05/11/2025
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बेहद अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के लिए होटल के किचन में जाकर अपने हाथों से भोजन तैयार किया और बाद में सभी को गरमागरम दूध परोसकर सबका दिल जीत लिया। प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को तीसरा दिन था। पूरे प्रदेश से आए जिलाध्यक्ष होटल हॉलैंड में ठहरे हुए हैं, जहां उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसी दौरान रात को जीतू पटवारी अचानक होटल के किचन में पहुंचे और रसोइयों के साथ मिलकर सभी कांग्रेसियों के लिए खाना बनाया। रात में उन्होंने पचमढ़ी के बाजारों का भी दौरा किया। हल्की ठंड के मौसम में पटवारी एक दूध की दुकान पर रुके और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को खुद अपने हाथों से दूध परोसा। उन्होंने खुद भी दूध पिया और कार्यकर्ताओं से आत्मीय बातचीत की।