Prayagrajnews live

Prayagrajnews live प्रयागराज खबर देखिए और चैनल को लाइक और फालो करें शेयर जरुर करे

*थाना करैली पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 20370/- रु0 नकद बरामद* थाना करैली पुलिस द्वारा थाना स...
12/08/2025

*थाना करैली पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 20370/- रु0 नकद बरामद*

थाना करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-135/2025 धारा 331(4)/305ए बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्तों *1.* शाहिद शेख पुत्र नूर इस्लाम शेख निवासी झुग्गी झोपडी मुर्गा दरबार करैली जनपद प्रयागराज, *2.* पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी झुग्गी झोपडी मुर्गा दरबार के पास करामत की चौकी करैली जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 12.08.2025 को मुर्गा दरबार के पीछे कछार थाना क्षेत्र करैली प्रयागराज से गिरफ्तार कर अभियुक्त शाहिद शेख उपरोक्त के कब्जे से 9,150/- रुपये अभियुक्त पवन कुमार उपरोक्त के कब्जे से 11,220/- रुपये (कुल 20,370/- रूपये) नकद बरामद किये गये। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. शाहिद शेख पुत्र नूर इस्लाम शेख निवासी झुग्गी झोपडी मुर्गा दरबार करैली, प्रयागराज, उम्र 20 वर्ष।
2. पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी झुग्गी झोपडी मुर्गा दरबार के पास करामत की चौकी करैली, प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-135/2025 धारा 331(4)/305ए,317(2) बी0एन0एस0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।

*बरामदगी विवरण –*
अभियुक्त शाहिद शेख उपरोक्त के कब्जे से 9,150/- रुपये अभियुक्त पवन कुमार उपरोक्त के कब्जे से 11,220/- रुपये

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 प्रिंस चौधरी थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 रवि कुमार थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 रोहित नागर थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 शिवम भट्ट थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 युवराज सिंह थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज

*दिनांक- 11.08.2025**थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार*थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृ...
11/08/2025

*दिनांक- 11.08.2025*
*थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2025 धारा 108 बी0एन0एस0 के वांछित अभियुक्त साहिल सोनकर पुत्र मनोज कुमार सोनकर उर्फ काली बाबू सोनकर निवासी- 67सी /9 हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद प्रयागराज को आज दिनांक 11.08.2025 को लीडर रोड प्रयागराज जंक्शन गेट नं0 02 के पास से थाना क्षेत्र शाहगंज से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियक्त का विवरण-*
साहिल सोनकर पुत्र मनोज कुमार सोनकर उर्फ काली बाबू सोनकर निवासी- 67सी /9 हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
.
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 190/2023 धारा 376/323/504/506 भा0द0वि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0 51/2025 धारा 108 बीएनएस थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -*
1.उ0नि0 नगेन्द्र कुमार, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 राजेन्द्र यादव, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अमन गोंड, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 अजीत कुमार, थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज

10/08/2025

प्रयागराज में सावन मास समाप्ती पर भोलेनाथ को संगम में विसर्जित करने के लिए भक्तों ने यात्रा निकाली गई है


10/08/2025

प्रयागराज की रोड हो रही है तालाब देखिए
वारिश और रोड बाढ यही है प्रयागराज



पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार द्वारा   में सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव श्री जंग बहादुर यादव को अपर पुलिस अधीक्षक के पद...
09/08/2025

पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार द्वारा में सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव श्री जंग बहादुर यादव को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर कंधे पर अशोक स्तंभ लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं।*

09/08/2025

प्रयागराज सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने केपी मैदान के सामने


08/08/2025

प्रयागराज में अच्छी बारिश कल तेज धूप और गर्मी थी



06/08/2025

पानी चरो तक है रोड से बहुत बड़ी खबर प्रयागराज जार्ज टाऊन में

बाढ से भी खराब हालत घरो तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है देखिए



J

06/08/2025

सनसनी खबर
*आज दिनांक-06.08.2025 को थाना धूमनगंज क्षेत्रान्तर्गत कालिन्दीपुरम में शव प्राप्त होने व पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गयी बाइट
@

प्रयागराज बाद के ताजा हालात करैली
04/08/2025

प्रयागराज बाद के ताजा हालात करैली

04/08/2025

प्रयागराज का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन कौन है यह है
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन जो दारागंज में है


Address

Allahabad

Telephone

+917571073081

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagrajnews live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagrajnews live:

Share