Alirajpur Breaking News Wala

Alirajpur Breaking News Wala अलीराजपुर जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Alirajpur Breaking News Wala फ़ेसबुक पर

 #इंदौर आ रहें संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत; मंत्री  #प्रहलाद_पटेल की  #नर्मदा परिक्रमा पर लिखी पुस्तक का करेंगे विमोचन, देख...
12/09/2025

#इंदौर आ रहें संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत; मंत्री #प्रहलाद_पटेल की #नर्मदा परिक्रमा पर लिखी पुस्तक का करेंगे विमोचन, देखें! खबर...

#परिक्रमा

#इंदौर आ रहें संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत; मंत्री #प्रहलाद_पटेल की #नर्मदा परिक्रमा पर लिखी पुस्तक का करेंगे विमोचन, दे.....

12/09/2025

सीएम डॉ मोहन लाइव; 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में पहुंचेंगे करोड़ो रूपये, हर #लाड़ली_बहना को मिलेंगे 1541 रुपए...

मध्यप्रदेश में आदिवासियों के धार्मिक पहचान को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस विधायक  #फुंदेलाल_सिंह_मार्को ...
11/09/2025

मध्यप्रदेश में आदिवासियों के धार्मिक पहचान को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस विधायक #फुंदेलाल_सिंह_मार्को ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं और उनकी परंपराएं हिंदू धर्म से अलग हैं। उन्होंने कहा, “शंकर की पूजा से नदी का अपमान हो सकता है, इसलिए भगवान की पूजा से पहले सोचना चाहिए। मार्को ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार #आदिवासी_हिंदू_नहीं_हैं और उन्हें अपनी स्वतंत्र संस्कृति के साथ जीने का अधिकार है। हमारी जंगल-पहाड़ों की परंपराएं हैं। हम स्वतंत्र हैं और किसी के बंधन में नहीं बंध सकते। हमें हिंदू धर्म से जोड़ने की कोशिश न की जाए।

 #राजगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री  #दिग्विजय_सिंह ने PM नरेंद्र मोदी और  #सनातन_धर्म पर बयान दिया था। इसके एक दिन बाद बीजेप...
05/09/2025

#राजगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजय_सिंह ने PM नरेंद्र मोदी और #सनातन_धर्म पर बयान दिया था। इसके एक दिन बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा के जिला महामंत्री #देवीसिंह_सौंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेता, जिन्होंने हमेशा आतंकवादियों का साथ दिया, उन्हें सनातन धर्म पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। सौंधिया ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह हाफिज सईद को ‘हाफिज साहब’ कहते हैं, अफजल गुरु की फांसी रुकवाने के लिए रात 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाते हैं और जाकिर नाइक जैसे इस्लामिक कट्टरपंथियों को गले लगाते हैं। ऐसे व्यक्ति आज मोदी जी को सनातन का ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है। .

सुनें! Political Podcast with Rituraj में अभिषेक दीपू भार्गव ने पहली बार खोले दिल के राज; अगला चुनाव लड़ने से अपने राजनैत...
02/09/2025

सुनें! Political Podcast with Rituraj में अभिषेक दीपू भार्गव ने पहली बार खोले दिल के राज; अगला चुनाव लड़ने से अपने राजनैतिक गुरु को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब मिलेगी उनको सबसे ज्यादा ख़ुशी, राहुल गाँधी को दे डाली बड़ी सलाह...

जानिए जरूर! आखिर दीपू भार्गव के दिल में क्या चल रहा है - Exclusive Podcast सिर्फ ब्रेकिंग न्यूज़ वाला पर...

सुनें! Political Podcast with Rituraj में #अभिषेक_दीपू_भार्गव ने पहली बार खोले दिल के राज; अगला चुनाव लड़ने से अपने राजनैतिक गुरु को लेकर...

मप्र के जनजातीय कार्य मंत्री  #विजय_शाह ने PCC चीफ जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जब...
02/09/2025

मप्र के जनजातीय कार्य मंत्री #विजय_शाह ने PCC चीफ जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जबलपुर दौरे पर मीडिया से बात करते हुए विजय शाह ने कहा, "जिसकी जैसी मानसिकता, वैसी उसकी भाषा।" वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी मामले पर बोलने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।

 #उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के  #गर्भगृह में आम भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गर्भगृह में आम भ...
02/09/2025

#उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के #गर्भगृह में आम भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गर्भगृह में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक और वीआईपी श्रद्धालुओं को विशेष अनुमति देने के मामले में कलेक्टर के जारी आदेश को सही ठहराया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा, यह तय करने का अधिकार कलेक्टर के पास ही रहेगा। फिलहाल यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री निवास के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर स्थापित की गयी विश्व की पहली भारतीय काल गणना पर आधारित  #विक्रमादित्य_वैद...
01/09/2025

मुख्यमंत्री निवास के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर स्थापित की गयी विश्व की पहली भारतीय काल गणना पर आधारित #विक्रमादित्य_वैदिक_घड़ी; सीएम बोले-सूर्योदय से सूर्यास्त तक हो समय की गणना, रात 12 बजे दिन बदलने का कोई मतलब नहीं।

01/09/2025

सीएम डॉ मोहन यादव लाइव; भारतीय काल गणना पर आधारित विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का किया लोकार्पण...

 #रतलाम में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष  #जीतू_पटवारी की कार पर पथराव; कार के टूटे शीशे, कुछ दिन पहले  #भाजपा नेता  #मनोहर_लाल...
31/08/2025

#रतलाम में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष #जीतू_पटवारी की कार पर पथराव; कार के टूटे शीशे, कुछ दिन पहले #भाजपा नेता #मनोहर_लाल_धाकड़ को लेकर दिए बयान के विरोध में नाराज समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। जीतू पटवारी ने काफिला रोककर समाजजनों से उस बयान पर माफी मांगी। उन्होंने समाज के लोगों को अपना रिश्तेदार बताया।

 #उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का  #भांग श्रृंगार गिरने का मामला बढ़ता जा रहा है। अब उज्जैनिय विद्वत परिषद ने भा...
30/08/2025

#उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का #भांग श्रृंगार गिरने का मामला बढ़ता जा रहा है। अब उज्जैनिय विद्वत परिषद ने भांग श्रृंगार तत्काल बंद करने की मांग की है। उनका दावा है कि किसी भी शास्त्र में भांग से श्रृंगार करने का कोई उल्लेख नहीं है। इससे #शिवलिंग का क्षरण हो रहा है। पुजारी पैसा कमाने के लिए बड़ी मात्रा में भांग शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। इस पर मंदिर के पुजारियों का कहना है कि हर चीज वेद और पुराण में नहीं मिलेगी। न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार ही भांग अर्पित किया जाता है। 1978 के पूर्व से महाकाल को भांग चढ़ रही है।

30/08/2025

सीएम डॉ मोहन, BJP अध्यक्ष खंडेलवाल लाइव; भोपाल में आयोजित 'स्वदेशी से स्वाबलंबन संगोष्ठी' में हुए शामिल, स्वदेशी अभियान के पोस्टर एवं जन अभियान परिषद के ब्रोशर का किया विमोचन...

Address

Alirajpur District
Alirajpur
457887

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alirajpur Breaking News Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category