24/01/2025
🥣🍁 #षट्तिला_एकादशी_25_जनवरी_शनिवार🍁🥣
🕉️🧿‼️ #षटतिला_एकादशी_पर_तिल_का_महत्व_कैसे #प्राप्त_करें_श्री_नारायणाय_की_कृपा ‼️🙏🙏🍃🌼🌼
🙏🙏हरे कृष्ण 🙏 🙏
🌹🌹 #हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. हर महीने में दो बार एकादशी व्रत रखा जाता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करने और व्रत रखना बेहद शुभ माना जाता है🌹🌹
🌻🌻धार्मिक मान्यता के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखने और पूजा करने से श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.षटतिला एकादशी के दिन तिल का विशेष महत्व होता है. षटतिला एकादशी के दिन पूजा में तिल का इस्तेमाल करने और तिल का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है🌻🌻
‼️ #षटतिला_एकादशी🙏🏻
🧿 #एकादशी व्रत के लाभ: 🧿⚕️
१. 'एकादशी' व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है।
२. जो पुण्य सूर्यग्रहण में दात से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य 'एकादशी' के व्रत से होता है ।
3. जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेध यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य 'एकादशी के व्रत से होता है ।
४. 'एकादशी' करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं । और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं। इसलिए यह व्रत करनेवालों के घर में सुख-शांति बनी एहती है ।
५. कीर्ति बढती है, श्रद्धा भक्ति बढती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
६. धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है।
७. परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।
८. पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधि आदि जिन्होंने भी 'एकादशी' का व्रत किया, उन्हें इस पृरथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिव ने नारदजी से कहा है कि एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है ।
९. एकादशी' के दिन किये हुए व्रत, जौ दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।
🌷 नारायण 25-1-2025 को षटतिला एकादशी आ रही है 🌷
🌷💐🌷
🌷षटतिला एकादशी के दिन तिल का विशेष महत्व है। यहाँ तिल के उपयोग के छः तरीके दिए गए हैं🌷
1. #तिल_का_स्नान: इस दिन सुबह तिल के पानी से स्नान करना शुभ माना जाता है। तिल के पानी में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और आत्मा शुद्ध होती है।
2. #तिल_का_दान: इस दिन तिल का दान करना भी शुभ होता है। तिल का दान करने से पुण्य मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
3. #तिल_का_हवन: इस दिन तिल का हवन करना भी शुभ होता है। तिल का हवन करने से पाप जल जाते हैं और आत्मा शुद्ध होती है।
4. #तिल_का_भोजन: इस दिन तिल का भोजन करना भी शुभ होता है। तिल का भोजन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
5. #तिल_का_पूजन: इस दिन तिल का पूजन करना भी शुभ होता है। तिल का पूजन करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
6. #तिल_का_तर्पण: इस दिन तिल का तर्पण करना भी शुभ होता है। तिल का तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।💚🤚
🌼🌼🍃 ो_नारायणाय 🍃🌼🌼
🙏🏻🙏🏻🌲 ¸.•*""*•.¸ 🌹 जय श्री कृष्णा 🌹¸.•*""*•.¸🌲
*┅•••⊰❉!!श्री!!❉⊱•••┅*
꧁ श्रीԶเधॆ 🌹श्रीԶเधॆ 🌹श्रीԶเधॆ ꧂
*आप यह सब कथा/कहानी/मुहूर्त/पंचांग/हर प्रकार की हिंदू जानकारी धर्मशक्ति and Spiritual Journey YouTube चैनल और पेज से जुड़े*
*जय श्री राधे कृष्णा*
*धर्मशक्ति लिक को ओपन करे*‼️🙏🙏‼️
https://youtube.com/.sanatan?si=RPYPlc7xw7ZgguBc
https://youtube.com/-s9i?si=-ICtQKAbEjN4aCR7
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565381123307&mibextid=ZbWKwL 🙏🌼💦✨ हरे कृष्णा✨ 💦🌼
👏‼️🥀🍂जय श्री राधे कृष्णा 🍂🥀‼️
‼️🥀🍂 जय श्री राधे राधे 🍂🥀‼️👏
🌐⚕️ #वायरल ⚕️🍂
🌀❤️ ❤️🌀Please do Follow DharmShakti
*🕉Please do Follow DharmShakti 🕉*
🚩🏵🌻💐🌺🙏🙏🙏🙏🌺💐🌻🏵🚩
||~●●~*सनातन धर्म और गौ माता की सदा जय हो*
*अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करें*
*🙏🏻जय जय श्री राम🙏🏻* जय श्री राधे 🙏*
*धर्म-शक्ति की पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा अपनों के साथ शेयर करें आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है*~●●~||
🕉🚩||~●●~||🚩🕉
💢💯💯💐🙏🙏💯💯💢
# s