
29/01/2025
अन्नू सोनी की रिपोर्ट अलीगढ़ । शहर के वरिष्ठ एवं प्रख्यात गीतकार डॉ॰ अवनीश राही जहां एक ओर साहित्य की साधना करते हुए जन-मानस की पीड़ा को लिखते हैं वहीं युवा दलों की धड़कनों को सुनकर प्रेम के विविध पहलुओं पर भी अपनी कलम चलाते हैं । इसकी बानगी उनके नये काव्य संग्रह "मेरा मसीहा-मेरा क़ातिल" में देखने को मिलती है, जिसका विमोचन दिल्ली विधानसभा में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष माननीय राम निवास गोयल जी के कर-कमलों द्वारा भारतीय कृषि वैज्ञानिक एवं साहित्यकार पद्मश्री डॉ....
अन्नू सोनी की रिपोर्ट अलीगढ़ । शहर के वरिष्ठ एवं प्रख्यात गीतकार डॉ॰ अवनीश राही जहां एक ओर साहित्य की साधना करते ह.....