अपना मनोहरथाना

अपना मनोहरथाना Manohar Thana is a census town in Jhalawar district in the Indian state of Rajasthan.

राज्य सरकार द्वारा 18 सितम्बर से प्रदेशभर में, सप्ताह में तीन दिन ‘गांव चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा।Bhajanlal Sharma ...
02/09/2025

राज्य सरकार द्वारा 18 सितम्बर से प्रदेशभर में, सप्ताह में तीन दिन ‘गांव चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा।
Bhajanlal Sharma
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

झालावाड़ की बेटी मीनाक्षी यादव ने KBC में जीते 7.50 लाख, जिले का नाम किया रोशनझालावाड़। जिले की प्रतिभाशाली बेटी मीनाक्ष...
02/09/2025

झालावाड़ की बेटी मीनाक्षी यादव ने KBC में जीते 7.50 लाख, जिले का नाम किया रोशन

झालावाड़। जिले की प्रतिभाशाली बेटी मीनाक्षी यादव ने सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती है। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा झालावाड़ गौरवांवित महसूस कर रहा है।

बस स्टैंड झालावाड़ निवासी मीनाक्षी यादव वर्तमान में दिल्ली केंद्रीय विद्यालय में रसायन शास्त्र की व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को देते हुए कहा कि यह सफलता उनके निरंतर सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हो पाई।

मीनाक्षी ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से लगातार KBC में जाने का प्रयास कर रही थीं। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वे हॉट सीट तक पहुंचीं तथा महत्वपूर्ण राशि जीतने में सफल रहीं।

उन्होंने जिले के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि "लगातार प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है। हार मानने से कुछ हासिल नहीं होता।"

कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड का प्रसारण 1 से 3 सितंबर तक किया जाएगा। खास बात यह है कि 3 सितंबर को पूरा झालावाड़ मीनाक्षी को हॉट सीट पर देख सकेगा। #झालावाड़_की_बेटी


#सपनों_की_उड़ान


#झालावाड़_की_बेटी

झालावाड़ की बेटी मीनाक्षी यादव ने KBC में जीते 7.50 लाख, जिले का नाम किया रोशनझालावाड़। जिले की प्रतिभाशाली बेटी मीनाक्ष...
02/09/2025

झालावाड़ की बेटी मीनाक्षी यादव ने KBC में जीते 7.50 लाख, जिले का नाम किया रोशन

झालावाड़। जिले की प्रतिभाशाली बेटी मीनाक्षी यादव ने सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती है। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा झालावाड़ गौरवांवित महसूस कर रहा है।

बस स्टैंड झालावाड़ निवासी मीनाक्षी यादव वर्तमान में दिल्ली केंद्रीय विद्यालय में रसायन शास्त्र की व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को देते हुए कहा कि यह सफलता उनके निरंतर सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हो पाई।

मीनाक्षी ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से लगातार KBC में जाने का प्रयास कर रही थीं। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वे हॉट सीट तक पहुंचीं तथा महत्वपूर्ण राशि जीतने में सफल रहीं।

उन्होंने जिले के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि "लगातार प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है। हार मानने से कुछ हासिल नहीं होता।"

कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड का प्रसारण 1 से 3 सितंबर तक किया जाएगा। खास बात यह है कि 3 सितंबर को पूरा झालावाड़ मीनाक्षी को हॉट सीट पर देख सकेगा। #झालावाड़_की_बेटी


#सपनों_की_उड़ान

31/08/2025
बड़ोदा ग्रामीण बैंक के राजस्थान ग्रामीण बैंक मैं समाहित होने के बाद ऐसे नये खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं |सूचना सभी तक...
30/08/2025

बड़ोदा ग्रामीण बैंक के राजस्थान ग्रामीण बैंक मैं समाहित होने के बाद ऐसे नये खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं |
सूचना सभी तक पहुँचे इसलिए शेयर करें पोस्ट को
#अपनामनोहथाना

           #अपनामनोहरथाना Mahesh Kumar BoddhistMahesh Kumar CHO
29/08/2025

#अपनामनोहरथाना Mahesh Kumar BoddhistMahesh Kumar CHO

28/08/2025

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को राजस्थान हाइकोर्ट ने की रद्द।

राजस्थान के उपभोक्ताओं को जेवीवीएनएल, जेडीवीवीएनएल और एवीवीएनएल में, नया बिजली कनेक्शन चाहिए तो नजदीकी ई-मित्र केंद्र से...
28/08/2025

राजस्थान के उपभोक्ताओं को जेवीवीएनएल, जेडीवीवीएनएल और एवीवीएनएल में, नया बिजली कनेक्शन चाहिए तो नजदीकी ई-मित्र केंद्र से भी, आवेदन किया जा सकता है।

विधायक जनसुनवाई कार्यक्रम
28/08/2025

विधायक जनसुनवाई कार्यक्रम

🔹टोंक में सरकारी टीचर को सांप काटा, मौत: परिजन देवता के थान पर ले गए, 4 घंटे झाड़-फूंक कराई; अस्पताल में दम तोड़ा....🔹🔹 ...
26/08/2025

🔹टोंक में सरकारी टीचर को सांप काटा, मौत: परिजन देवता के थान पर ले गए, 4 घंटे झाड़-फूंक कराई; अस्पताल में दम तोड़ा....🔹

🔹 अंधविश्वास और झाड़ फूंक ने जिंदगी छिन ली ❓

भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏

गुना जंक्शन रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश के गुना ज़िले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन, गुना शहर में सेवाएं देता है...
06/08/2025

गुना जंक्शन रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश के गुना ज़िले का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन, गुना शहर में सेवाएं देता है.
गुना जंक्शन रेलवे स्टेशन की खास बातें:
इसका कोड GUNA है.
यह स्टेशन, दिल्ली, मुंबई, कोटा, पुणे, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, चेन्नई, कोलकाता, अजमेर, आगरा, जयपुर वगैरह से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
यह स्टेशन, राज्य के सबसे व्यस्त और प्रमुख स्टेशनों में से एक है.
इस स्टेशन पर तीन प्लेटफ़ॉर्म हैं.
इस स्टेशन पर पानी और स्वच्छता सहित कई सुविधाएं हैं.
इस स्टेशन पर व्हीलचेयर लाने-ले जाने की सुविधा वाला शौचालय, पार्किंग, और दरवाज़ा है.

Address

Manorhthana
Aklera
326037

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना मनोहरथाना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share