25/02/2024
सफर के दौरान हमारे मोबाइल की बैटरी जल्दी क्यों खत्म हो जाती है ?
सफर के दौरान हमारे मोबाइल की बैटरी जल्दी क्यों खत्म हो जाती है क्योंकि जब आप लंबा सफर तय कर रहे होते है उस वक़्त नेटवर्क और डाटा प्रोवाइडर की वजह से हमारा मोबाइल बार बार नेटवर्क बदलता रहता है और पास के किसी नेटवर्क को सर्च कर लेता है लेकिन जैसे ही हम आगे जाते है फिर से हम दूसरे नेटवर्क में आ जाते है बार बार नेटवर्क बदलने की वजह से ही हमारे मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है.?
Like | Share | Subscribe 🔔
Thanks For Watching