07/11/2023
🙏 #विनम्र_निवेदन 🙏
मदद फाउंडेशन... चलो खुशियां बांटे
जैसा कि आप सभी को पता है आप सभी की अपनी सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन Madad Foundation सर्दियों के मौसम में गरीब, असहाय, शोषित, वंचित, संसाधन विहीन एवम जरूरतमंद परिवारों के बीच प्रत्येक रविवार स्वेटर, जैकेट, कपड़े, जूते, चप्पल, कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, खिलौने इत्यादि का वितरण करती है। आप सभी से अनुरोध है कि यदि आपके पास कुछ पुराने कपड़े, स्वेटर, जूते चप्पल इत्यादि हों (आपके या आपके बच्चों, पत्नी, पिता, भाई आदि के) जिनका उपयोग आप न करते हों तो उन कपड़ों या सामग्रियों को आप हमे दे सकते हैं। आपके द्वारा दिए गए कपड़ो को ठंड से बचने के लिए हम जरुरत मंद परिवारों तक पहुंचाएंगे। आप मुझे मेरे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। मो- 9795745555
आपके द्वारा की गई इस छोटी सी मदद से किसी जरूरतमंद परिवार के चेहरे पर खुशी आ सकती है। आप चाहेंगे तो मैं आपके घर से भी कपड़े कलेक्ट कर सकता हूं।
निवेदन है कृपया लाइक और कमेंट ना करें यदि कुछ कर सकते हैं तो इस कार्य में मेरी मदद करें और इस पोस्ट को अपने वॉट्सएप एवम अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर शेयर करें जिससे कुछ गरीब, जरूरत मंद परिवारों की मदद हो सके।
#नोट: यह मैसेज सिर्फ और सिर्फ प्रयागराज शहरीय क्षेत्र, नैनी, झुंसी, फाफामऊ और झलवा इत्यादि जगहों के लिए है।
मंगला तिवारी
मदद फाउंडेशन... चलो खुशियां बांटे
ाऊंडेशन ाउंडेशन #मंगला_तिवारी #हेल्प