है• ट्वीट हुए- सरकार को ब...
24/09/2024

कुछ दिनों पहले यूपी में रेलवे लाइन पर पुराना लोहे के खम्भा मिला.

• तड़ातड़ खबर चली- आतंकी साजिश है
• ट्वीट हुए- सरकार को बदनाम करने की साजिश

हकीकत है 👇

रेलवे पुलिस ने 'संदीप' और 'विजेंद्र' को गिरफ्तार किया. ये नशेड़ी हैं और रेलवे का खम्भा चुरा रहे थे, ताकि 'खम्भा' खोल सकें.

अभी खम्भा चुरा पाते, तब तक ट्रेन आ गई और ये खम्भा छोड़कर भाग गए.

75% लोगों ने कहा: "अगर ट्रांजेक्शन फीस लगी तो UPI का इस्तेमाल बंद कर देंगे"22% UPI यूजर्स ने कहा: "ट्रांजेक्शन लगाने का ...
24/09/2024

75% लोगों ने कहा: "अगर ट्रांजेक्शन फीस लगी तो UPI का इस्तेमाल बंद कर देंगे"

22% UPI यूजर्स ने कहा: "ट्रांजेक्शन लगाने का फ़ैसला सही है"

- ये बात एक सर्वे में सामने आई है।

Address

UP 77 Kanpur Dehat
Akbarpur
209101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लोकसभा कानपुर ग्रामीण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share