Science Fiction

Science Fiction आप चाहे कितने भी अच्छे व्यक्ति क्यूं न हो..।
फिर भी आप किसी न किसी की कहानी में
बुरे जरूर होंगे..।।

Technology इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि हम सोच भी नहीं सकते कि Future में क्या होने वाला है। कुछ दशक पहले जो हम सोच भी...
10/06/2023

Technology इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि हम सोच भी नहीं सकते कि Future में क्या होने वाला है। कुछ दशक पहले जो हम सोच भी नहीं सकते थे वह आज हमारे सामने है।
5 June 2023 को Apple ने अपना पहला AR Headset (Apple Vision Pro) Announced किया। चलो इसके बारे में कुछ बेसिक चीजें जानते हैं।
(Vision Pro) इसेे सर पर लगाने पर आपको mixed reality (यानी की जैसे आपको चश्मा लगाने पर दिखता है ओ भी दिखेगा और आपको virtual दुनिया भी दिखेगी) (Virtual - देखने में बिल्कुल वास्तविक पर इंसानों द्वारा बनाया गया।) इसे लगाने पर घर बैठे ही आप कही का भी नजारा देख सकते हैं आपको Real ही लगेगा, ऐसा समझ लो कि एक Real दुनिया को Digital दुनिया में Mix कर दिया गया है। इसके पहले भी कई कंपनियों ने अपने-अपने AR और VR Headset launch किए हैं पर यह वाला सबसे अलग ही Level का है। इसका प्रयोग आपको अलग ही अहसास कराएगा।
इसमें 12 कैमरे, 5 सेंसर, 6 माइक्रो फोन, 2 लेंस 4k 4k regulation का, 2 चिप apple m2 और apple R1, m2 पूरा computer का काम करता है और R1 graphics को enhance करता है। बैटरी wire के thru connect होती है क्युकी headset ज्यादा भरी न हो, 2 लेंस display के साथ dolby Atmos speaker का support, screen इतनी clear दिखती की मानो सब कुछ real में हमारे सामने है और कुछ सुनते समय आवाज इतनी real सुनाई देती है लगता है हमारे आस पास से ही आ रही है। इसकी latency बहुत ही कम है आपको बहुत ही कम है हर इनपुट का आउटपुर बहुत Fast है। इसकी functionality अलग ही lavel की है, इसे हम अपनी आंखो से, अपनी उंगलियों की movement से और अपनी आवाज से control कर सकते हैं।
इसका Experience, Sci-fi movie में जिस तरह दिखाया जाता है कि किसी स्क्रीन को हम अपने हाथों से छोटा बड़ा कर रहे हैं, किसी Bar को पकड़कर एक स्क्रीन से दूसरे स्क्रीन पर रख रहे हैं, हम किसी अलग देश - दुनिया में है या किसी चीज को 3D में देख और समझ रहे हैं, वैसा ही Experience होगा। Apple की Security और Privacy बहुत ही तगड़ी होती है, इस Headset को हम अपने आंख की रेटीना से secure कर सकते है। इसमें हमारा Data वैसे ही सुरक्षित है जैसे iPhone में होता है।
इन सब को देख कर लगता है की स्मार्टफोन का जमाना ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाला उसकी जगह Virtual Headset लेने वाला है आपको विश्वास नहीं होगा पर सच्चाई यही है कि आने वाले समय में हमारी आंखों में लेंस लगा दिया जाएगा और दिमाग में एक चिप जिससे कि हम बिना कुछ लिए और पहने Virtual दुनिया का (अनुभव) मजा ले सकते हैं। अब कई कंपनियां इस फील्ड में आगे आ रही हैं Facebook भी Metaverse नाम की अलग दुनिया बना रहा है। Technology के बढ़ते स्तर से लगता है आने वाला समय इंसानी सभ्यता को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है।
(Vision Pro) इसके फायदे तो बहुत हैं पर इसके नुकसान भी हैं। जैसे इसे पहनने से हमारे सर में दर्द और इसका ज्यादा use करने से हमारी आंखों को Problem हो सकती है।
यह Headset अगले साल Launch होगा और इसकी price $3499, Indian currency में 280000 के ऊपर होगा।
➡️ https://youtu.be/TX9qSaGXFyg

Thank you 👏 10K Followers Complete.Heartfelt ❤️ Thanks those who have liked and followed my page.
02/03/2023

Thank you 👏
10K Followers Complete.
Heartfelt ❤️ Thanks those who have liked and followed my page.

28/11/2022

Mirzapur.

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Science Fiction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category