Pankaj ambedakarvadi

Pankaj ambedakarvadi Social network,socialist

समझना मुश्किल है कि लोग इतनी चालाकियां क्यों करते हैं, साथ रहते हुए भी जलन की भावना रखते हैं। वे रिश्ता बनाए रखते हुए भी...
06/08/2025

समझना मुश्किल है कि लोग इतनी चालाकियां क्यों करते हैं, साथ रहते हुए भी जलन की भावना रखते हैं। वे रिश्ता बनाए रखते हुए भी दुश्मनी निभाते हैं और तारीफ करते हुए भी पीठ पीछे बुराई करते हैं। इंसान अब विश्वासघाती हो गया है। 🤔💔😢👎💯😠 नमो बुद्धाय🙏 🤝🌎💫🌟😊👍💕

कितना खतरनाक होता है ये मकड़ जाल ⁉️⁉️🙈
05/08/2025

कितना खतरनाक होता है ये मकड़ जाल ⁉️⁉️🙈




























भारत में कुल 797 जिले हैं. ये जिले 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. 752 जिले राज्यों में हैं और 4...
05/08/2025

भारत में कुल 797 जिले हैं. ये जिले 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं. 752 जिले राज्यों में हैं और 45 केंद्र शासित प्रदेशों में हैंl
61000÷797= 76.54
यानी हर जिला मे 76 कंपनी खुल गई है...
उत्तर प्रदेश मे 75×76 =5700
बिहार मे 38×76= 2888
पूरे देश में UP और बिहार रोजगार के लिए भटक रहे हैं
आखिर ये कंपनी खुल कहाँ रही हैं खाली पेपर पर या जमीन पर..
कृपया उत्तर प्रदेश और बिहार वाले बेरोजगार लोग बताएं

अत्यधिक तकलीफ के कारण, व्यक्ति के भीतर का मोह खत्म हो जाता है, और मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है, चाहे वह द...
05/08/2025

अत्यधिक तकलीफ के कारण, व्यक्ति के भीतर का मोह खत्म हो जाता है, और मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है, चाहे वह दौलत हो, रिश्ता हो, वस्तु हो या जिंदगी। 😊💔🌎🙏💫

झारखंड के पूर्व  #मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि वह काफी लंबे समय...
04/08/2025

झारखंड के पूर्व #मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि वह काफी लंबे समय से किडनी की समस्या से परेशान थे और पिछले एक महीने से अस्पताल में भी भर्ती थे। अस्पताल की ओर से पूर्व सीएम को सुबह 8:56 मिनट पर मृत घोषित किया। वहीं, अब राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

#झारखंड में शिबू सोरेन को #गुरुजी के नाम से जाना जाता था, जिन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री #शिबूसोरेन जी का निधन दुःखद। स्व॰ #शिबू सोरेन जी एक प्रख्यात राजनेता थे। वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे। झारखंड की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है। उनके निधन से न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं #सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति और शोक व्यक्त करता है 😭😭😭🙏🙏🙏

एक व्यक्ति ने कोयल से कहा - यदि तुम्हारा रंग काला न होता, तो तुम और भी सुंदर लगती। उसने सागर से भी कहा - यदि तुम्हारा पा...
04/08/2025

एक व्यक्ति ने कोयल से कहा - यदि तुम्हारा रंग काला न होता, तो तुम और भी सुंदर लगती। उसने सागर से भी कहा - यदि तुम्हारा पानी खारा न होता, तो तुम्हारा पानी पीने योग्य होता। तब दोनों ने एक साथ कहा - हे इंसान, यदि तुम दूसरों की कमियां निकालने की आदत छोड़ दो, तो तुम भी एक अच्छे इंसान बन सकते हो। 🌟💫🌎😊👍

एएनआई, नई दिल्ली। जेडीएस से निष्कासित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को फार्महाउस पर काम करने वाली हेल्पर के साथ बल...
03/08/2025

एएनआई, नई दिल्ली। जेडीएस से निष्कासित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को फार्महाउस पर काम करने वाली हेल्पर के साथ बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता है। उस पर रेप के 4 मामले दर्ज हैं। वहीं जब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से इस बारे में सवाल किया गया, उन्होंने बेहद नपा-तुला जवाब दिया।
शिवकुमार का नपा-तुला जवाब
शिवकुमार ने कहा, 'अगर हम प्रज्वल रेवन्ना की सजा पर बात करेंगे, तो यह राजनीतिक हो जाएगा। जेडीएस और भाजपा नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए। मेरी प्रतिक्रिया पूछने के बजाय जेडीएस और उनकी सहयोगी भाजपा के नेताओं से पूछा जाना चाहिए। वही बताएं कि क्या सही है और क्या गलत।'

शिवकुमार ने कहा कि जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा विंग के अध्यक्ष को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अशोक, नारायणस्वामी और सीटी रवि जैसे महत्वपूर्ण भाजपा नेता क्यों नहीं बोल रहे हैं?' अदालती कार्यवाही के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मैं अदालत में रेवन्ना के दिए बयान पर जवाब नहीं दूंगा
Jagaran news
100% true....❤️❤️
Ten unknown Facts About

1. The first film ever made was "Roundhay Garden Scene" in 1888, directed by French inventor Louis Le Prince.

2. The first Hollywood film was "The Squaw Man" in 1911, directed by Oscar Apfel and Cecil B. DeMille.

3. The first 3D film was "The Power of Love" in 1922, directed by Nat G. Deverich and Harry K. Fairall.

4. The first film with sound was "The Jazz Singer" in 1927, directed by Alan Crosland.

5. The longest film ever made was "Ambian" in 2016, directed by Anders Weberg, with a runtime of 720 hours.

6. The highest-grossing film of all time is "Avengers: Endgame" in 2019, directed by Anthony and Joe Russo.

7. The most Academy Awards won by a single film is 11, achieved by "Ben-Hur" in 1959, "Titanic" in 1997, and "The Lord of the Rings: The Return of the King" in 2003.

8. The first film to featur e a computer-generated image (CGI) was "Westworld" in 1973, directed by Michael Crichton.

9. The first film to use motion capture technology was "The Lord of the Rings: The Fellowship of the Ring" in 2001, directed by Peter Jackson.

10. The highest-paid actor of all time is Keanu Reeves, with a salary of $250 million for "The Matrix" trilogy.

゚ explore.org Ankit Roy BHIM ARMY ...

Satyam.Babu Satyam.Babu Satyam.Babu
Pooja Kumari Pooja official

जीवन में दुःख एक सत्य है, परंतु दुःख में डूबे रहने का विकल्प आपकी अपनी पसंद है। इच्छाओं को छोड़कर और मन को शांत रखकर आप ...
03/08/2025

जीवन में दुःख एक सत्य है, परंतु दुःख में डूबे रहने का विकल्प आपकी अपनी पसंद है। इच्छाओं को छोड़कर और मन को शांत रखकर आप जीवन की समस्याओं का सामना कर सकते हैं। समस्याएं इस बात का प्रमाण हैं कि अभी बहुत कुछ बदलना और सुधारना है। 🙏💫🌟😊👍


















Today

Challenge



















gechallenge











काल्पनिक कहानियों में लिखी अग्नि परीक्षा हो या भरी सभा में वस्त्रहरण या फिर वास्तविकता में स्तन टैक्स या यहां के एक धर्म...
02/08/2025

काल्पनिक कहानियों में लिखी अग्नि परीक्षा हो या भरी सभा में वस्त्रहरण या फिर वास्तविकता में स्तन टैक्स या यहां के एक धर्म के बनाएं गए रीतिरिवाज़ों की बेड़ियों ने इस देश की महिलाओं को सदियों से गुलाम बना कर रखा हैं और आज भी महिलाओं का ईश्वर और धर्म के नाम पर अपमान किया जाता हैं लेकिन महिलाएं उसे न जाने सम्मान क्यों समझती है???काल्पनिक ग्रंथों की गुलामी की जंजीर को तोड़ते हुए 🇳🇪🇳🇪💯🤔🤔
















Today

Challenge

















40



gechallenge



















हादसे बताते हैं कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं। हम कुछ भी साथ लेकर नहीं आते और न ही ले जा सकते हैं। इसके बावजूद इंसान धन-द...
02/08/2025

हादसे बताते हैं कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं। हम कुछ भी साथ लेकर नहीं आते और न ही ले जा सकते हैं। इसके बावजूद इंसान धन-दौलत कमाने में लगा रहता है। वह अपने लिए समय नहीं निकाल पाता। अचानक कुछ भी हो सकता है, इसलिए अपनों के साथ खुश रहना चाहिए। 🤩🎉😊👍💕
















Today

Challenge

















40



gechallenge



















" #समोसा कहीं  #बड़ा, कहीं  #छोटा" इतने अलग रेट क्यों ? कीमत और क्वालिटी को लेकर बने कानून-  #रवि किशनपूरे देश मे बिहार ...
01/08/2025

" #समोसा कहीं #बड़ा, कहीं #छोटा" इतने अलग रेट क्यों ? कीमत और क्वालिटी को लेकर बने कानून- #रवि किशन
पूरे देश मे बिहार के लोग दर बदर रोजगार के लिए भटक रहें हैं मजबूरी में सबसे कम वेतन करने को मजबूर हैं.....
नेता जी कभी इन पर भी चर्चा कर लिया करें...
#बिहार

बेंगलुरु: कर्नाटक की हासन सीट से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद  #प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मा...
01/08/2025

बेंगलुरु: कर्नाटक की हासन सीट से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद #प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में उनके पूर्व कार चालक और बीजेपी नेता जी देवराजे गौड़ा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। वीडियो वायरल होने से क्षेत्रीय दल का भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व #प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व #मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित सेक्स स्कैंडल में संलिप्तता के लिए #प्रज्वलरेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए
कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल की ओर से कई महिलाओं के कथित #यौन #उत्पीड़न की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीके सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए हैं। पुलिस ने हाल में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया था। यह मामला उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर आधारित 🙉🐵🙈🫵

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj ambedakarvadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pankaj ambedakarvadi:

Share

Category