PKN Network

PKN Network media company

03/12/2025

के महेंद्र प्रताप पार्क में #नॉनवेज पका रही 3 संदिग्ध #महिलाओं को #हिंदूवादियों ने #पकड़कर पुलिस को सौंपा, #रोहिंग्या होने की आशंका

03/12/2025

ये वो हैं जिनको #भगवान कहा जाता है।
#रूसा_हॉस्पिटल में एक व्यक्ति ने किसी कारण #जहर खा लिया। बेचारा #अस्पताल में िनट इलाज के लिए #तड़पता रहा, मजाल है बिना पैसे के इन भगवान के नाम पर #कलंक_डॉक्टरों ने इलाज दिया हो। जबकि उसका भाई कहता रहा "आप इलाज शुरू कर दो, घर के लोग आ रहे हैं पैसे मिल जायेंगे" लेकिन ये पैसे के भूखे डॉक्टर इंसान की जान तक से खेल गए।

फिलहाल बेचारे का इलाज ेडिकल में चल रहा है।

02/12/2025

के कलेक्ट्रेट परिसर में #उत्तर_प्रदेश_सरकार' लिखी #सरकारी_गाड़ी में घूमता दिखा #कुत्ता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

02/12/2025

में #हवेली और प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर फिल्म अभिनेता #चंद्रचूड़ इन दिनों अलीगढ़ में घिरे हुए हैं। अभिनेता चंद्रचूड़ का आरोप है कि उनके घर परिवार के लोग ही उनकी पुश्तैनी हवेली और अन्य प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। अभिनेता चंद्रचूड़ अपनी मां के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। अभिनेता ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर डीएम संजीव रंजन से मुलाकात की और विस्तृत जानकारी दी।

01/12/2025

#अलीगढ में #महमूद_मदनी के लव जिहाद #बयान पर अलीगढ़ में #करणी_सेना का प्रदर्शन, पोस्टर पर #जूते मारकर मदनी को #चेतावनी

01/12/2025

में पुलिस ने आमजन के #खोये_गिरे 32 लाख रुपए के ोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी #नीरज_जादौन ने सोमवार सुबह मोबाइल स्वामियों को पुलिस कार्यालय पर बुलाया। इस दौरान एसएसपी ने मोबाइल गुम करने वाले लोगों से बातचीत की और उसके बाद उनका मोबाइल उनके #सुपुर्द कर दिया। इस दौरान खाया और गिरा हुआ मोबाइल पानी के बाद मोबाइल स्वामियों के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आए।

01/12/2025

बीफ #कांड में थाने पहुंचे #बसपा नेता #सलमान_शाहिद को #हिंदूवादियों ने दौड़ाया, थाने में हुई #भिड़ंत

01/12/2025

#बीफ_कॉर्नर लगाकर #गाय का मीट #खिलाने के आरोप में #बवाल

शहनाई #लॉज में #बीफ_कॉर्नर लगने पर बवाल, हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर किया #हंगामा, थाने में हुआ बवाल

30/11/2025

के #जवाहर_नगर में महिला #सिपाही के मौत का मामला: पिता बोले #सुसाइड नहीं कर #सकती बेटी, पुलिस #स्टीकर लगी बाइक खोलेगी #मौत_का_राज

29/11/2025

की #सर्दियों में पुलिस का ऑपरेशन #कोहरे_का_पहरा
पुलिस के #ऑपरेशन में ोगों की #फौज रहेगी तैनात।
#चोरों का #काल बनेगी Aligarh Police

29/11/2025

के #जवां में #तेंदुआ दिखने से #दहशत
गांव नगला रायसिंह में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची जांच करने मौके पर, तेंदुए के पद चिन्ह पाए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास जाल और पिंजरा लगाया।

29/11/2025

की फायर गर्ल गनिका जाखड़: स्कर्ट में आग लगाकर किया डांस, #इंटरनेशनल_रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

सिर्फ ाल की उम्र में #अलीगढ़ की गनिका जाखड़ ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर बड़े-बड़े डांसर भी हैरान हैं। स्कर्ट में आग लगाकर स्पिन डांस करने वाली इस नन्ही कलाकार ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। रिकॉर्ड बनने के बाद अब लोग उन्हें फायर गर्ल ऑफ इंडिया के नाम से जानने लगे हैं।

स्वर्ण जयंती नगर की रहने वाली गनिका के पिता गौरीशंकर गुप्ता और मां गीता चौधरी बताते हैं कि बेटी की घुंघरुओं से दोस्ती महज सात साल की उम्र में हो गई थी। कत्थक सीखते-सीखते वह बड़े मंचों तक पहुंचीं और धीरे-धीरे उनका रुझान फ्यूजन डांस की ओर बढ़ा। मेंटोर राहुल आर्य ने उनमें छिपा साहस देखा और फायर डांस की ट्रेनिंग दी।

Address

Aligarh
Aligarh
202001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PKN Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category