Prayagrajnews live

Prayagrajnews live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prayagrajnews live, News & Media Website, Civil lines, Allahabad.

सभी मित्रों भाईयों नमस्कार खबर का उद्देश्य सिर्फ जनता की आवाज असहाय अन्याय अपराध की आवाज बुलंद करना जो हर व्यक्ति की उम्मीद होती है सच्ची खबर और निष्पक्ष खबरें दिखाना जिम्मेदारी हमारी है
#प्रयागराजन्यूजलाइव की पहचान है

01/12/2025

प्रयागराज में चला बम दो महिला हुई घायल प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीगंज में चला बम दो महिला हुई घायल जिसमें महिला के परिवार वालों से घटना पर सुनिए
#बाबाज

01/12/2025

प्रयागराज में आग लगवा दुंगा पुलिस को चुनौती

01/12/2025

प्रयागराज में लाइट कटौती नई केबल का लगना पुरानी तार हटाया जा रहा है हटाने के कारण लाइट कटौती की गई है

माफिया अतीक अहमद के  गुर्गों पर एक और गैंगस्टर एफआईआर दर्ज प्रयागराज में  #एयरपोर्ट थाना पुलिस ने  #जेपी दुबे  #विकास पा...
30/11/2025

माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर एक और गैंगस्टर एफआईआर दर्ज

प्रयागराज में #एयरपोर्ट थाना पुलिस ने #जेपी दुबे #विकास पासी और #भैयालाल पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज
#थानाअध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने थाना रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि तीनों अभियुक्त के खिलाफ एक साथ पांच #मुकदमे दर्ज हैं
जिसमें सभी तीनों #नामजद हैं इन मुकदमों में मारपीट गाली गलौज #धमकी #हत्या के प्रयास अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्रताडित करने जैसे आरोप शामिल हैं
जमीन पर #कब्जा #अवैध प्लाटिंग का खेल करने का मामला भी शामिल है
#पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी गरीब #किसानों की जमीन पर कब्जा #अवैध # #प्लाटिंग करते हैं इसके अलावा सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण करने की कोशिश करते हैं विरोध होने पर धमकी देना मारपीट करना इनके आम बात हो गई

इलाके में दहशत बना कर रखते हैं इनकी गतिविधियों का आतंक इतना है कि कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ ना तो शिकायत करता है और ना ही गवाही देने की हिम्मत उठा पाता है

#कुख्यात चर्चित #गैंग 227 से कनेक्शन है इनका
जेपी दुबे #अतीक #अहमद के कुख्यात 227 गैंग का सूचीवद्ध सदस्य है
और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं हाल ही में चावल के पूर्व #ब्लाक प्रमुख पर हमले में भी उसका नाम आया था
इसपर कुल आठ मुकदमे शामिल है
#प्रयागराज के अलावा उसे पर #कौशांबी में मुकदमा दर्ज हैं पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार सक्रिय हैं

*गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त थाना मुठ्ठीगंज व थाना करैली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार*            ...
30/11/2025

*गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त थाना मुठ्ठीगंज व थाना करैली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार*

थाना मुठ्ठीगंज व थाना करैली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना करैली के मु0अ0सं0-225/2025 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 02 वाछिंत अभियुक्तों 1. अकरम उर्फ गोला पुत्र अच्छे निवासी जफीर की पुलिया गौस नगर थाना करैली जनपद प्रय़ागराज व 2. इमरान उर्फ जस्टिन पुत्र मो0 रईस निवासी यूनिटी पब्लिक स्कूल के सामने बक्शी मोढ़ नई कालोनी थाना करैली जनपद प्रयागराज व अस्थायी पता ग्राम घोसिया फकीराबाद थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी को आज दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर करामत की चौकी कछार के पास रास्ते से थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. अकरम उर्फ गोला पुत्र अच्छे निवासी जफीर की पुलिया गौस नगर थाना करैली जनपद प्रय़ागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. इमरान उर्फ जस्टिन पुत्र मो0 रईस निवासी यूनिटी पब्लिक स्कूल के सामने बक्शी मोढ़ नई कालोनी थाना करैली जनपद प्रयागराज व अस्थायी पता ग्राम घोसिया फकीराबाद थाना सरांय अकिल जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 30 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-225/2025 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*आपराधिक इतिहास का विवरण-*
*A. अभियुक्त अकरम उर्फ गोला उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0-541/2020 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0स0-623/2020 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0स0-838/2020 धारा 188/269 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-853/2020 धारा 188/269 भा0द0वि0 व 3 महामारी अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0-1172/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0स0-71/2023 धारा 394/411/413/420/467/468/417 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0-132/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0-225/2025 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*B. अभियुक्त इमरान उर्फ जस्टिन उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 184/2015 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 379/411/413 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 853/2020 धारा 188/269 भादवि व 3 महामारी अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0 444/2021 धारा 188/269 भादवि व 3 महामारी अधिनियम थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0 276/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0 71/2023 धारा 394/411/413/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0 132/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. मु0अ0सं0-225/2025 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द और समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 रमेश कुमार सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 शिवम सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 कृष्णानन्द यादव, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 पंकज निषाद, थाना मुठ्ठीगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 संजीत सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 सुमित सिंह, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।

आज 30-11-2025) का समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य  ...
30/11/2025

आज 30-11-2025) का समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जोगेन्दर कुमार, पुलिस आयुक्त #कमिश्नरेट #प्रयागराज रहे ।
मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया और हस्ताक्षर पट पर अपने - अपने हस्ताक्षर करके अभियान को समर्थन किया ।
जनपद के समस्त तहसीलों, ब्लाकों के अधिकारी/कर्मचारी व आम नागरिकों के साथ-साथ इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के 12700 बच्चों को यातायात जागरुकता बिन्दुओं को बताकर यातायात के शपथ पत्र को सम्पूर्ण कराया गया ।
• कुल 265 विद्यालयो के बच्चो के साथ 26 जागरुकता रैली निकाली गयी । जिसमे विद्यालय प्रबन्धन के मांग व पूर्ण सहयोग से नगर जोन, गंगानगर जोन व यमुनानगर जोन मे जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
• जिला अपराध निरोधक प्रयागराज व कमिश्नरेट प्रयागराज के यातायात पुलिस, नागरीक पुलिस के सहयोग से सभी कार्यक्रम व जागरुकता अभियान को चलाया गया ।
• वर्ष 2025 के यातायात माह का थीम – विशेष यातायात के साथ-साथ मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुकता।
*यातायात जागरूकता माह- 2025 में आयोजित जागरूकता अभियान*

1- 165 आम जन हेतु मेला व त्योहार स्थलों
2- 138 संगोष्ठी/परिसंवाद
3- 130 नुक्क्ड़ नाटक
4- 140 निबंध प्रतियोगिताएं
5- 128 चित्रकला प्रतियोगिताएं
6- 112 क्विज प्रतियोगिताएं

*प्रवर्तन के अंतर्गत की गई माह में कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गये वाहनों के कुल- 57156 चालान किये गये।


*“जीवन अमूल्य है, और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है। सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”*

यातायात माह के दौरान जनपदभर में विशेष अभियान, #हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग, स्कूल जागरूकता कार्यक्रम, जनसंपर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरंतर आयोजित की गईं। पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी नागरिकों से यातायात नियमों को जानने व पालन करने हेतु अपील की गई ।

*“सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब नागरिक स्वयं नियमों को अपनी आदत बनाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।”*

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त #मुख्यालय श्री एन कोलांची,अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री अजय पाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त नगर श्री मनीष शान्डिल्य,पुलिस उपायुक्त गंगानगर श्री कुलदीप गुनावत, # #पुलिस #उपायुक्त #यमुनानगर श्री विवेक यादव,पुलिस उपायुक्त यातायात श्री नीरज कुमार पाण्डेय,अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री पुष्कर वर्मा,अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल/ यमुनानगर श्री जोगेंद्र लाल,अपर पुलिस उपायुक्त नगर श्री विजय आनंद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री रौनक़ गुप्ता,डिवीजनल वार्डन,उ.प्र. अपराध निरोधक समिति संरक्षक श्री आर.एस.वर्मा (रिटायर्ड आईएएस), श्री अनिल गुप्ता चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स, श्री सुशील खरबन्दा व्यापार मंडल,श्री अवंतिका टंडन महिला व्यापार मण्डल, श्री विनोद चंद्र द्विवेदी, श्री रघुनाथ द्विवेदी, टैम्पो #टैक्सी यूनियन ने यातायात जागरूकता पर अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किये।

यातायात निरीक्षक,उपनिरीक्षक,मुख्य आरक्षी,आरक्षी व #होमगार्ड्स, #एनसीसी कैडेट व वालेंटियर की मौजूदगी रही।
live

प्रयागराज में एक नया मामला मीटर चेकिंग के नाम पर वसूली गैंग सक्रिय हैं विजिलेंस टीम बनाकर छह लोगों में से दोनों खुद को ए...
30/11/2025

प्रयागराज में एक नया मामला मीटर चेकिंग के नाम पर वसूली गैंग सक्रिय हैं
विजिलेंस टीम बनाकर छह लोगों में से दोनों खुद को एसडीओ बताया 04 को पकड़ा गया
#प्रयागराज के न्यू कैंट तोपखाना क्षेत्र में फर्जी #बिजलेस टीम बनकर मीटर #चेकिंग की गई और अवैध ज्ञ #वसूली भी की गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया
घर-घर जाकर #मीटर में खराबी और #बिजली चोरी का डर दिखाकर मोती रंगो सोने वाले हीरो का #खुलासा तब हुआ जब और उनके हाथ पकड़ गए पीड़ित की तहरीर पर थाने में #एफआईआर दर्ज कर ली गई

22 नवंबर को की थी पहली वसूली की कोशिश
शिकायतकर्ता अनिल कुमार सोनकर न्यू कैंट निवासी ने बताया कि 22 नवंबर को ्चार और पांच लोग विजलेंस टीम बनाकर पीड़ित के घर पहुंचे उन्होंने मीटर में खराबी और #फर्जी डिवाइस लगाने का आरोप लगाके
#बिजली चोरी का मामला दर्ज करने की धमकी दी
और ₹30 हजार की माग की गई

23 नवंबर को दोबारा फिर पहुंचे और खोलते ही भंडाफोड़

अगले दिन 23 नवंबर को #राजीव मौर्या #बेनीगंज और #अजय #कुशवाहा प्रीतम नगर दोबारा आए
और मीटर ठीक करने का बहाना बनाकर उसे खोल दिया लोगों को
शक होने पर मोहल्ले वालों ने घेर कर पूछताछ की तब दोनों ने स्वीकार किया
कि वह बिजली #विभाग से नहीं है
उन्होंने बताया कि वह कई लोगों के साथ मिलकर बिजली टीम भेज कर ठगी करते हैं

छह लोगों के नाम उजागर हुआ जिसमें

अरुण कुमार निवासी अल्लापुर

टीके सिंह उर्फ तीरथ सिंह

वरुण दिवाकार बेटू निवासी भोला का पुरवा

बबलू सिंह और रघुनंदन

सलमान अंसारी नैनी निवासी

इमरान अहमद निवासी करैली

इनमें से राजीव मौर्या और #अजय #कुशवाहा मौके से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए
# कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज किया है गैंग की तलाश में हैं पुलिस
यह गैंग काफी दिनों से फर्जी #बिजलेस टीम बनाकर पैसा वसूली का काम करते थे इस गैंग की तलाश पुलिस लगातार कर रही है

थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*            थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु...
29/11/2025

थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-179/2024 धारा 131 बी0एन0एस0 व 3/5/8 गौहत्या निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त मौला पुत्र अस्तफा निवासी ग्राम भीटी थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 29.11.2025 को ग्राम लखनपुर रेलवे अण्डर पास के पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मौला पुत्र अस्तफा निवासी ग्राम भीटी थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 36 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-179/2024 धारा 131 बी0एन0एस0 व 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 गंगाराम सोनकर, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 हिमान्शु धीमान, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 अरिहन्त जैन, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 विकास सिंह, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. म0उ0नि0 सोनिका सिंह, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 अमरनाथ, थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज ।

थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-442/2025 धारा 87/137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक...
29/11/2025

थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-442/2025 धारा 87/137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त मनीष सिंह गौर पुत्र मन्नालाल निवासी मदरहा थाना बिजौली जनपद रीवा मध्यप्रदेश को आज दिनांक 29.11.2025 को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मनीष सिंह गौर पुत्र मन्नालाल निवासी मदरहा थाना बिजौली जनपद रीवा मध्यप्रदेश, उम्र करीब 25 वर्ष ।

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-442/2025 धारा 87/137(2) बी0एन0एस0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 पुनीत कुमार चौबे, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 अभिषेक सिंह, थाना झूंसी कमि0 प्रयागराज ।

*माघ मेला-2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक-29.11.2025 को मेला प्राधिकरण स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार म...
29/11/2025

*माघ मेला-2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक-29.11.2025 को मेला प्राधिकरण स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, द्वारा माघ मेला के दौरान कमिश्नरेट प्रयागराज की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी आहूत की गयी। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, मेलाधिकारी माघ मेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला, पुलिस उपायुक्त नगर व अन्य पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।*

29/11/2025

प्रयागराज किसान यूनियन के अध्यक्ष सनी शुक्ला के साथ कई कार्यकर्ताओं ने यमुना नदी पर सीधा गिर रहे नाले पर एक बड़ा विरोध जताया है
#

प्रयागराज में व्यापारी को 8 दिन डिजिटल अरेस्ट में रखकर फर्जी सीबीआई सुप्रीम कोर्ट का झांसा देकर 50,18 लाख लूटेसावधान सभी...
29/11/2025

प्रयागराज में व्यापारी को 8 दिन डिजिटल अरेस्ट में रखकर फर्जी सीबीआई सुप्रीम कोर्ट का झांसा देकर 50,18 लाख लूटे
सावधान सभी लोग #प्रयागराज में #साइवार ठगो का एक और मामला आया है
#एयरलाइंस के संस्थापक नरेश #गोयल के बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी होने का झांसा देकर मुट्ठीगंज के 74 वर्षी बुजुर्ग व्यापारी को 8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा पहले कहा कि आधार कार्ड से केनरा बैंक में एक खाता खुला है जिसमें मनी लेटरिंग के 9.38 करोड रुपए की लेनदेन हुई और #सुप्रीम कोर्ट में #मुकदमा दर्ज
है
डरा कर धमका कर 50.18 लख रुपए ठग लिए
व्यवसायी को 12 नवंबर को अज्ञात नंबर से फोन आया था उसके बाद यह पूरी कहानी रची गई जिसमें राजेश मिश्रा नामक सीबीआई अधिकारी की वीडियो कॉल आई जिसमें गिरफ्तारी के नाम पर डराया धमकाया गया सुप्रीम कोर्ट में और बैंक खाता की अपडेट करने की बात कही ऐसे डरा कर ठगी की गई
और 19 नवंबर तक कुल 50.8 लख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया गया
#
live

Address

Civil Lines
Allahabad
211008

Telephone

+917571073081

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagrajnews live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagrajnews live:

Share