13/09/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            *NEWS ALIGARH*
*शहर की बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर ठेकेदारों से लेकर अधीनस्थ कर्मियों से बेहद ख़फ़ा नज़र आए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा,,,ले लिया अब बड़ा निर्णय,,,सड़क बनने के बाद अगर खोदी तो अब ख़ैर नहीं*
ये हमारे देश में एक प्रकार का प्रचलन है,,,जब कोई भी सड़क बेहतरीन तरीक़े से बन जाती है उसके बाद पानी की पाइप लाइन,,बिजली के तार या अन्य कोई केबलिंग झडक तोड़कर ही डाली जाती है
इन्हीं सब को लेकर नगर आयुक्त अलीगढ़ IAS प्रेम प्रकाश मीणा ने एक मीटिंग में सभी  CM ग्रिड से बन रही सड़कों को बनने के बाद किसी भी प्रकार की ये किन वो लाइन के लिए बिल्कुल भी काटा तोड़ा न जाए,, 
*IAS PP मीणा* ने कहा रोज़ाना 70 मीटर सड़क बनाई जाए,,,क़ायदे से ढंग से सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कराया जाएगा,,नगरायुक्त ख़ुद ही अब नई बन रही सड़कों का निरीक्षण करने निकला करेंगे,,अगर ठेकेदार ने कहीं ज़्यादा ही कम्प्रोमाइज मोड में काम कर लिया,,बस वो फिर दंड,, जुर्माना इन सब के लिए तैयार रहे‼️