Prayagrajnews live

Prayagrajnews live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prayagrajnews live, News & Media Website, Civil lines, Allahabad.
(1)

सभी मित्रों भाईयों नमस्कार खबर का उद्देश्य सिर्फ जनता की आवाज अन्याय अपराध की आवाज जो हर व्यक्ति की उम्मीद होती है सच्ची खबर और निष्पक्ष खबरें दिखाना जिम्मेदारी हमारी है

विज्ञापन और प्रचार के लिए सम्पर्क करें
Viralvidio

31/12/2025

नए साल से पहले की तस्वीर सिविल लाइंस

प्रयागराज में सास की हत्या करने वाला दामाद इरफान गिरफ्तार और हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद प्रयागराज में सरेआम रोड प...
31/12/2025

प्रयागराज में सास की हत्या करने वाला दामाद इरफान गिरफ्तार और हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद
प्रयागराज में सरेआम रोड पर दौड़कर #गोली मारने वाला #इरफान करैली थाने की पुलिस तलाश और #छापेमारी कर रही थी बुधवार को पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर लिया
उसके पास हत्या में इस्तेमाल #तमंचा भी बरामद हुआ है पत्नी चंद बीबी से विवाद के बाद इरफान का अपने ससुराल वालों से झगड़ा चल रहा था इरफान की पत्नी कई साल से मायके में रह रही थी इरफान उसे जबरन ले जाना चाहता था

चांद बीबी की मां यानी इरफान की सास #आशिया #खातून इसका विरोध कर रही थी
तभी 26 दिसंबर को इरफान ने सड़क पर गोली मार कर हत्या कर फरार हो गया था
इरफान की पत्नी का आरोप है कि इरफान उसे #सेक्स #रैकेट चलवाना चाहता था इसी का विरोध करने पर उसे सास को मार डाला

इरफान की पत्नी चंद बीबी के अनुसार प्रयागराज #करैली थाने के पुलिस में #तैनात #कमलेश नामक #कांस्टेबल को कई बार इसकी शिकायत की गई थी झगड़ा लड़ाई की बात कही गई थी
लेकिन कोई कार्रवाई इरफान पर नहीं हुई उसकी वजह से यह घटना हुई है
j


31/12/2025

प्रयागराज सुन लो नए साल से पहले यह खबर नही कार्रवाई होगी



31/12/2025

गोली मारने वाले इरफ़ान का लाइव गोली कांड


30/12/2025

भयानक कोहरे देखिए

30/12/2025

प्रयागराज चोर कांड लाइव देखिए



30/12/2025

प्रयागराज में चोरी तीन चोर देखिए

सुधा यादव पत्नी
स्व सुरेंद्र कुमार यादव
पता / नारायण दास का पूरा , न्याय नगर झूंसी

जोकि घर में अकेले रहती है और किरायेदार भी नहीं थे गांव गए थे इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया


माघ मेला 2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक-30.12.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था उ0प्र0 श...
30/12/2025

माघ मेला 2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक-30.12.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था उ0प्र0 श्री अमिताभ यश, पुलिस #आयुक्त #प्रयागराज, #मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर प्रमुख घाटों, आवागमन मार्गों, कन्ट्रोल रूम एवं मेला क्षेत्र के व्यवस्थापन का का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त भ्रमण/निरीक्षक के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, जिलाधिकारी प्रयागराज, मेलाधिकारी पुलिस अधीक्षक माघ मेला एवं अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे

30/12/2025

SRN हॉस्पिटल में महिला से दुष्कर्म के मामले पर सुनिए पुलिस उपायुक्त द्वारा


#एसआरएनहॉस्पिटल

*थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपह्ता को सकुशल बरामद किया...
30/12/2025

*थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया*

थाना #एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 222/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ अनिल पुत्र शंकर निवासी शेखसरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 30.12.2025 को शेख सरवा मोढ़ हैप्पी होम रोड के पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया व उक्त अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 64(m) बी0एन0एस0 5(L)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
प्रदीप कुमार उर्फ अनिल पुत्र शंकर निवासी शेखसरवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 222/2025 धारा 137(2)/64(m) बी0एन0एस0 व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 ब्रम्हेश मिश्र, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 आकाश सेन, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।

मेजा रोड चौकी प्रभारी निलंबित लापरवाही के कारण की गई कार्रवाई ऐसी कार्रवाई की जरूरत है प्रयागराज के कई थाने और चौकी में ...
30/12/2025

मेजा रोड चौकी प्रभारी निलंबित
लापरवाही के कारण की गई कार्रवाई
ऐसी कार्रवाई की जरूरत है प्रयागराज के कई थाने और चौकी में लापरवाही और घटनाओं पर लापरवाही और गलत शैली के कारण कई जगह बड़ी घटनाएं हो रही है
मेजा रोड चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पांडे को इसी के कारण #निलंबित किया
यह कार्रवाई यमुनापार #डीसीपी #विवेक #चंद्र यादव ने की है तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई और इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
इस कार्रवाई के बाद #चौकी प्रभारी #थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक बुलाई गई थी बैठक के दौरान गहन समीक्षा की गई जिसमें डीसीपी ने चौकी प्रभारी सुधीर कुमार पांडे को तत्काल #निलंबित करने का आदेश जारी किया

निलंबित के बाद #मेजा रोड पुलिस चौकी की कमान #उपनिरीक्षक हरिओम सिंह को दे दिया गया
डीसीपी द्वारा स्पष्ट #चेतावनी दी जो कार्य के प्रति लापरवाही करेगा और शिकायत आने पर एक्शन नहीं लेगा कार्रवाई की जाएगी
#अनुशासनहीनता पर किसी प्रकार से कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी पूरी जिम्मेदारी के साथ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी




live

प्रयागराज के डीएम से बोले  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाबा की रोटी मत सेको ट्रैफिक जाम लग रहा है इसे देखोडिप्टी सीएम ...
30/12/2025

प्रयागराज के डीएम से बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाबा की रोटी मत सेको ट्रैफिक जाम लग रहा है इसे देखो
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के डीएम की चुटकी ले ली
6 दिन पहले डीएम ने माघ मेले की तैयारी में संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के आश्रम में पहुंचकर रोटी सेकी थे उसी पर डिप्टी #सीएम ने यह बात कही
डिप्टी सीएम ने #मेले की जानकारी ली और अफसर से तैयारी पर बातचीत की उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी डीएम और मेला अधिकारी से लिए
लगातार साधु संतों में आक्रोश और विरोध हो रहा है अगर साधु संत कोई जमीन मांगता है तो उसको दे दिया जाए यह भी बात कहीं

#जिलाअधिकारी को #साधु संतों ने भी कहा कि लगातार हम जमीन की मांग कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं और अफसर के ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं यह भी आरोप लगाया कि एक तरफ जिलाधिकारी रोटी सेक रहे हैं
डिप्टी सीएम के साथ #महापौर प्रयागराज भी मौजूद रहे



Maurya

Address

Civil Lines
Allahabad
211008

Telephone

+917571073081

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagrajnews live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagrajnews live:

Share