Gadariyawood

Gadariyawood Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gadariyawood, Rajmata Ahilyabai Holkar chok, .
(1)

🦙 गडरिया समाज की शान, हमारी पहचान
🧶 परंपरा, एकता और विकास की ओर
💪 युवा शक्ति | ✊ समाज सेवा | 📈 समृद्धि का संकल्प
🔗 जुड़े रहिए अपनी संस्कृति से
📍

"थाना प्रभारी दिनेश बघेल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित – साहस और ईमानदारी के लिए मिला गौरव"मुझेफ़्फरनगर नई मंडी थाना प्र...
20/08/2025

"थाना प्रभारी दिनेश बघेल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित – साहस और ईमानदारी के लिए मिला गौरव"

मुझेफ़्फरनगर नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश बघेल को स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। 2020 में टीपी नगर थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने 1 लाख के इनामी बदमाश चाँद उर्फ़ काला को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उनकी बहादुरी और ईमानदारी की मिसाल को देखते हुए सरकार ने यह सम्मान प्रदान किया।

राष्ट्रीय समाज पक्ष!! स्थापना दिवस !!चलो ग्वालियर!चलो ग्वालियर !!राष्ट्र ही देव, राष्ट्र ही जाति, राष्ट्र ही धर्म हमारा।...
20/08/2025

राष्ट्रीय समाज पक्ष

!! स्थापना दिवस !!

चलो ग्वालियर!
चलो ग्वालियर !!

राष्ट्र ही देव, राष्ट्र ही जाति, राष्ट्र ही धर्म हमारा।
राष्ट्र बने बलशाली, यह भाषा सूत्र हमारा।।

29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं स्वराज महारैली ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित है । आप सभी से अपेक्षा है की तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अपनी भूमिका आप सभी निभाएंगे ।

आप सभी राष्ट्रीय समाज के क्रांतिकारी प्रबुद्ध साथी ,मार्गदर्शकगण सादर आमंत्रित हैं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
ाष्ट्रीय_समाज
#राष्ट्रीय_समाज_पार्टी_जिंदाबाद
ादेव_घर_घर_महादेव 🙏

16/08/2025

न्याय की आवाज़ कभी दबाई नहीं जा सकती ✨

पूनम पाल (Pooja Pal) जी ने विधानसभा में जो कहा, वह किसी पार्टी या गुट की राजनीति नहीं थी, बल्कि एक पत्नी का दर्द, एक महिला का साहस और एक जनप्रतिनिधि का सच्चा बयान था।

🚩 अपने पति राजू पाल जी की शहादत के बाद, पूनम पाल ने अकेले संघर्ष करते हुए न्याय की लड़ाई लड़ी। आज जब न्याय मिला और उन्होंने CM के प्रयासों की सराहना की, तो इसे “अनुशासनहीनता” कहकर पार्टी से निकाल देना, क्या यह सही है?

👉 सच बोलना अगर गुनाह है, तो हम सब दोषी हैं।
👉 न्याय की प्रशंसा करना अगर अपराध है, तो हर जागरूक नागरिक अपराधी है।

हम Pooja Pal जी के साथ खड़े हैं ✊
क्योंकि सच्चाई और न्याय की लड़ाई किसी पार्टी की बंधक नहीं हो सकती।

🙏 चलिए, हम सब मिलकर इस आवाज़ को और मज़बूत करें।

16/08/2025

🌸 "धर्म, न्याय और सेवा की प्रतिमूर्ति — माँ अहिल्या बाई होलकर" 🌸

🚩 Holker Vansh का गौरव — जिनकी नीति, त्याग और नेतृत्व ने समाज को नई दिशा दी।
आज हम उनके नाम से जुड़ा यह विशेष लोगो प्रस्तुत कर रहे हैं, जो हमारी परंपरा, संस्कृति और शौर्य का प्रतीक है।

🙏 आइए, माँ अहिल्या बाई होलकर के विचारों को फैलाएँ और उनके आदर्शों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाएँ।

👉 इस लोगो को शेयर करें और बताइए — आपके लिए अहिल्या बाई होलकर का कौन-सा गुण सबसे प्रेरणादायक है?

15/08/2025

सपा समाप्ति की ओर.......... Pooja Pal

15/08/2025

🇮🇳 happy independence day 🇮🇳

13/08/2025

*लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर* 🚩। उन्होंने अपने शासनकाल में काशी से केदारनाथ तक भारत के विभिन्न तीर्थस्थलों में मंदिरों, घाटों, कुओं, धर्मशालाओं का निर्माण करवाया। उन्होंने बिना किसी शोर या युद्ध के अपने कार्यों से इतिहास में सबसे महान शासिकाओं में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई।

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की विशेषताएं
- *न्यायप्रियता और प्रजावत्सलता*: अहिल्याबाई की न्याय प्रणाली पारदर्शी और त्वरित थी।
- *भारतीय संस्कृति की संरक्षिका*: उन्होंने देश भर में सैकड़ों मंदिरों, घाटों, कुओं, धर्मशालाओं का निर्माण करवाया।
- *आधुनिक दृष्टिकोण*: उन्होंने सड़कों, जल प्रबंधन, आवागमन, सुरक्षा और संचार व्यवस्था में नवाचार किया ¹।

उनके द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्य
- *काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण*: 1780 में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया।
- *तीर्थस्थलों में सुविधाएं*: उन्होंने काशी से केदारनाथ तक विभिन्न तीर्थस्थलों में यात्रियों के लिए सुविधाएं प्रदान कीं।

प्रातः स्मरणीय पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी के पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।

बिहार में भेड़पालकों की सुरक्षा पर खतरा — कई जिलों में सैकड़ों भेड़ों की लूट, प्रशासन से कार्रवाई की मांगविवरण:बिहार राज...
12/08/2025

बिहार में भेड़पालकों की सुरक्षा पर खतरा — कई जिलों में सैकड़ों भेड़ों की लूट, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

विवरण:
बिहार राज्य पाल महासंघ ने राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर भेड़पालकों की सुरक्षा और सतत आजीविका को लेकर चिंता जताई है। पत्र में कैमूर, औरंगाबाद व भोजपुर जिलों में हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र है, जहां सशस्त्र अपराधियों ने भेड़पालकों पर हमला कर सैकड़ों भेड़ें लूट लीं। महासंघ ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि भेड़पालकों को न्याय मिल सके।
Highlights Gadariya Biradri India Gadariya fitness Dev Gadariya 81

10/08/2025

दिल को छू लेने वाला प्रधानसेवक का स्नेह का बंधन!

आज लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर बघेल धर्मशाला कोसलीपुर पलवल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक माननीय श्री सतीश बघेल जी प्...
10/08/2025

आज लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर बघेल धर्मशाला कोसलीपुर पलवल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक माननीय श्री सतीश बघेल जी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संस्था ने अनेक प्रस्ताव पास किया देवी अहिल्याबाई होलकर बघेल धर्मशाला कुसमीपुर पलवल में सोलर ऊर्जा का 5 किलो वाट का सोलर लगाने का प्रस्ताव पास किया नंबर दो बघेल धर्मशाला कुस्लीपुर पलवल में जो भी कार्य बकाया है उसका एस्टीमेट बनाकर सरकार को भिजवाने के लिए तैयार किया नंबर 3 माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा बघेलधर्मशाला कुस्लीपुर पलवल को लगभग 66 लख रुपए बघेल धर्मशाला को दिए हैं जिसमें गडरिया लाइब्रेरी के लिए लगभग 21 लख रुपए दूसरी मंजिल पर बना रही है तीसरी मंजिल पर एक दर्जन से अधिक कमरे एयर कंडीशन जो 35 लाख के लगभग पैसा पास हुआ है जो नगर परिषद पलवल की मार्फत ई-टेंडरिंग लगाकर टेंडर छोड़ा हुआ है इसी के साथ तीसरी मंजिल की छत पर ओपन जिम 11 लख रुपए पास हुए हैं इसका भी नगर परिषद की मार्फत की ट्रेनिंग लगाकर ओपन जिम का काम टेंडर लगा दिया गया है 66 लख रुपए संस्था में नहीं लेकर नगर परिषद पलवल की मार्फत की ट्रेनिंग लगाकर काम को चालूकराया जा रहा

🚩 rakshabandhan 🚩
10/08/2025

🚩 rakshabandhan 🚩

Address

Rajmata Ahilyabai Holkar Chok

2020001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gadariyawood posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gadariyawood:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share