03/08/2025
*NEWS BAREILLY UP*
*बेहद शर्मनाक कृत्य*
UP के बरेली ज़िले में नेपाल की छात्रा को चोर होने के शक में खंभे से बांधकर पीटा गया
वो लोगों से कहती रही कि मैं चोर नहीं हूं, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा
ये छात्रा नोएडा में पढ़ाई कर रही है और बरेली में दोस्त से मिलने आई थी
*इन समाज के गुंडों का एनकाउंटर क्यों नहीं होता है??? इस भीड़ तंत्र को बढ़ावा दे कौन रहा है भाई??? IPC के BNS होने के बाद ये बदला है क्या?? अगर हाँ तो भाड़ में जाए ऐसी BNS और कानून,,,जो इस दरिंदगी को रोक पाने में अक्षम बने बैठे हैं*‼️