14/06/2025
किसानों को मिलेगा 'फार्मर आईडी'
‘फार्मर आईडी’ एक 11 अंकों की यूनिक पहचान संख्या होगी, जो आधार नंबर से जुड़ी होगी. इसमें किसान का नाम, खेती का रकबा, बोई गई फसलें, भूमि का GPS लोकेशन, पिछले वर्षों में मिली सरकारी योजनाओं का लाभ आदि सारी जानकारियां डिजिटली दर्ज होंगी.