Alirajpur Breaking News Wala

Alirajpur Breaking News Wala अलीराजपुर जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Alirajpur Breaking News Wala फ़ेसबुक पर

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बेहद अलग अंद...
05/11/2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बेहद अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के लिए होटल के किचन में जाकर अपने हाथों से भोजन तैयार किया और बाद में सभी को गरमागरम दूध परोसकर सबका दिल जीत लिया। प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को तीसरा दिन था। पूरे प्रदेश से आए जिलाध्यक्ष होटल हॉलैंड में ठहरे हुए हैं, जहां उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसी दौरान रात को जीतू पटवारी अचानक होटल के किचन में पहुंचे और रसोइयों के साथ मिलकर सभी कांग्रेसियों के लिए खाना बनाया। रात में उन्होंने पचमढ़ी के बाजारों का भी दौरा किया। हल्की ठंड के मौसम में पटवारी एक दूध की दुकान पर रुके और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को खुद अपने हाथों से दूध परोसा। उन्होंने खुद भी दूध पिया और कार्यकर्ताओं से आत्मीय बातचीत की।

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि...
03/11/2025

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने महिला विश्व कप जीतने पर पूरी टीम की जमकर तारीफ की और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। यह ऐलान उन्होंने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय के नए भवन के लोकार्पण के दौरान किया। इससे पहले डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि बेटियों ने भारत का परचम लहराया और यह विजय ‘नए भारत’ की नारी शक्ति की नई उड़ान है। क्रांति गौड़ का जन्म छतरपुर जिले के छोटे कस्बे घुवारा में हुआ। उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल हैं और उनके छह भाई-बहन हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में भारतीय टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें विशेष पुरस्कार देने का निर्णय लिया।

 #मध्यप्रदेश में सरकारी 108 एम्बुलेंस सेवा को फर्जी कॉलर्स ने परेशान कर रखा है। पिछले 6 महीनों में करीब 5.72 लाख झूठे कॉ...
01/11/2025

#मध्यप्रदेश में सरकारी 108 एम्बुलेंस सेवा को फर्जी कॉलर्स ने परेशान कर रखा है। पिछले 6 महीनों में करीब 5.72 लाख झूठे कॉल आए हैं, जिससे 1500 घंटे सेवा का समय बर्बाद हुआ। कई कॉलर्स मज़ाक या टाइमपास के लिए फोन करते हैं, कोई ब्रेकअप के बाद दुखड़ा सुनाता है, तो कोई महिला स्टाफ को परेशान करता है। कुछ लोग तो 150 से 200 बार तक फर्जी कॉल कर चुके हैं। इन शरारती कॉलर्स के कारण कई बार जरूरतमंद मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाती। अब कंपनी ने ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, एक फर्जी कॉल किसी जरूरतमंद की जान की कीमत बन सकती है, इसलिए 108 सेवा का दुरुपयोग अब कानूनी अपराध माना जाएगा।
#108

 #मध्यप्रदेश के 70वें  #स्थापना_दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 1 से 3 नवंबर तक राज्योत्सव 'अभ...
01/11/2025

#मध्यप्रदेश के 70वें #स्थापना_दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 1 से 3 नवंबर तक राज्योत्सव 'अभ्युदय मध्यप्रदेश' का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में शाम 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 500 कलाकारों द्वारा 'विश्ववन्द - श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा' की प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 'विरासत से विकास' थीम पर 2000 ड्रोन का देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक और आधुनिक पहचान को आसमान में दर्शाया जाएगा। रात्रि में लोकप्रिय गायक #जुबिन_नौटियाल अपने सुपरहिट गीतों 'रातां लम्बियां', 'हमनवां मेरे' और 'तारों के शहर' से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। तीन दिवसीय यह उत्सव रंग, रोशनी और संगीत के साथ पूरी तरह नए कलेवर में नजर आएगा।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 नवंबर को 'सनातन एकता पदयात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा को र...
31/10/2025

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 नवंबर को 'सनातन एकता पदयात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। इस यात्रा को रुकवाने के लिए दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

दामोदर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, धीरेंद्र शास्त्री ने मुझे गालियां दीं। मारने की धमकी दी। धीरेंद्र ने कहा कि जो श्रीमान हमारी यात्रा रोकना चाहते हैं, मेरे पास उसका मोबाइल नंबर नहीं है, नहीं तो मैं फोन करके मोबाइल पर ही ठठरी बार देता। दामोदर ने कहा -ठठरी बार देने का मतलब होता है आदमी को जला देना। किसी नालायक की भाषा ऐसी हो सकती है।

बता दें, दामोदर यादव ने मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को रोकने की मांग की थी। इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखने और बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। दामोदर यादव ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री एक यात्रा पहले निकाल चुके हैं और फिर से एक यात्रा निकाल रहे हैं, जिसको उन्होंने हिंदू एकता सनातन एकता यात्रा नाम दिया है। हमारे संगठन और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का मानना है भारत के संविधान के अनुसार धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। देश को किसी एक धर्म का बनाने के लिए कोई यात्रा करता है तो वह गैर संवैधानिक है और धीरेंद्र शास्त्री इस देश में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यात्रा को रुकवाने के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी और रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन जवाब न मिलने पर अब धरना-प्रदर्शन और कोर्ट कार्रवाई की जाएगी। दामोदर यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर भू-माफिया होने और सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप भी लगाए हैं। वहीं, कई संतों ने भी इस यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश की एकता और सौहार्द्र को नुकसान पहुंचा सकती है।

MP में अब सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा (कॉमन एग्जाम) होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसकी घोषण...
28/10/2025

MP में अब सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा (कॉमन एग्जाम) होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी तक विभिन्न विभागों की भर्तियों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं, जिससे समय अधिक लगता है और युवाओं को रोजगार मिलने में देरी होती है। सीएम ने कहा, “हमने तय किया है कि अब यूपीएससी की तर्ज पर एक संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और युवाओं को जल्दी अवसर मिलेंगे।” मुख्यमंत्री यह घोषणा राज्य कर्मचारी संघ के दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने के दौरान की।

 #मध्यप्रदेश: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 10 नवंबर को पचमढ़ी आएंगे और जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों से चर्चा क...
28/10/2025

#मध्यप्रदेश: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 10 नवंबर को पचमढ़ी आएंगे और जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। यह उनका पहली बार प्रदेश में रात बिताने वाला दौरा होगा। राहुल गांधी के पचमढ़ी दौरे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस दफ्तर में बैठक जारी है। बैठक में राहुल गांधी के दौरे को लेकर रोड मैप बन रहा है। बता दें कि 2 नवंबर से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में ट्रेनिंग होनी है। प्रदेश के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी। राहुल गांधी पचमढ़ी जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग में शामिल होंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव में अब प्रचार का दौर तेज़ हो गया है। इसी बीच बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, ...
27/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव में अब प्रचार का दौर तेज़ हो गया है। इसी बीच बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल किया गया है। दोनों नेता बिहार में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे। बिहार चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा— पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश से केवल दो दिग्गज नेताओं— पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को जगह दी गई है। इन दोनों नेताओं को पहले चरण के प्रचार अभियान में उतारा जाएगा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अब संगठन और वित्तीय तौर पर खुद को मजबूत करने के लिए आम जनता से फंड जुटाएगी। इसके तहत हर विधानसभा के...
26/10/2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस अब संगठन और वित्तीय तौर पर खुद को मजबूत करने के लिए आम जनता से फंड जुटाएगी। इसके तहत हर विधानसभा के 25 हजार घरों से 100-100 रुपये लिए जाएंगे।
यह अभियान पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप के बाद शुरू होगा और पूरे प्रदेश में 60 दिन तक चलेगा। अभियान के लिए ग्राम पंचायतों और वार्ड कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा और नेताओं को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे और जिलाध्यक्षों को वन-टू-वन ट्रेनिंग देंगे। अभियान का मकसद न सिर्फ फंड जुटाना, बल्कि कांग्रेस विचारधारा वाले परिवारों से सीधे जुड़ना भी है।...

मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा अपने सभी 71 जिलाध्यक्षों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्...
24/10/2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा अपने सभी 71 जिलाध्यक्षों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 नवंबर से 11 नवंबर तक पचमढ़ी स्थित होटल हाईलैंड में संपन्न होगा। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व शामिल होंगे, जिनमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, शशिकांत सेंथिल और अन्य वरिष्ठ नेता एवं विशेषज्ञ शामिल हैं। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव के कारण राहुल गांधी की आगमन तिथि अभी निश्चित नहीं हो पाई है। प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें दो दिन के लिए शिविर में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। राहुल गांधी जिलाध्यक्षों को संबोधित करने के साथ-साथ उनके साथ व्यक्तिगत बातचीत भी करेंगे। इस दौरान जिलों की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति, चुनौतियों और आगामी रणनीति पर विमर्श होगा। पीसीसी की ओर से जारी पत्र में सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे 2 नवंबर को सुबह 10 बजे तक प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचें। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि समय पूर्व सूचना इसलिए दी जा रही है ताकि सभी पूर्ण तैयारी के साथ आ सकें। शिविर में जिलाध्यक्षों के सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर या व्यक्तिगत सहायक के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी संगठन को मजबूत करने और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की राजनीतिक उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

भोपाल: सीएम हाउस में भाई दूज के दिन जुटी प्रदेशभर से लाड़ली बहनों के खातों में नहीं पहुंचे 250 रु, नवम्बर से मिलेगी बढ़कर ...
23/10/2025

भोपाल: सीएम हाउस में भाई दूज के दिन जुटी प्रदेशभर से लाड़ली बहनों के खातों में नहीं पहुंचे 250 रु, नवम्बर से मिलेगी बढ़कर राशि, सीएम ने कहा- अब प्रत्येक लाड़ली बहन को ₹250 की वृद्धि के साथ हर माह ₹1500 की राशि प्रदान की जाएगी।

 #गुजरात में  #मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब  #मध्यप्रदेश में भी बड़े फेरबदल की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। सूत्रों के मुत...
22/10/2025

#गुजरात में #मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब #मध्यप्रदेश में भी बड़े फेरबदल की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की #कैबिनेट में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कई वरिष्ठ मंत्रियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकता है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि अभी तक सरकार या पार्टी की ओर से इस बाबत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में इस संभावित बदलाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो सकती है।

Address

Alirajpur District
Alirajpur
457887

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alirajpur Breaking News Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share