Environment Varta

Environment Varta Environment Varta News

05/02/2025
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी रेंज में चल रहे टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन में एनवायरनमेंट वार्ता के पब्लिशर्स पुष्प...
03/10/2024

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी रेंज में चल रहे टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन में एनवायरनमेंट वार्ता के पब्लिशर्स पुष्पिंदर सिंह ने अपना सहयोग दिया और साथ ही महेशपुर के बाघ पर एक पुस्तक लिख रहे है जो कि बहुत जल्द ही प्रकाशित होगी।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के निवासी रामचंद्र...
25/08/2024

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के निवासी रामचंद्र मिश्रा के 40 वर्षीय पुत्र हरिस्वरूप मिश्रा के घर में एक कोबरा सांप आ गया था। सांप ने हरि के हाथ में डस लिया। हरिस्वरूप ने सबसे पहले हाथ पर कसकर कपड़ा बांधा। इसके बाद आनन-फानन वह एक डिब्बा खोज कर लाए और कोबरा सांप को पकड़कर उसमें बंद कर लिया। हरिस्वरूप परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। डिब्बे में बंद कोबरा भी साथ लाए और डाक्टर से कहा कि इसी सांप ने मुझे डसा है, मेरा इलाज करो। ये सब नजारा देख का डॉक्टर्स भी अचंभे में पड़ गए। हरिस्वरूप की हालत अब ठीक है और सांप को जंगल में छुड़वा दिया गया है।

एनवायरनमेंट वार्ता
(जियोग्राफिक न्यूज़)
www.environmemtvarta.com

केरल के वायनाड जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण फसे सैकड़ों लोगकेरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास वाले  पहाड़ी क्षेत...
30/07/2024

केरल के वायनाड जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण फसे सैकड़ों लोग

केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना घटी है जिसके कारण सैकडों लोग इस क्षेत्र में फसे हुए है। तेज बारिश के चलते रेस्क्यू नही किया जा पा रहा है। सोमवार को वायनाड जिले में भूस्खलन हुआ जिसके कारण जान माल को बहुत भारी नुकसान हुआ है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कई दलों को भेजा गया है। प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका है। भारी वर्षा के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

एनवायरनमेंट वार्ता
(जियोग्राफिक न्यूज़)
www.environmentvart.com
[email protected]

सुखराज ने तेंदुए के हमले से अपनी जान बचाने में बहादुरी दिखाईमामला 14 जून 2024 का है जब मिहिरपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव क्...
16/06/2024

सुखराज ने तेंदुए के हमले से अपनी जान बचाने में बहादुरी दिखाई

मामला 14 जून 2024 का है जब मिहिरपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र (बहराइच उत्तर प्रदेश) के निशानगाड़ा वन रेंज के ग्राम रमपुरवा के कुटिया मजरे में सुखराज उम्र 11 वर्ष, शुक्रवार की देर रात को अपने घर से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत की रखवाली करने गया था। सूखराज ने करीब 5 मिनट तक तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष किया। इस दौरान सुखराज को तेंदुए ने बुरी तरह घायल कर दिया, लेकिन सुखराज की बहादुरी देख तेंदुए को पीछे हटना पड़ा और सुखराज ने अपनी जान भूखे तेंदुए से बचा कर बहादुरी दिखाई। सूचना पाते ही सुखराज के परिवार वाले और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घायल सुखराज को पीएचसी सुजौली ले गई। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बालक को सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया।
वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने को कहा है और लोगों को सतर्क रहने तथा अकेले जंगल के किनारे न जाने के लिए अपील की है।

एनवायरनमेंट वार्ता

14/06/2024

वाक्या 10 जून 2024 का है जब दो शिकारी मुन्ना और नंदराम ने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बाल गोविंद वर्मा के खेत, पुनर्भु ग्रांट में कटीले तारों का फंदा लगाया। दुर्भाग्यवश मां से विछड़ा तेंदुआ शावक उस फंदे में फस गया। वन विभाग को सूचना मिली तभी वन विभाग की टीम ने शावक का रेस्क्यू किया और फंदे से बाहर निकाल लिया। 1 घंटे बाद तेंदुआ शावक की मृत्यु हो गई।

पुष्पिंदर सिंह
चीफ़ एडिटर
एनवायरनमेंट वार्ता

www.environmentvarta.com

व्यापार को आगे बढ़ाने व प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करे
[email protected]
[email protected]

whatsap 9012052411

बाघ की खाल बेचने निकले तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तारबालाघाट मध्य प्रदेश दिनांक 27 मई 2024बालाघाट मध्य प्रदेश पुलिस न...
29/05/2024

बाघ की खाल बेचने निकले तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बालाघाट मध्य प्रदेश
दिनांक 27 मई 2024

बालाघाट मध्य प्रदेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाघ की खाल सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी उदल सिंह पिता मंगल सिंह परते निवासी ग्राम अरडी राजेन्द्र पन्द्रे निवासी ग्राम अरण्डी थाना गढी, किशोर कुमार पिता उकनलाल टेंभरे ग्राम सरेखा ने बताया कि वह बाघ की खाल बेंचने के इरादे से उन्होंने मार्च में इमली टोला के जंगल में जामापानी के रास्ते बिजली का करंट बिछाकर बाघ का शिकार किया था। रात के 3 बजे बाघ करेंट के तार में फसने पर मृत्यु हो गई। आरोपियों द्वारा बाघ को मारने के बाद जामापानी के नाले के ऊपर छुपा के रख दिया बबलू और अन्य आरोपियों द्वारा चाकू से खाल निकाली गई और जंगल की झाड़ियों में खाल को सुखाया गया।

गढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से बाघ की खाल बेचने के लिए बालाघाट से नवेगांव होते हुए गोंदिया जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम गोगलई चौक गोंदिया मार्ग पर नाकाबंदी कर मोटर साइकिल सवार तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली तो उनके पास से एक बाघ की खाल बरामद हुई। पुलिस ने मोटर साइकिल सहित बाघ की खाल को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,49 बी, 50, 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। किशोर कुमार पिता उकन लाल टेंभरे ग्राम सरेखा थाना बैहर जनपद बालाघाट वन विभाग में दैनिक वेतन पर चरेगाव नाका खटिया गेट मंडला वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात है।

एनवायरनमेंट वार्ता
(ज्योग्राफिक न्यूज)
www.environmentvarta.com

25/05/2024

Dudhwa National Park

Address

Sasni Gate Agra Road
Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Environment Varta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Environment Varta:

Share

Category