Aligarh News

Aligarh News The Aligarh News channel had a ticker running along the bottom of the screen giving details of peopl

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
18/10/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Naresh Yadav, Sunil Kumar Sagar Sagar, Bhura Chauhan

17/10/2024
17/10/2024

✒️ *PM मोदी 20 अक्टूबर को आएंगे काशी, 6611 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण, शिलान्यास*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। इसमें पीएम वाराणसी समेत देश से जुड़ी 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं के सत्यापन के बाद पीएमओ की ओर से सूची फाइनल कर दी गई है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़े आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय, सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे। वहीं 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव भी रखेंगे।

✒️ *PM मोदी ने भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव पर की बात, कहा- संस्कृति को नए सिरे से पेश कर रहा भारत*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अभिधम्म दिवस पर दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। विज्ञान भवन में बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध से अपने जुड़ाव पर बात की। साथ ही उन्होंने सरकार के पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने और भारत के अपनी संस्कृति और सभ्यता को नए सिरे से प्रस्तुत करने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा, "अभिधम्म दिवस हमें याद दिलाता है कि करुणा और सद्भावना से ही हम दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। इससे पहले 2021 में कुशीनगर में ऐसा ही आयोजन हुआ था, ये मेरा सौभाग्य है कि वहां उस आयोजन में भी

✒️ *Meta करेगा WhatsApp और Instagram जैसे यूनिट से छंटनी, कंपनी ने अब तक खत्म की 21 हजार नौकरियां*
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में एक बार फिर से छंटनी करने वाला है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने द वर्ज के हवाले से बताया है कि कंपनी इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और रियलिटी लैब्स समेत अपनी दूसरी कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी करने की प्लानिंग कर रही है। रॉयटर्स के दिए बयान में मेटा ने बताया कि कंपनी अपने लॉंग टाइम स्ट्रैटेजिक टारगेट और लोकेशन स्ट्रैटेजी के साथ तालमेल बैठाने के लिए कुछ टीमों में बदलाव कर रही है।मेटा कितने कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है इसे लेकर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। मेटा ने भी इस संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मेटा ने यह जरूर बताया कि कई बार कुछ टीमों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। इसके साथ ही कुछ कर्मचारियों के रोल में भी बदलाव किए जाते हैं। आमतौर पर ऐसी स्थिति में कई रोल खत्म हो जाते हैं, तो कंपनी कर्मचारियों के लिए दूसरे रोल तलाश भी करती है।

✒️ *पीएम नरेन्द्र मोदी बने भाजपा के पहले सक्रिय सदस्य*
पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को भाजपा के पहले सक्रिय सदस्य बने और साथ ही उन्होंने पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के हमारे प्रयास को गति प्रदान करना ! भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में पहला सक्रिय सदस्य बनने और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पर गर्व है। मोदी ने कहा पार्टी का सदस्यता अभियान एक ऐसा आंदोलन है, जो जमीनी स्तर पर भाजपा को और मजबूत करेगा तथा राष्ट्रीय प्रगति के लिए कार्यकर्ताओं का प्रभावी योगदान सुनिश्चित करेगा।

✒️ *महाकुंभ मेला में प्रयागराज परिक्षेत्र के स्टेशनों पर भी रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें*
महाकुंभ मेला में अब एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रयागराज परिक्षेत्र के छोटे स्टेशनों पर रुकेंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक गाड़ियों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 1239, गाड़ी संख्या 12367, गाड़ी संख्या 12428 को ठहराव दिया गया है।

✒️ *अब सात और आठ दिसंबर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा*
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 अब 27 अक्तूबर को नहीं होगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा की नई तारीख सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को परीक्षा स्थगित करने की औपचारिक सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी। हालांकि, इस मुद्दे पर काफी रस्साकशी हो चुकी है। लेकिन, औपचारिक सूचना अब जारी की गई है। केंद्र निर्धारण के लिए आयोग की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा जा चुका है।

✒️ *13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, रोज की कमाई*
करीब 12.9 करोड़ भारतीय वर्ष 2024 में अत्यधिक गरीबी में जीवन बसर कर रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, इन भारतीयों की प्रतिदिन की आमदनी 181 रुपये (2.15 डॉलर) से भी कम है। वर्ष 1990 में यह संख्या 43.1 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा रफ्तार से दुनिया में गरीबी खत्म करने में एक सदी से भी अधिक समय लग सकता है। विश्व बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च गरीबी मानक के साथ मध्य आय वाले देशों के लिए गरीबी की तय सीमा प्रतिदिन 576 रुपये (6.85 डॉलर) है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के चलते 1990 की तुलना में 2024 में अधिक भारतीय गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। इससे पहले विश्व बैंक ने कहा था कि भारत में अत्यधिक गरीबी पिछले दो वर्षों में बढ़ने के बाद 2021 में 3.8 करोड़ घटकर 16.74 करोड़ रह गई।

✒️ *महिला के पीछे पड़ा सांप: तीन माह में तीसरी बार डसा, डर की वजह से चली गई मायके*
गांव सोनोंठ में एक सर्प एक महिला के पीछे पड़ गया है। तीन माह में तीसरी बार 15 अक्टूबर को खेत में सांप ने महिला को डस लिया है। महिला फिलहाल स्वस्थ है और डर की वजह से वह अपने मायके चली गईं।गांव सोनोंठ निवासी 40 वर्षीय भगवती देवी पत्नी दिलीप सिंह 15 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे खेतों पर काम कर रही थीं। इसी दौरान उक्त सर्प ने उनके पैर के अंगूठे में डस लिया। इस पर वह चीखीं तो समीप ही खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण दौड़कर पास पहुंचे। खबर पाकर परिवार वाले भी भागते हुए खेतों पर पहुंचे।दिलीप सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी को सांप ने तीसरी बार डसा है। इससे 21 सितंबर और 17 अगस्त को भी खेत में ही काम करने के दौरान डस चुका है। हर बार सुबह का समय था।

✒️ *फर्जी आइडी बनाकर मानसिक उत्पीड़न कर रही महिला, मुकदमा*
सिविल लाइंस क्षेत्र की एक महिला ने अन्य महिला पर इंटरनेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि महिला अलग-अलग नंबरों से अभद्र व अश्लील भेजती है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने मुकदमे में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर पर काफी समय से अज्ञात नंबर से अश्लील व अभद्र संदेश आ रहे हैं। आरोपित अपना नाम सैरिन बताती है और महिला के स्वजन की तस्वीर निकालकर इंस्टाग्राम पर उनके नाम से फेक आइडी बनाती रहती है। उससे अन्य लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है और गालीगलौज लिखती है। आरोप है कि महिला ने स्वजन की जी-मेल आइडी तक हैक करने का प्रयास किया। उनके बेटे के नाम से फर्जी आइडी इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर बना ली हैं। उन पर बेटे की तस्वीर लगा रखी है और लोगों को अभद्र संदेश भेजती है। धमकी दी जा रही है कि तुझे इतना बदनाम कर दूंगी कि तेरी नौकरी चली जाएगी और आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा। बेटे का मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबरों से फोन व संदेश भेजकर मानसिक उत्पीड़न कर रही है। सिविल लाइन एसओ रितेश कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।

✒️ *सफाईकर्मी की गला रेतकर हत्या में भाई-बहन को उम्रकैद*
चार वर्ष पहले नगर निगम के सफाईकर्मी दीपू कांती की चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में बुधवार को निर्णय आ गया। एडीजे प्रथम संजीव कुमार सिंह की अदालत ने बहन-भाई को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 55-55 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। दोषियों ने प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। एडीजीसी रविकांत शर्मा ने बताया कि शीशियापाड़ा के दीपू एक दिसंबर 2020 को शाम छह बजे घर से घूमने की कहकर स्कूटी लेकर निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे। बड़े भाई रोबिन कुमार ने गांधीपार्क थाने में गुमशुदगी पंजीकृत कराई। नौ दिसंबर को दीपू का शव एटा चुंगी-कमालपुर रोड स्थित नाले में मिला। शव कई दिन पुराना था और सड़-गल चुका था। स्कूटी, पर्स व चेन गायब थी। टेटू के आधार पर शव की शिनाख्त हो सकी थी। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। मामले में पला साहिबाबाद की यशोदा, उसके पति जयकिशोर व सराय राय के भाई राजू उर्फ राजकुमार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। तीनों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया। एडीजीसी के अनुसार दीपू के यशोदा से अवैध संबंध थे। यशोदा अक्सर उससे रुपये मांगती रहती थी। दीपू ने कई बार रुपये दिए। बाद में मना करने लगा। संबंधों की बात यशोदा के पति को भी पता चल गई थी। इसलिए यशोदा ने राजकुमार के साथ मिलकर हत्या कर दी। अदालत ने साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर दोनों को दोषी करार देते हुए निर्णय सुनाया है। जयकिशोर को दोषमुक्त कर दिया।

✒️ *मेडिकल कालेज में दवा की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई, 14 नमूने भरे*
औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को जेएन मेडिकल कालेज स्थित एएमयू ट्रामा ड्रग शाप व जैन एंटरप्राइजेज पर छापेमारी की। टीम में हाथरस के औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा व अलीगढ़ के औषधि निरीक्षक दीपक लोधी शामिल रहे। टीम ने संदेह के आधार पर दोनों दुकानों से 14 औषधियों के नमूने भरे। अन्य अनियमितताएं भी मिलीं। उन्होंने बताया कि नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे, रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई होगी। अन्य कमियों को फार्म 35 पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि को रिपोर्ट दी गई है।

✒️ *टाइगर लाक मामले में एक करोड़ रुपये न लौटाने के आरोप, डीएम से की शिकायत*
टाइगर लाक जमीन प्रकरण में विवाद खत्म नहीं हो पा रहा है। कारोबारी ने जमीन के सौदे को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें पूर्व में इसी जमीन के सौदा के लिए दिए गए एक करोड़ रुपये वापस न करने का आरोप लगाया है। डीएम कार्यालय ने पत्र को जांच के लिए एसएसपी के पास भेजा है। शहर के धनीपुर इंद्रानगर निवासी कारोबारी धर्मेन्द्र सारस्वत ने पत्र में कहा है कि उन्होंने मैरिस रोड निवासी सुबोध कुमार से अपनी सम्पत्ति टाइगर प्रोडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की 32450 वर्गगज जमीन खरीदने को संपर्क किया था। इसका सौदा 75 करोड़ रुपये में तय हुआ। पार्टनर योगेन्द्रपाल सिंह के साथ उन्होंने सुबोध कुमार को एक करोड़ 11 लाख रुपये अलग अलग तारीखों में दिए। इसमें से 11 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर हुए। करीब नौ महीने तक ये पैसे संबंधित व्यक्ति पर रहे। इसके बाद सुबोध कुमार जमीन का बैनामा करने से मुकर गए। कारोबारी का आरोप है कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी इसी तरह के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। यह सभी मामले टाइगर लाक से जुड़े हुए हैं और बन्नोदवी में दर्ज हैं। इस मामले में भी दोनों ओर से मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस मामले में पक्ष जानने के लिए सुबोध कुमार को दो बार फोन किया गया, लेकिन नहीं उठा।

✒️ *उपचुनाव को लेकर बसपा ने सौंपी कमान*
खैर विधानसभा उप चुनाव का बिगुल फूंकते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को बसपा के अलीगढ़-आगरा मंडल प्रभारी सूरज सिंह के मसूदाबाद आवास पर बैठक हुई, जहां प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन किया गया। जो नाम पैनल में भेज गए हैं, उनको लेकर चर्चा की गई। दो से तीन दिन में पार्टी हाईकमान प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी। यहां पूर्व महापौर मोहम्मद फुरकान व सलमान साहिद सहित अन्य मुस्लिम नेताओं चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई है। सूरज सिंह ने कहा कि बसपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के प्रदेश के शासनकाल व उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताएं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोरध्वज कुशवाहा ने की। अलीगढ़ मंडल प्रभारी अशोक सिंह, विजेंद्र सिंह विक्रम, गजराज सिंह विमल, आरिफ बाबी अब्बासी, रजिया खान, मोहम्मद बिलाल, फारुख अहमद, शेख अंसार अहमद, मुनीश अहमद गाजी मौजूद थे।

✒️ *मखाने की खेती पर किसानों को मिलेगा 50% अनुदान*
प्रदेश में मखाने की खेती को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. जिसके तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। फिलहाल यह योजना लखनऊ समेत राज्य के 18 जिलों में लागू होगी। उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विनेश प्रताप सिंह ने बताया कि योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन के साथ किसानों की आय में वृद्धि करना है।

✒️ *मेले में आकर्षण का केंद्र बना 23 करोड़ का भैंसा*
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में लगे तीन दिवसीय कृषि मेले में 23 करोड़ की कीमत का अनमोल नामक भैंसा पहुंचा है। यह आकर्षण का केंद्र बना है। इसके मालिक का दावा है कि वत भैंसे के सीमन (वीर्य) से पैदा होने वाली भैंस 21 किलो दूध देती है। वह अब तक इसका 10 करोड़ रुपये का सीमन बेच चुके हैं। हरियाणा के सिरसा स्थित गांव हस्सू निवासी जगतार सिंह का दावा है कि अनमोल की कीमत लगभग 23 करोड़ लग चुकी है। यह कीमत महाराष्ट्र के एक किसान और पंजाब के एक विधायक ने लगाई है। इसका सीमन अब तक लगभग चार लाख लोगों को बेचा जा चुका है। इसके सीमन की कीमत 250 रुपये रखी गई है। इसके एक बार के सीमन से 300 सीमन तैयार किए जाते है। एक भैंस को एक ही सीमन की आवश्यकता होती है। इससे भैंस दो महीने में गर्भवती हो जाती है। इसके खाने में प्रतिदिन लगभग दो हजार का खर्च आता है।

✒️ *अब नियमों के फेर में नहीं फंसेगा ड्रग लाइसेंस*
दवा कंपनी खोलने व औषधि की बिक्री के लिए लाइसेंस देते समय उद्यमियों को आगे दूसरे व्यवसाय की तरह फर्म का आकार, निवेश, घरेलू या विदेशी निवेशक और व्यवसाय के जोखिम जैसे नियमों की कसौटी पर नहीं कसा जाएगा। इन्वेस्ट यूपी के बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) - 2024 में इसके शामिल होने से लाइसेंस के लिए उद्यमियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छूट देने की मांग को पत्र लिखा है। ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत दवा कंपनी स्थापित करने या दवाओं की बिक्री को लाइसेंस देते समय मानक अनुसार भंडारण करने की क्षमता, दवाओं को कम तापमान पर रखने की सुविधा और फार्मासिस्ट का पंजीकरण है सिर्फ यही देखा जाता है। इन्वेस्ट यूपी के बीआरएपी-2024 के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आनलाइन पोर्टल के से लाइसेंस देने और निगरानी की व्यवस्था पहले से ही कर चुका है।

✒️ *1,121 किलो का कद्दू उगा कर बना विजेता*
अमेरिका के मिनेसोटा शहर के एक बागवानी शिक्षक ने उत्तरी कैलिफोर्निया में वार्षिक कहू-वजन प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। प्रतियोगिता में उनके विशाल कद्दू ने लगातार चौथी बार शीर्ष पुरस्कार जीता है। ट्रैविस गींगर ने सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में हाफ मून बे में 51वीं विश्व चैंपियनशिप कहू वेट-आफ में जीत हासिल करने के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6 पाउंड (2.7 किलोग्राम) से हराया। उनके विजयी कद्दू का वजन 2,471 पाउंड (1,121 किलोग्राम) था। यह पिछले वर्ष 2,749 पाउंड (1,247 किलोग्राम) वजन वाले कद्दू के साथ बनाए गए विश्व रिकार्ड से कम है। 44 वर्षीय गींगर ने कहा कि मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं। मैंने स्वस्थ मिट्टी और पौधों के पोषण पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन रिकार्ड तोड़ बारिश के साथ ठंड ने कद्दू के विकास को प्रभावित किया।

✒️ *प्रदेश में एआई उद्योगों पर जमीन में 25छूट मिलेगी*
यूपी में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक को बढ़ाने, उसका व्यापक प्रयोग करने व अनुसंधान को बढ़ाने के लिए सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। राज्य में आर्टीफिशियल इंटलीजेंस मिशन लागू होगा। इसके तहत एआई फंड बनेगा। लखनऊ को देश के पहले एआई सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। एआई सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियों को जमीन से लेकर स्टांप ड्यूटी तक में भारी छूट मिलेगी। यह खास बातें उत्तर प्रदेश आर्टीफिशियल इंटलीजेंस नीति-2024 में रखी गईं हैं। आईटी विभाग के इस मसौदे को संबंधित स्टेक होल्डर से राय लेकर कैबिनेट से पास कराया जाएगा। इसके मुताबिक एक डाटा मैनेजमेंट सेल बनेगा। यह भारतीय स्टार्टअप व रिसर्च में सहायक होगा। सरकारडाटा एक्सचेंज प्लेटफार्म भी संचालित करेगी। इस नीति के जरिए यूपी की योजना देश व राज्य का पहला एआई सिटी लखनऊ में विकसित करने की है। इसे नई तकनीक का हब बनाया जाएगा। यह एआई सिटी एआई अविष्कार कंपनियों को यहां अपने प्रोजेक्ट डवलपमेंट करने व शोध करने का मौका देगा।

✒️ *आतिशबाजी बाजार के लिए बिजली, टैंट के ठेके उठे*
दीपावली पर नुमाइश ग्राउंड में लगने वाले आतिशबाजी बाजार में ग्राहकों को महंगी आतिशबाजी खरीदनी पड़ सकती है। इसकी वजह है यहां के लिए हुए बिजली, टैंट, साउंट के ठेके पिछले साल की तुलना में महंगे उठना। बुधवार को सभी ठेके फाइनल किए गए। कृष्णांजलि कार्यालय में 24 अक्टूबर से लगने वाले आतिशबाजी बाजार के लिए बिजली का ठेका जैनिथ इंजी. कॉरपोरेशन के नाम 1.20 लाख में छूटा। जबकि पिछले साल यह ठेका 87 हजार 500 का उठा था। इसके अलावा टैंट का ठेका प्रदीप गंगा व साउंड का काम बबलू साउंट के नाम उठा।

Jay shri Ram
17/10/2024

Jay shri Ram

विनम्र श्रद्धांजलि!अलविदा भारत के रत्न, श्री रतन टाटा जी.. 🙏
09/10/2024

विनम्र श्रद्धांजलि!

अलविदा भारत के रत्न, श्री रतन टाटा जी.. 🙏

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
08/10/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Raj Mishra, Pooja Varshney, Riaz Mohd, Mannat Saifi

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
01/10/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Santosh Thapar Ji, Shareef Zade Shareef, Devu Sharma, Ashish Yapav

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
12/09/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Sunil Kumar, Rajnesh Yadav Rahul Kumar

Address

Aligarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share