
20/08/2025
"थाना प्रभारी दिनेश बघेल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित – साहस और ईमानदारी के लिए मिला गौरव"
मुझेफ़्फरनगर नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश बघेल को स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। 2020 में टीपी नगर थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने 1 लाख के इनामी बदमाश चाँद उर्फ़ काला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उनकी बहादुरी और ईमानदारी की मिसाल को देखते हुए सरकार ने यह सम्मान प्रदान किया।