Live News Express UP

Live News Express UP **This is a Hindi news which is unbiased.

Through this channel you will be shown all kinds of news like political, entertainment, bollywood, sports and business.*

22/07/2025

मुख्यपृष्ठ सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, बेटी को बचाते वक्त गिरी थीं बाइक से byलाइव न्यूज़ एक्सप्रेस -जुलाई 22, 2025 0 स....

https://livenewsexpresss.blogspot.com/2023/03/blog-post_22.html
22/03/2023

https://livenewsexpresss.blogspot.com/2023/03/blog-post_22.html

प्रधानमंत्री आवास योजना में धनउगाही को लेकर सरकार के लिए बनी बड़ी चुनौती लिंक पाएं Facebook Twitter Pinterest ईमेल दूसरे ऐप लेखक: The ...

07/03/2023
06/03/2023

अनाथ बच्चों को गोद लेने के ढोंग को रचते हुए महिला अध्यापिका ने उन्ही मासूमो को घर से बेघर कर उनके घर को ही हड़प लिया और आज अपने परिवार के साथ ठाठ बाठ के साथ रह रही है। आप को बता दे कि कुछ साल पहले शिव शरण गुप्ता अपनी पत्नी वीटोला देवी व अपने दो छोटे छोटे बच्चे पुत्री रोशनी उम्र लगभग 12 साल पुत्र दीपक उम्र लगभग 5 साल रह रहे थे, मग़र अचानक वीटोला देवी की तबियत ख़राब हुई, गरीबी के कारण सही से इलाज न होने के कारण उसने दम तोड़ दिया, दोनों बच्चों के ऊपर माँ का सान्या हट गया, अभी उन बच्चों के माता का देहांत हुहा ही था, की पिता ने भी किसी कारण वश रेल से कट कर आत्महत्या कर ली, अब दोनों बच्चों के ऊपर से माँ बाप का सान्या नही रहा, वह अनाथ हो गए थे। मग़र जब खानपुर निवासी भानुमति को जब यह पता चला कि अब इन बच्चों का कोई नही है। तो उन्होंने मौका देख कर शिव चरण का घर हड़पने का एक बेहतरीन और सरल षडयंत्र रचा, व अपने ही गोल के कुछ लोगो के साथ जा कर, उन बच्चों को गोद लेने का नाटक किया, असल मे बच्चों को गोद लेना मात्र एक षड्यंत्र था, असल मे उनको उन बच्चों का घर मे नज़र थी। भानुमति एक रसूखदार महिला है। इस कारण किसी की हिम्मत नही हुई उसका विरोध करने का। और आज उस महिला का यह सडयंत्र काम आही गया। व उन बच्चों को उनके ही घर से बेदखल कर के खुद कब्जा कर लिया है।
उन बच्चों का न ही माँ बाप बचे और नही ही उनका घर उन गरीबो का कोई सहारा नही किस स्थिति किस हाल में होंगे किसी को कुछ नही पता।
अगर इस मामले की पूरी जांचपड़ताल हो तो हो सकता है। कि यह सारा घर हड़पने के मामले को लेकर बहुत ही बड़ा षड्यंत्र रचा गया हो। जो आज वह बच्चे अनाथ व बेघर हो गये।। उन मासूम बच्चों ने छोटी सी उम्र में जो खोया, उसकी भरपाई, हम आप नही कर सकते। मग़र मेरा एक मात्र मकसद उन गरीब बेसहारा बच्चों का घर मिल सके। उस के लिए मुझे जिस चीज से गुजरना होगा। मुझे मंजूर है।

*प्रयागराज में आज भारतीय किसानों यूनियन (भानु) की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई* प्रयागराज/प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके सिंह सर,...
05/03/2023

*प्रयागराज में आज भारतीय किसानों यूनियन (भानु) की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई* प्रयागराज/प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके सिंह सर, मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने प्रत्येक ब्लाकों में 30 मार्च तक सम्पूर्ण कमेटी गठित कराने व हर ब्लाक में 500 किसानों को यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने के लिये ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश जारी किया।
भाकियू (भानु) महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू आदिवासी व मंडल महासचिव सुमन अवस्थी की संस्तुति पर -
मीनाक्षी को - करछना ब्लाक का अध्यक्ष
सरिता को - जिला उपाध्यक्ष
रूपा को- मंडल सचिव
दुर्गा को - जिला महासचिव
मनोरमा को- मंडल उपाध्यक्ष
नियुक्त किया गया ।
मंडल महासचिव केके मिश्र जी को गंगापार की समस्त कमेटी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिलाध्यक्ष राजू चौबे जी के नेतृत्व में जिला प्रयागराज की सभी ब्लाकों की कमेटी का गठन व संचालन किया जायेगा।
वहीं यमुनापार की सभी तहसीलों के सभी ब्लाकों की कमेटी गठित करने के लिये चार- चार पदाधिकारियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
इनमें- करछना तहसील में
मंडल संरक्षक -- केबी सिंह
मंडल अध्यक्ष- मंजू आदिवासी
मंडल महासचिव-- सुमन अवस्थी
जिला संगठन मंत्री- अनिल बिन्द
को कमेटी गठन करने और करछना कार्यालय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बारा तहसील में--
मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा- राहुल सिंह बघेल
जिला उपाध्यक्ष-- दीपक तिवारी
जिला उपाध्यक्ष-- श्याम सुन्दर कोल
ब्लाक अध्यक्ष जसरा - धर्मेन्द्र सिंह पटेल
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
मेजा तहसील में
जिला उपाध्यक्ष- शिवशंकर सिंह
युवा जिलाध्यक्ष- पिन्टू चौबे
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- सावित्री कोल मदरहा
ब्लाक अध्यक्ष मेजा - शंकराचार्य जी
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कोरांव में--
नीरज सिंह
दिनेश पटेल
मंगला कोल
ब्लाक अध्यक्ष- पुष्प राज शुक्ला
को कमेटी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अनिल बिन्द को प्रयागराज मंडल के डिजिटल व डाक्यूमेंट्स कलेक्शन टीम का प्रभारी बनाया गया है।
समीक्षा बैठक में मंडल संरक्षक राजेंद्र तिवारी दुकान जी, जिला उपाध्यक्ष विनय शुक्ला, तहसील उपाध्यक्ष लल्लन यादव, ब्लाक अध्यक्ष शंकर गढ़ अरुण सिंह सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी नौकरी !!
19/01/2023

सरकारी नौकरी !!

प्रयागराज हर बड़ी खबरें पाने के लिए जुड़े अभी
08/01/2023

प्रयागराज हर बड़ी खबरें पाने के लिए जुड़े अभी

Address

Mejaroad
Allahabad
212303

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live News Express UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share