Prayagraj Live

Prayagraj Live Prayagraj Lives Is Platform Where you get Updated NEWS/Vedios & It Is Advertising PlatForm ...

मालिक पैदा नहीं हुआ तो क्या, बन तो सकते हैं,माफिया अतीक अहमद और चांद बाबा पर आधारित बनी फिल्म मालिक  का ट्रेलर रिलीज,माल...
04/06/2025

मालिक पैदा नहीं हुआ तो क्या, बन तो सकते हैं,माफिया अतीक अहमद और चांद बाबा पर आधारित बनी फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज,

मालिक पैदा नहीं हुआ तो क्या, बन तो सकते हैं,प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और चांद बाबा पर आधारित बनी फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

‘मालिक’ के ट्रेलर में राजकुमार राव हाथ में बंदूक लिए तड़ातड़ गोलियां चलाते हुए नजर आ रहे है फिल्म मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी किया है,मालिक का धमाकेदार ट्रेलर 1988 में प्रयागराज में स्थापित एक गैंगस्टर अतीक अहमद की कहानी पर आधारित है जो आपराधिक अंडरवर्ल्ड के रैंकों के माध्यम से आगे बढ़ता है और अपना वर्चस्व स्थापित करता है।

इस फिल्म में अपने प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उनके दुश्मन चांद बाबा के वर्चस्व को दर्शाया गया है ,इस पोस्टर के ऊपर टैगलाइन है- ”मालिक’ पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं,’फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी,राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज इस फिल्म के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा।

04/06/2025

*शाम 4:50बजे की बड़ी खबरें...................*

➡दिल्ली - 26/11 के मुंबई आतंकी हमले का मामला, आरोपी तहव्वुर राणा की अर्जी पर सुनवाई टली, पटियाला हाउस कोर्ट में 9 जून तक टली सुनवाई, राणा ने परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति मांगी

➡लखनऊ - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, केशव मौर्य ने राहुल गांधी को बनावटी नेता कहा, पीएम मोदी के सामने राहुल गांधी त्रस्त, पस्त, PM की लोकप्रियता के सामने राहुल पस्त- केशव, राहुल गांधी मानसिक कुंठा से ग्रस्त हैं- केशव, उनका दुख, भारत ने पाक को हौंका क्यों?- केशव, उधर पाक पस्त होता है, इधर कांग्रेस भी- केशव

➡लखनऊ - ललितपुर जिला जेल में VVIP ट्रीटमेंट का मामला, पूर्व सांसद रिजवान जहीर को दिया VVIP ट्रीटमेंट , अतिरिक्त हेड जेल वार्डर वीरेन्द्र शाह निलंबित, राजेन्द्र प्रसाद, जेल वार्डर रजनेश यादव निलंबित, उप कारापाल जय नारायण भारती पहले से निलंबित, कारापाल जीवन सिंह पर विभागीय कार्यवाही होगी, अधीक्षक मुकेश कुमार पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति, DIG जेल कानपुर रेंज ने मुख्यालय को दी थी रिपोर्ट

➡लखनऊ - हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास मिला किशोर का शव, मिक्की माउस झूले में 12 वर्षीय किशोर का शव, मृतक के पेट में खरोंच के निशान मिले, कलमुद्दीन नाम का किशोर पानी की बोतल बेचता था, झूले में फंसकर किशोर की मौत की आशंका, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की घटना

➡लखनऊ - वित्त आयोग की बैठक खत्म, सीएम योगी बैठक में रहे मौजूद, आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का बयान, हर 5 वर्ष में नया वित्त आयोग बनता है- अरविंद, ‘आयोग वित्तीय आवश्यकताओं की सिफारिश करता’ , यूपी सरकार ने बजट को बढ़ाने की मांग की, केंद्र-राज्य के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे पर चर्चा, सरकार ने यूपी की परफॉर्मेंस, जरूरतों को रखा, बैठक में यूपी के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा हुई

➡लखनऊ - वित्त आयोग की बैठक खत्म, सीएम योगी बैठक में रहे मौजूद, आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया का बयान, हर 5 वर्ष में नया वित्त आयोग बनता है- अरविंद, ‘आयोग वित्तीय आवश्यकताओं की सिफारिश करता’ , यूपी सरकार ने बजट को बढ़ाने की मांग की, केंद्र-राज्य के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे पर चर्चा, सरकार ने यूपी की परफॉर्मेंस, जरूरतों को रखा, बैठक में यूपी के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा हुई, ‘आयोग राज्यवार वित्तीय जरूरतों की सिफारिश करता है’, राज्यों की जरूरतों की भी समीक्षा होती है- अरविंद, हम राष्ट्रपति को राज्यांश की रिपोर्ट देते हैं- अरविंद, यूपी के खुद के टैक्स कलेक्शन बहुत अच्छे हैं- अरविंद

➡लखनऊ - फुटपाथ पर रहने वालों के लिए राहत अभियान, बेघर लोगों के लिए जिला प्रशासन का अभियान, लोगों को चिन्हित कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया, दर्जनों लोगों को फुटपाथ से हटाकर भेजा गया, अस्थायी आश्रय, भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, हुसैनाबाद क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान संचालित, ACM-2, ठाकुरगंज पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही

➡लखनऊ - जान जोखिम में डालकर बनाओगे रील तो होगी जेल, पहले बनाई रील फिर मांगी पुलिस से माफी, थाना गोमती नगर विस्तार में युवक को रील बनाई थी, जी 20 रोड पर रील का वीडियो हुआ था वायरल, गोमती नगर विस्तार पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

➡रायबरेली - पुलिस ने भैंस चोर गैंग का किया भंडाफोड़, 7 अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली , अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की भैंस बरामद, एक पिकअप, एक कार, अवैध तमंचे बरामद, स्लॉटर हाउस में बेची जाती थी चोरी की भैंसे, एसओजी, लालगंज, गुरबख्शगंज पुलिस का एक्शन

➡अयोध्या - एलन मस्क के पिता एरोल मस्क पहुंचे अयोध्या, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट पर संतों ने किया जोरदार स्वागत

➡अयोध्या - राम नाम के प्रसाद के नाम पर फ्राड, अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी कराई गई, 3 करोड़ 85 लाख रूपये की आनलाइन ठगी, पीड़ितों के खातें में 2 करोड़ 15 लाख वापस, शेष धनराशि भी खातों में वापस कराई जाएगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने दी जानकारी

➡हमीरपुर - नेशनल हाईवे-34 पर ट्रक बना आग का गोला, आग की लपटे देख लोग जान बचाकर भागे , ट्रक चालक ट्रक के टायर में हवा भरवा रहा था, ट्रक में शॉर्ट शर्किट के चलते लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर किया काबू, मौदहा कोतवाली इलाके का मामला

➡औरैया - शिवानी कुमारी से पड़ोसी की कहासुनी, पड़ोसी से कहासुनी का वीडियो वायरल, शिवानी कुमारी के 6.9 मिलियन है फॉलोअर्स, यूट्यूब पर लगभग 6.9 मिलियन है फॉलोअर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है शिवानी कुमारी , सहायल थाना क्षेत्र के अरियारी गांव का वीडियो

➡रायबरेली - ग्राम प्रधान के घर पर तोड़फोड़ से हड़कंप, अज्ञात लोगों पर पत्थरबाजी का आरोप, तोड़फोड़ से गांव में मची अफरा-तफरी, ग्राम प्रधान दीपू सिंह के घर पर तोड़फोड़, ग्राम प्रधान ने थाने में दिया शिकायती पत्र, गदागंज थाना क्षेत्र के बांसी परान का मामला

➡श्रावस्ती - मानक की अनदेखी कर बनाई जा रही सड़कें, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही नवनिर्मित सड़कें, चौगोई से लाल केन्दुआ मार्ग पर बन रही सड़क, मिट्टी पर ही डाला जा रहा तारकोल, सफाई नहीं

➡मऊ - माफिया रमेश सिंह काका पर इनाम घोषित, रमेश सिंह पर 25000 रुपये का इनाम घोषित , हिस्ट्रीशीटर टॉप 10 अपराधी है रमेश सिंह , आईआर गैंग का सदस्य भी है रमेश सिंह , फर्ज़ी सिम मामले में हो चुकी है कार्रवाई, मामले की जानकारी सीओ ने दी

➡मऊ - 31 चोरी की वारदातों में शामिल चोर अरेस्ट, मऊ, गाजीपुर समेत कई जिलों में दर्ज हैं केस, टहलती महिला की चेन छीनकर हुआ था फरार, पीली सफेद धातु, फोन, तमंचा, बाइक बरामद, चेन चोरी करके फोन और बाइक भी खरीदी, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला

➡सिद्धार्थनगर - सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई, दो फर्मों को किया दो साल के लिए डिबार, PWD के मुख्य अभियंता ने किया डिबार, ठेकेदार महेश चंद्र गुप्ता पर कार्रवाई, ठेकेदार संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी पर कार्रवाई, प्रदेश में अब 2 वर्षों तक नहीं डाल सकेंगे टेंडर , PWD विभाग में 2 वर्षों तक नहीं डाल सकेंगे टेंडर, निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई, मुख्य अभियंता बस्ती ने दिए कार्रवाई के निर्देश

➡मुजफ्फरनगर - आग लगने से मचा हड़कंप, लकड़ी के गोदाम में लगी आग , शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, आग से मालिक का लाखों का नुकसान, सिटी कोतवाली के रुड़की रोड का मामला

➡लखीमपुर - कैमटा बनवारी गांव में पक्की दीवार गिरी, दीवार गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत, खेलते समय बच्ची की दर्दनाक मौत, मैगलगंज थाना क्षेत्र की घटना

➡अलीगढ़ - कर्मचारी को नगर निगम की टीम ने निकाला, अवैध रूप से रह रहे कर्मचारी को निकाला बाहर, अवैध रूप से सरकारी क्वार्टर में रह रहा था कर्मचारी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस बल के साथ कराया खाली, कई बार नोटिस के बाद भी खाली नहीं कर रहा था , थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सीएमओ कंपाउंड का मामला

➡अलीगढ़ - रिंकू सिंह,प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का मामला, रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने जताई खुशी, "प्रिया सरोज सपा सांसद मेरी भाभी"- नेहा सिंह, रिंकू भैंया 8 जून को करेंगे सगाई - नेहा सिंह, रिंकू सिंह की लखनऊ में 8 जून को होनी है सगाई

➡फतेहपुर - पति की हत्या में मां-बेटे को आजीवन कारावास, मां-बेटे पर 50-50 हजार का लगाया जुर्माना, पत्नी के अवैध संबंध पर पति करता था एतराज, विवाद के बाद पत्नी ने बेटे के साथ की थी हत्या, 2022 में बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा में हत्या, फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर-2 ने सुनाई दोनों को सजा, बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव का मामला

➡महोबा - डग्गामार वाहनों पर एआरटीओ की कार्रवाई, 2 बसों सहित 5 डग्गामार वाहन किये सीज, डीएम के निर्देश के बाद चलाया अभियान, शहर कोतवाली क्षेत्र में चलाया गया अभियान

➡संभल - BJP के पूर्व MLA अजीत कुमार ने शिकायत की, अजीत कुमार उर्फ़ राजू यादव ने की शिकायत , डीपीआरओ उपेंद्र कुमार के भ्रष्टाचार की शिकायत की , मुख्यमंत्री के कार्यालय में डीपीआरओ की शिकायत की , शिकायती पत्र का सीएम कार्यालय से लिया गया संज्ञान, 3 अधिकारियों की समिति गठित कर दी गई, समिति गठित कर जांच कर मांगी गईं रिपोर्ट, एक दर्जन से अधिक शिकायतकर्ता भी मौजूद, मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट का मामला

➡नोएडा - साइबर अपराध में फंसे लोगों के लिए CP की पहल, ग़रीब,अशिक्षित लोगों के लिए CP लक्ष्मी सिंह की पहल, साइबर ठगी के शिकार लोगों को पैसे वापस दिलाने पर जोर, पैसे को वापस दिलाने के लिए 27 वकीलों का पैनल तैयार , 15000 से कम रकम की ठगी के केस में पैसा वापस कराएगा, 734 केस मे वकीलों का पैनल पैसा वापस कराएगा, बैंकों में अभी तक ऐसे फ्रॉड के 1.39 करोड़ फ्रीज है

➡मेरठ - किराना व्यापारी का खेत में शव मिला, शराब पार्टी के दौरान की गई हत्या, शव के पास मिली बीयर की बोतले, चेहरे और गले पर चोटों के निशान, पैसों के लेनदेन में हत्या की आशंका, ब्याज पर पैसे देने का काम करता था , कई लोगों को ब्याज पर दे रखे थे पैसे, रोडवेज से सेवानिवृत्त था मृतक मूलचंद त्यागी, गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा गांव में मिला शव

➡दिल्ली - कपड़ा व्यापारी से 35 लाख की लूट का मामला, बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 35 लाख रुपए लूटे थे, वारदात में शामिल 4 बदमाशों की गिरफ्तारी, कब्जे से 33.90 लाख रुपए पुलिस ने बरामद की, लाहौरी गेट इलाके में कपड़ा व्यापारी से हुई थी लूट

➡देहरादून - धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, धामी कैबिनेट से 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, देहरादून में पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां कंवर्ट होंगी, CNG वाहनों को EV में कंवर्ट किया जाएगा, कॉमर्शियल गाड़ियों के कंवर्ट होने पर पैसा मिलेगा, लाभार्थी के खाते में पैसा भेजेगी धामी सरकार, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए MV टैक्स माफ, केवल निजी वाहनों के लिए ये नियम होगा लागू , उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 नए पद, उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में 12 नए पदों को मंजूरी, नई पेंशन स्कीम में भी ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा

*पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा आज दिनांक- 04.06.2025 को सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइंस के साथ पुलिस कार्...
04/06/2025

*पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा आज दिनांक- 04.06.2025 को सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइंस के साथ पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर फरियादियों की शिकायतें सुनी गयीं तथा उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*

सीतापुर:कारागार परिसर में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान.बेटे की हत्या के बाद जेल गया था वृद्ध पिता.शराब की लत से अजीज जाकर...
04/06/2025

सीतापुर:कारागार परिसर में वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान.

बेटे की हत्या के बाद जेल गया था वृद्ध पिता.

शराब की लत से अजीज जाकर बेटे को उतारा था मौत के घाट.

कारागार परिसर में सुसाइड के बाद हड़कंप.

मामले की जांच पड़ताल शुरू.

04/06/2025

हाल ही में, मोहाली से एक और यूट्यूबर को पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) द्वारा की गई कार्रवाई का हिस्सा है। यह गिरफ्तारी 2022 में मोहाली फेज 1 से एक अन्य ISI जासूस की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जहां आरोपी पर संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप था।

04/06/2025

मध्य प्रदेश में शादी से लौट रही कार पर पलटा ट्रक, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल-

शादी से लौट रही कार पर सीमेंट से लदा ट्रक पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार अल सुबह तीन से चार बजे के करीब हुआ है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मेघनगर इलाके में एक मारुती सुजुकी ईको कार में एक ही परिवार के नौ लोग सवार थे, जो कि शादी से लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्राला (ट्रक) जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक वैन के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में वैन चकनाचूर हो गई। हादसे में वैन सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां के एक को गंभीर हालत में गुजराज के दाहोद ले जाया गया है। वैन सवार सभी लोग मेघनगर के निवासी हैं, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में छह महिलाए और तीन पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान मुकेश खपेड़ (40) अकली परमार (35), विनोद खपेड़ (16), कुमारी पायल (12), मडीबाई बामनिया (38), विजय (14), कुमारी कान्ता (14), रागनी बामनिया (09), शवलीबाई खपेड़ (35) के रूप में हुई हैl

Height 6'2" Color fairName Devendra Singh If found plz contact to Pankaj Kumar 7011244783         Praveen Agrawal
11/03/2025

Height 6'2"
Color fair
Name Devendra Singh
If found plz contact to
Pankaj Kumar 7011244783 Praveen Agrawal

Address

Allahabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagraj Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share