Volunteers for yogi ji

Volunteers for yogi ji This page is only for entertainment.

संघ प्रमुख का डर वही है जो देओबंदी या बरेलवी उलेमा का डर होता है। जितने मुस्लिम संगठन हैं वो नहीं चाहते कि कोई दूसरा मुस...
22/12/2024

संघ प्रमुख का डर वही है जो देओबंदी या बरेलवी उलेमा का डर होता है। जितने मुस्लिम संगठन हैं वो नहीं चाहते कि कोई दूसरा मुस्लिम संगठन पैदा हो। पैदा हो गया तो काफिर को छोड़कर पहले उसको निपटाते हैं।

कुछ यही हाल आरएसएस का भी है। आरएसएस नहीं चाहता कि उसके अलावा कोई और हिन्दू संगठन या हिन्दू नेता पैदा हो। हिन्दुत्व का जो भी काम हो वो उनके ही बैनर तले हो। अगर कोई पैदा हो गया तो संघवाले उसको ही निपटाने में लग जाते हैं। योगी की हिन्दू युवा वाहिनी इसका उदाहरण है।

इसलिए आरएसएस प्रमुख ने बयान दिया है कि नये नये हिन्दू नेता पैदा होने की कोशिश न करें। ये जो मस्जिदों पर हिन्दू मंदिर होने का दावा करके कुछ लोग हिन्दुत्व का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं ये आरएसएस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ये काम सिर्फ आरएसएस करेगा। वह भी जब उसकी सुविधा होगी।

आरएसएस वाले बहुत गफलत में जीते हैं। वो कोई हिन्दुओं के प्रतिनिधि संगठन नहीं हैं। हिन्दुओं में संगठन की कोई अवधारणा ही नहीं है। इसलिए प्रतिनिधि संगठन का तो सवाल ही नहीं उठता। हां, धर्म को बचाने का काम यहां के लोग तब भी करते थे जब आरएसएस नहीं था। तब भी करेगें जब आरएसएस नहीं रहेगा। आरएसएस वालों को ये बात स्वीकार कर लेनी चाहिए। 🤔

20/01/2024

मंन्दिर वहीं बनाया है।
्री_राम 🙏

11/11/2023

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ , प्रभु श्री राम सब पर अपनी कृपा बनाएं रखें। 🙏🙏

जय श्री राम 🙏
23/08/2023

जय श्री राम 🙏

थलाइवा.... रजनीकांत❤️❤️❤️73 साल के अभिनेता रजनीकांत, 51 साल के सन्यासी के चरणों में झुकते हैं, यही सनातनी सँस्कार उनके ब...
20/08/2023

थलाइवा.... रजनीकांत❤️❤️❤️
73 साल के अभिनेता रजनीकांत, 51 साल के सन्यासी के चरणों में झुकते हैं, यही सनातनी सँस्कार उनके बड़प्पन को दर्शाता है, 500 करोड़ कमाते है फिर भी विनम्र हैं🙏
कॉरपोरेट पर्चेसिंग से टिकट खरीद कर जबर्दस्ती फ़िल्म को फेक हिट करवाने वाले खान ऐसे अकड़ते हैं जैसे फ्रिज में चॉकलेट

आजकल गांवों शहर में बाइक की सीट पर और कार के बोनट पर केक काटने की परंपरा शुरू हुई है। इसमें प्रमुख तौर पर आयोजक मंडली के...
04/07/2023

आजकल गांवों शहर में बाइक की सीट पर और कार के बोनट पर केक काटने की परंपरा शुरू हुई है।
इसमें प्रमुख तौर पर आयोजक मंडली के सभी सदस्य बेरोजगार होते हैं। 38-40 लोगों ग्रुप होता है जो हर तीसरे दिन किसी न किसी बगिया या रोड के किनारे में केक काटता मिल जाता है। इनमे हथियार दिखाने नशा प्रमोट करने का बड़ा तगड़ा चलन शुरू हुआ है।

कई जगह तो तलवार और तमंचे से केक काटने के रिवाज चले है। मां बाप भांग खाकर सो रहे है। औलाद जिंदगी मे बर्बादी का धनिया बो रही है।

और हाँ केक खाने के बजाय मुँह में लगा दिया जाता है ।
केक भी सोचता होगा कि क्या मैं किसलिए बना हूं?।।

🙏🙏
22/04/2023

🙏🙏

15/04/2023
12/04/2023

"हमारा परिवार बर्बाद हो गया , हमारी माफियागिरी भी खत्म हो गयी ,अब तो हमें बस रगड़ा जा रहा है।"

: अतीक अहमद

30/03/2023

रामनवमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ

🙏जय श्री राम 🙏

Jai shree ram 🙏
28/03/2023

Jai shree ram 🙏

Address

Aligarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Volunteers for yogi ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share