Aligarh Samrat News

Aligarh Samrat News हर खबर सत्य की डगर . . . .

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर खबर सत्य की डगर... अपने आसपास की खबरें प्रकाशित कराने हेतु संपर्क करें...   त्रुटि- महिला ...
07/04/2023

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर खबर सत्य की डगर... अपने आसपास की खबरें प्रकाशित कराने हेतु संपर्क करें...
त्रुटि- महिला फोटों के नीचे संदीप कुमार गौरव के स्थान पर प्रतिष्ठा कटारा नायब तहसीलदार नाम है ,

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र  #अतीक    #प्रेसक्लब     #बरेली   #आज   #अतीकअहमद
28/03/2023

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र
#अतीक #प्रेसक्लब #बरेली #आज #अतीकअहमद

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर ख़बर सत्य की डगर....       #खेलप्रतियोगिता    #अलीगढ़
26/03/2023

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर ख़बर सत्य की डगर....
#खेलप्रतियोगिता #अलीगढ़

https://aligarhsamrat.com/2023/03/25/%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%...
25/03/2023

https://aligarhsamrat.com/2023/03/25/%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%8f%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-875-%e0%a4%95%e0%a4%b0/

अलीगढ़ ।एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 875.67 करोड़ स्वीकृत कर दिए गए हैं। 60 करोड़ से साथा चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा और...

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर खबर सत्य की डगर....
25/03/2023

अलीगढ़ सम्राट समाचार पत्र –हर खबर सत्य की डगर....

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न  अ. सम्राट समाचार पत्र -          अलीगढ़ I  राष्ट्री...
02/01/2023

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न
अ. सम्राट समाचार पत्र -
अलीगढ़ I राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम.2013 के अन्तगर्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू व 03 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल का वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी 2023 से आगामी एक वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी शिवा कान्त पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम.2013 के अंतर्गत लाभार्थियों को ई.पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाता है। उन्होंने समस्त पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत ई.पॉस मशीन से निकलने वाली पर्चियों पर भारत सरकार द्वारा सब्सिडी वहन किये जाने की स्थिति का उल्लेख करते हुए निःशुल्क खाद्यान्न वितरण अंकित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत ई.पॉस मशीनों से सम्बद्ध प्रिंटर, पेपर रोल की क्रियाशीलता एवं उपलब्धता की वास्तविक स्थिति ज्ञात कर क्रियाशील करवाना सुनिश्चित करें, ताकि खाद्यान्न वितरण के दौरान लाभार्थियों को प्राप्त होने वाली वितरण पर्चियां उन्हें सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत उचित दर की दुकानों पर अनिवार्यतः 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष के लिये निःशुल्क एन0एफ0एस0ए0 खाद्यान्न वितरण की सूचना का प्रदर्शन किया जाए। उचित दर की दुकानों पर अन्दर एवं बाहर उक्त सूचना का प्रदर्शन कम से कम 03 स्थानों पर कराया जाए ताकि लाभार्थियों ने इस संबंध में व्यापक जागरूकता उत्पन्न हो सके और वह सम्बन्धित उचित दर दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम.2013 के अन्तर्गत अनुमन्य निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर सकें।
डीएसओ ने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड.19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 01 जनवरी 2023 से एक वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न अपनी सम्बन्धित उचित दर की दुकान से प्राप्त कर योजना का समुचित लाभ उठायें।

02/01/2023

कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 किलो मी 0 तक घसीटा,दर्दनाक मौत
अ. सम्राट समाचार पत्र -

दिल्ली I जहाँ देश की राजधानी में नए साल के जश्न के बीच डूबा हुआ था वहीँ राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है I दिल्ली की सडक पर एक स्कुटी सवार लड़की को पांच कार द्वारा घसीटा जा रहा था I लड़कों ने एक लड़की को कार से चार किलोमीटर तक घसीटाए इससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई I सूत्रों के मुताबिक लड़की शनिवार रविवार की रात स्कूटी से घर जा रही थी,उसी दौरान कार से उसका एक्सीडेंट हो गया I इसके बाद कार सवारों ने उसे 4 किलोमीटर तक घसीटा I
दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के डी सी पी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार.रविवार की रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके में पुलिस को एक पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है I सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी लड़की के शरीर पर कपड़े नहीं थे और शरीर का ज्यादातर शरीर रोड पर घिसकर गायब हो चुका था I उसकी लाश बीच सड़क पर पड़ी हुई थी I सूत्रों के मुताबिक लड़की शादी व अन्य इवेंट में पार्ट टाइम काम करती थी I वह ऐसे ही एक फंक्शन से घर लौट रही थी I
खोजबीन में पुलिस के हाथ कुछ ऐसी तस्वीरें लगी हैं जो लड़की की मौत का राज खोलने में मदद करेंगी.ये तस्वीरें पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और फोरेंसिक टीम के साथ साझा की जायंगी I ये तस्वीरें हादसे के बाद लड़की के शरीर की है, लड़की के पिछले हिस्से में काफी जख्म दिख रहे थे जैसे उसे उसे घसीटा गया है I हाथ और पैर पूरी तरह फट गए थे I लड़की का सिर भी फटा हुआ था और दिल्ली पुलिस पर एक आरोप भी लगाया जा रहा है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस ही होश में नहीं थी I पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद गवाह से कोई बात नहीं कीप् चश्मदीद ने बताया कि शव जब तक कार में फंसा रहा तब तक कार को दौड़ते रहे I जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए I
डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे या नहीं इसका पता लगाने के लिए ब्लड सैंपल ले लिया गया है I आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा I

Address

17/177 2nd FLOOR CHAURAHA SASNIGATE
Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Samrat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aligarh Samrat News:

Share