Rising People news 24x7

Rising People news 24x7 RPN 24X7 is a news channel for showing latest and ground report which belongs to fact of the case . stay tune with us .

it shows the political news ,crime , buisness and sports our team try to aware the people of the nation about the online fraud .

04/06/2023

पेड़ पौधों से ऐसा लगाव की चार मंजिल इमारत को बगीचा बना दिया प्रयागराज में एलनगंज के एक व्यक्ति ने बगीचे के जुनून में चार मंजिल का बगीचा बना डाला आस पास के लोग पागल कहते हैं #

08/08/2022

ईश्वर शरण डिग्री कालेज के सामने 11000 वोल्टेज के तार में सार्ट शर्किट की वजह से कई दर्जन दुकाने जल गई जिसकी वजह से सलोरी , गोविंदपुर , गायत्री नगर ,नगर समेत आस पास के इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है

08/06/2022

यूपी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बाराबंकी जेल पहुंच कर खाया खाना। अधिकारियों को भी खिलाया।
रोटी से दाल नहीं खा पा रहे थे मंत्री, कैदियों ने कहा एक गिलास नींबू कभी नहीं मिला
40 किलो प्रतिदिन, 3 महीने में 36 कुंतल कीमत 2,50,300 का नींबू खरीदा गया, कैदियों को मिला एक भी नहीं, चार को किया निलंबित

06/06/2022

बहरिया ब्लाक के अन्तर्गत गांव में लगी पानी की टंकी बनी शो-पीस गांव के लोगो की नही ली जाती है सुध चुनाव आने पर राजनीतिक पार्टियां बड़े बड़े वादे करती हैं और जीतने के बाद पानी तक कि व्यवस्था नही करके देते

23/05/2022

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पत्रावली शनिवार को सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत से स्थानांतरित होकर जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में चली गई इस मामले में जिला जज की अदालत में 23 मई को सुनवाई होनी है साथ ही वादी पक्ष डीजीसी सिविल के आवेदन और अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी की आपत्ति पर भी सुनवाई होनी है इसमें मस्जिद के पास वजू खाने के पास बरामद मछलियों के संरक्षित और सुरक्षित रखने पर भी आदेश होना है जिला जज की अदालत में यह भी तय होना है कि इस मामले में विशेष उपासना स्थल विधेयक लागू होगा या नहीं अब सभी की निगाहें जिला जज की अदालत में होने वाली सुनवाई पर टिकी है गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले की कार्रवाई सिविल जज से वाराणसी के जिला जज को स्थानांतरण की थी इसके आदेश की सत्यापित कापी प्राप्त होने के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत से मुकदमा स्थानांतरित होकर जिला जज की अदालत में गया है

21/05/2022

सहारनपुर के नुकड़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद के मामले के चलते शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी वायरल टिप्पणी को लेकर लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया

20/05/2022

इटावा में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने अवैध बस स्टैंडों व दुकानों पर बुल्डोजर चला दिया ग्वालियर बस स्टैंड पर हुई बड़ी कार्यवाही जिसमे मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे बस स्टैंड को खत्मकर टीटी चौराहे पर स्थापित किया जा रहा है

20/05/2022

रामपुर
आजमखान के जेल से रिहा होने की खुशी में उनके समर्थक फूल लेकर खड़े रहे आजमखान के रामपुर पहुंचने पर किया किया स्वागत ।

20/05/2022

जौनपुर में सारिक नाम के लड़के ने लकड़ी की शादी तुड़वाने के लिए उसकी फर्जी फ़ोटो को फर्जी आई डी से वायरल कर दिया जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह उस लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है जिसके लिए उसने ऐसा किया

20/05/2022

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर से विधायक और सांसद भी रहे आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए सीतापुर जेल में बंद आजम खान का रिहाई आदेश देर रात जिला कारागार पहुंचा जिसके वजह से उन्हें शुक्रवार सुबह उन्हें रिहा किया गया आजम खान को लेने उनके दोनों बेटे अदीब व अब्दुल्ला और शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे हैं जेल के बाहर भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद

18/05/2022

प्रयागराज के कंपनी बाग में सतना से आई हुई प्रीति सिंह जी द्वारा आकर्षक कथक नृत्य का समारोह संपन्न हुआ । कथक नृत्य प्रीति सिंह के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति रही इलाहाबाद संग्रहालय महोत्सव में प्रीति सिंह जी को शाल एवं राधा कृष्ण अमरेला पेंटिंग भेंट स्वरूप दी गई

18/05/2022

राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी की ओर से धार्मिक न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपा ज्ञापन।

Address

Allahabad
211004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rising People news 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rising People news 24x7:

Share