06/10/2024
बारी बजहिया ग्राम सभा में इण्टर लाकिंग रास्ता हुआ ध्वस्त
प्रयागराज कौंधियारा: कौंधियारा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना ने पूरे गाँव के मुख्य मार्ग से लेकर पगडंडियों में बने इण्टर लाकिंग रास्ता को ध्वस्त कर दिया है! ऐसे में बरसात ज्यादा होने के कारण पाइप लाइन विछाने के लिए 5 फिट की गहराई में इण्टर लाकिंग रास्ता को उखाड़ कर पाइपलाइन बिछा दिया गया था! और वही गढ्ढा ग्रामीणों के लिए नासूर बन गया है! आये दिन बुजुर्ग महिला पुरुष गिर कर चोटिल हो जाते है और स्कूल में जाने वाले बच्चों को भी गिरकर चोट खानी पड़ जाती है,ग्राम सभा के जिम्मेदारी लेने वाले ग्राम प्रधान, सिगरेटरी,जेई एम आई आदि सभी लोगों का तो कोटा पूर्ण हो गया तो अब इन सभी ध्वस्त इण्टर लाकिंग रास्ते का मरम्मत कौन करायेगा! अगर ऐसा ही चलता रहा तो सभी रास्तों पर लगी इण्टर लाकिंग ईट को धीरे धीरे ग्रामीण ही उठा ले जा रहे हैं! और रास्ता कीचड़ युक्त दुर्घटना ग्रसित रुप लेता जा रहा है!उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक बार कौंधियारा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों की इण्टर लाकिंग रास्ते पर विछी जल जीवन मिशन योजनाओं के कारण ही ग्राम पंचायतों की विकास इस समय कीचड़ युक्त हो गयी है, इसके मरम्मत कराने के लिए विभाग को आदेशित करते हुए मरम्मत कार्य कराया जाना चाहिए।