Prayagrajnews live

Prayagrajnews live प्रयागराज खबर देखिए और चैनल को लाइक और फालो करें शेयर जरुर करे

06/09/2025

प्रयागराज गोली कांड थाना शिवकुटी अंतर्गत घटित घटना के संबंध में
अपर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गई बाइट*

प्रयागराज पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा आज दिनांक 06.09.2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित "PET परीक्ष...
06/09/2025

प्रयागराज पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा आज दिनांक 06.09.2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित "PET परीक्षा-2025" को शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत नगर जोन के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

05/09/2025

प्रयागराज नया फ्लाईओवर यूनाइटेड कालेज नैनी सरस्वती हाईटेक सिटी मिर्जापुर हाईवे में

बहुत जल्द मिलेगा प्रयागराज के ट्रैफिक जाम से राहत लाइव में हम




*बारावफात त्योहार के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया के साथ आज दिनांक 04.09.2025 को जुलूस...
04/09/2025

*बारावफात त्योहार के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया के साथ आज दिनांक 04.09.2025 को जुलूस निकलने के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से संवाद किया गया*

क्यों नहीं दिखता अधिकारियो को कैमरे में
04/09/2025

क्यों नहीं दिखता अधिकारियो को कैमरे में

03/09/2025

प्रयागराज रसूलाबाद में बाढ से
लाइव

कमिश्नरेट प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन, प्रयागराज खेल ग्राउण्ड में दिनांक 29.08.2025 से 02.09.2025 तक चल रही द्वितीय उ...
02/09/2025

कमिश्नरेट प्रयागराज के रिजर्व पुलिस लाइन, प्रयागराज खेल ग्राउण्ड में दिनांक 29.08.2025 से 02.09.2025 तक चल रही द्वितीय उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, फेंसिंग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक) प्रतियोगिता-2025 का समापन दिनांक 02.09.2025 को मुख्य अतिथि श्री जोगेन्द्र कुमार, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा किया गया। आज दिनांक 02.09.2025 को कबड्डी पुरूष वर्ग का फाइनल मैच मेरठ जोन व पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ जोन ने पीएसी पश्चिमी जोन की टीम को 37-19 से पराजित कर चलबैजंती प्राप्त की। प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता खिलाडियों को आयोजन सचिव श्री एन0 कोलान्ची, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा मैडल प्रदान किये गये। इसी क्रम में कबड्डी महिला वर्ग में मेरठ जोन ने प्रथम एवं प्रयागराज जोन की टीम ने उच्चकोटि का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर श्री अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त नगर, श्री कुलदीप सिंह गुनावत, पुलिस उपायुक्त गंगा नगर, श्री विवेक यादव पुलिस उपायुक्त यमुना नगर, श्री नीरज पाण्डेय पुलिस उपायुक्त लाइन्स, श्री राजकुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, सुश्री कृतिका शुक्ला, सहायक पुलिस आयुक्त, श्री विनोद कुमार सिंह, आर0आई0 प्रथम, श्री प्रवीण कुमार सिंह, आर0आई0 द्वितीय कमिश्नरेट प्रयागराज तथा मीडिया बन्धु एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहें

थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*               थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत...
01/09/2025

थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-144/2025 धारा 191(2)/115(2)/109(1)/352/351(2) बी0एन0एस0 से संबंधित 06 अभियुक्तों 01. मो0 अयान पुत्र मो0 फिरोज निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज 02. मो0 शहबान उर्फ शनि पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज 03. मो0 फिरोज पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज 04. मो0 अफरोज उर्फ रेनू पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज 05. मो0 उमर पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज 06. गुलबहार पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को दिनांक 31.08.2025 को ग्राम असरावल कला गाँव के आगे बाँजरे का खेत थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया । मो0 अयान उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 गड़ासानुमा लोहे का हथियार बरामद हुआ। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*-
01. मो0 अयान पुत्र मो0 फिरोज निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष ।
02. मो0 शहबान उर्फ शनि पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र 32 वर्ष ।
03. मो0 फिरोज पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र 49 वर्ष ।
04. मो0 अफरोज उर्फ रेनू पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र 40 ।
05. मो0 उमर पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष ।
06. गुलबहार पुत्र मो0 सिद्दिक निवासी ग्राम असरावल कला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष ।

*बरामदगी का विवरण*-
अभियुक्त मो0 अयान उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद गड़ासानुमा लोहे का हथियार ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*-
01. उ0नि0 दिग्विजय सिंह चौकी प्रभारी रावतपुर थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
02. उ0नि0 विकास सिंह, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
03. उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
04. उ0नि0 रणजीत सिंह यादव, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
05. उ0नि0 कृष्ण चन्द्र तिवारी, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
06. उ0नि0 सुखवीर सिंह, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
07. उ0नि0 अमित पाल, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।

01/09/2025

बडी खबर प्रयागराज रास्ता खुल गया है बचाडा सलोरी मार्ग जहां बाढ से रास्ता बन्द था अब खुल गया है




Prayagrajnews live

01/09/2025

प्रयागराज फाफामऊ फ्लाईओवर चालू है देखिए
सभी वाहन आ रहें हैं अफवाहें से बचें गंगा नदी से लाइव



*पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा आज दिनांक 31.08.2025 को थाना कैंट अंतर्गत दधिकांदो मेला के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों के माध्यम से...
31/08/2025

*पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा आज दिनांक 31.08.2025 को थाना कैंट अंतर्गत दधिकांदो मेला के दृष्टिगत ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखते हुए प्रमुख चौराहों व डायवर्जन पॉइंट्स का निरीक्षण कर पुलिस प्रबंध का जायजा लिया गया तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था व सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सर्वसम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए*

31/08/2025

हतय के शामिल थाना करैली अंतर्गत 17 वर्षीय बालक की हत्या के अभियोग में प्रकाश में आए 01 अन्य अभियुक्त/तांत्रिक की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गई बाइट:
#खबरप्रयागराज
#पुलिस

Address

Allahabad

Telephone

+917571073081

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagrajnews live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagrajnews live:

Share